गगल। हिमाचल के कांगड़ा जिला से लापता (Missing) विवाहिता परमजीत लखनऊ से बरामद कर ली गई है। महिला लखनऊ (Lucknow) में एक आश्रम में रह रही थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर महिला को खोज निकाला। बता दें कि पुलिस थाना गगल के तहत 10 फरवरी को इच्छी गांव से महिला परमजीत अचानक लापता हो गई थी। गगल पुलिस थाना के प्रभारी पुष्पराज ने बताया की स्वजनों ने 11 फरवरी को गगल पुलिस (Gaggal Police) थाने में विवाहिता की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे ढूंढ निकाला। यह भी पढ़ें: हिमाचलः रानीताल के पास पुल के नीचे मिला कांगड़ा निवासी का शव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 मार्च को गगल से लखनऊ के लिए टीम रवाना की। 27 मार्च को लखनऊ से लाकर महिला को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। महिला के पति विनय कुमार और ससुर ने बताया कि हमें बहुत खुशी है कि पुलिस ने गहनता से छानबीन करके व लोकेशन के माध्यम से ढूंढा। पुलिस ने बताया के महिला की कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। यह भी पढ़ें: हिमाचलः खाई में गिरा टैक्टर, निजी कंपनी के दो इंजीनि...