Skip to main content

Posts

हिमाचल: कांगड़ा से लापता विवाहिता डेढ़ माह बाद लखनऊ में मिली, जाने कैसे पहुंची वहां

गगल। हिमाचल के कांगड़ा जिला से लापता (Missing) विवाहिता परमजीत लखनऊ से बरामद कर ली गई है। महिला लखनऊ (Lucknow) में एक आश्रम में रह रही थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर महिला को खोज निकाला। बता दें कि पुलिस थाना गगल के तहत 10 फरवरी को इच्छी गांव से महिला परमजीत अचानक लापता हो गई थी। गगल पुलिस थाना के प्रभारी पुष्पराज ने बताया की स्‍वजनों ने 11 फरवरी को गगल पुलिस (Gaggal Police) थाने में विवाहिता की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे ढूंढ निकाला। यह भी पढ़ें: हिमाचलः रानीताल के पास पुल के नीचे मिला कांगड़ा निवासी का शव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 मार्च को गगल से लखनऊ के लिए टीम रवाना की। 27 मार्च को लखनऊ से लाकर महिला को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। महिला के पति विनय कुमार और ससुर ने बताया कि हमें बहुत खुशी है कि पुलिस ने गहनता से छानबीन करके व लोकेशन के माध्यम से ढूंढा। पुलिस ने बताया के महिला की कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। यह भी पढ़ें:  हिमाचलः खाई में गिरा टैक्टर, निजी कंपनी के दो इंजीनियरों

हिमाचलः खाई में गिरा ट्रैक्टर, निजी कंपनी के दो इंजीनियरों की गई जान

नाहन। पहाड़ी राज्य हिमाचल में हादसों का दौर जारी है। जिला सिरमौर में पांवटा- शिलाई एनएच 707 पर एक ट्रैक्टर गहरी खाई में लुढ़क गया। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक घायल है। हादसा जामली-मीनस सड़क मार्ग पर जलऊ मंदिर के समीप देर रात हुआ है। यह भी पढ़ें- हिमाचलः रानीताल के पास पुल के नीचे मिला कांगड़ा निवासी का शव रविवार देर शाम पांवटा- शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग 707 में पैकेज चार के ट्रैक्टर में सवार हो कर निजी कंपनी के दो इंजीनियर जामली से मीनस की तरफ़ जा रहे थे। जलऊ मंदिर के समीप गहरी खाई में लुढ़क गया। स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा मौक़े पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य चलाया गया।  ट्रैक्टर में सवार एक युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई थी, जबकि 2 युवकों को शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के दौरान दूसरे युवक की भी मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद आगामी इलाज के लिए हायर सेंटर रेफ़र किया गया। मृतकों की पहचान मोनु( 26) पुत्र रामकिशन निवासी रघोपट्टी पडरी, डाकघर कोईराना टोला, तहसील चौरी चोरा रसूलपुर, गोरखपुर उत्तर-प्रदेश और गौरव कुमार( 25) पुत्र

हिमाचलः रानीताल के पास पुल के नीचे मिला कांगड़ा निवासी का शव

कांगड़ा। शिमला – मटौर नेशनल हाईवे-88 ( Shimla-Matour National Highway-88) पर रानीताल के निकट एक शव ( Deadbody) बरामद हुई है। लोगों ने सोमवार सुबह जब शव को देखा तो पुलिस ( Police)को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन की जा रही है। यह भी पढ़ें- हिमाचलः कार के बचाते डंगे से टकराई एचआरटीसी बस, खाई में गिरा दूध से भरा केंटर जानकारी के अनुसार कांगड़ा के तहत रानीताल के नजदीक रसूह चौक के पास सोमवार सुबह पुल के नीचे लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राजीव वर्मा (48) पुत्र अजीत वर्मा के रूप में हुई है। राजीव वर्मा कांगड़ा का रहने वाला था और बिजली के समान की दुकान करता था। पुलिस के मुताबिक अभी मामले की जांच की जा रही है। छानबीन के बाद पता चल पाएगा कि व्यक्ति ने आत्महत्या की है या फिर हत्या करके शव यहां फेंका गया है। हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page The post हिमाचलः रानीताल के पास पुल के नीचे मिला कांगड़ा निवासी का शव appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi htt

हिमाचलः कार के बचाते डंगे से टकराई एचआरटीसी बस, खाई में गिरा दूध से भरा केंटर

हिमाचल की सड़कों पर हादसे थम नहीं रहे है। चंबा में कार के खाई में गिरने के बाद सोलन जिला से भी हादसे की खबर है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। सोलन जिले में कुमारहट्टी-बड़ोग-सोलन सड़क पर कार एक दूध से भरा कैंटर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं जबकि एचआरटीसी की बस को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस थाना प्रभारी धर्मपुर राकेश राय ने ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है। यह भी पढ़ें- हिमाचल में हादसाः चंबा-जोत मार्ग पर खाई में गिरी कार, तीन की गई जान नालागढ़ डिपो की बस कुमारहट्टी से सोलन की ओर जा रही थी। जब यह बस बड़ोग से थोड़ा आगे मोड़ पर पहुंची तो पीछे से आ रही एक मारुति कार ने बस को ओवरटेक किया। इसी बीच सामने से मोड़ पर दूध से भरा कैंटर आ गया। चालक ने कार बचाव किया तो बस डंगे से टकरा गई, वहीं, सामने से आ रहा दूध से भरा कैंटर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे लुढ़क गया। हादसे में तीन लोगों को चोटें आई हैं। एम्बुलेंस की सहायता से तीन घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। बस में भी करीब 30 से

हिमाचल में हादसाः चंबा-जोत मार्ग पर खाई में गिरी कार, तीन की गई जान

हिमाचल में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है । प्रदेश के चंबा जिला में जोत मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की जान चली गई। चंबा की पल्यूर पंचायत के रहने वाले ये लोग कांगड़ा से चंबा आ रहे थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को चंबा अस्‍पताल पहुंचाया है। हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें- हिमाचल के एक उद्योग में हादसा, रोलिंग मशीन की चपेट में आया मजूदर; गई जान जानकारी के अनुसार कांगड़ा से पांच लोग आल्‍टो कार (एचपी 73-5865) में सवार हो कर चंबा के प्लयूर जा रहे थे। इसी बीच चंबा -जोत मार्ग पर सुबह छह बजे चंबा से करीब 4 किलोमीटर दूर बटालवा मंदिर के पास मोड़ पर उनकी कार खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हुई है जबकि दो घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही चंबा थाना प्रभारी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान लाल हुसैन( 30) पुत्र नूर माही गांव डाडू डाकघर प्लयूर ,चंबा, मुहम्मद रशीद( 30) पुत्र हसन दीन गांव माशवाड़ी, प्लयूर व फतेह मोहम्मद ( 52) पुत्र कुतुबुद्दीन गांव नैहपुर

सीएम जयराम का PSO अब महिला के निशाने पर, मारपीट के लगे आरोप-मामला दर्ज

मंडी। कुल्लू में हुए थप्पड़ कांड के दौरान चर्चा में आए सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) के पीएसओ बलवंत कुमार एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार भी मामला मारपीट से जुड़ा है। पीएसओ बलवंत कुमार ( PSO Balwant Kumar) पर एक महिला ने मारपीट के आरोप लगाए हैं। जिस बारे में शनिवार को मामला भी दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना औट के तहत बालीचौकी निवासी कुशला देवी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 25 मार्च को 12:30 बजे जब वह अपनी जमीन पर काम कर रही थी। इस दौरान बलवंत कुमार महिला की जमीन पर जेसीबी एलएनटी चलाने लगा। जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो वह महिला के साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगा। यहीं नहीं बलवंत कुमार ने महिला का रास्ता रोका और हाथ व लात से महिला के साथ मारपीट करने लगा। महिला ने बताया कि जब उसका बेटा राजेंद्र कुमार बचाने के लिए आया तो बलवंत ने उसके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। यह भी पढ़ें: हिमाचल: फैक्ट्री प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच हंगामा, मारपीट के साथ चले पत्थर; दो घायल महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर पीएसओ बलवंत कुमार पर कानूनी कार्रवाई क

जयराम सरकार की बढ़ेंगी मुशिकलें, 12 हजार एचआरटीसी कर्मी सड़कों पर उतरने को तैयार

शिमला। हिमाचल में जयराम सरकार (Jai Ram Govt) की मुशिकलें बढ़ने वाली हैं। एचआरटीसी (HRTC) के 12 हजार कर्मचारी सड़कों पर उतरने की तैयारी कर चुके हैं। यह कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में इसको लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल (बीओडी) में कर्मचारियों की सुनवाई ना होने से संयुक्त समन्वय समिति के नेता भड़क गए हैं। निगम प्रबंधन से कर्मचारी संशोधित वेतनमान और भत्ते मांग रहे हैं। अनुबंध में चालक-परिचालकों को दो साल में रेगुलर करने का मामला भी गरमा गया है। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम कर्मचारी संघों की संयुक्त समन्वय समिति ने साफ शब्दों में एलान कर दिया है कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में समिति के नेताओं की अहम बैठक बुलाकर भावी रणनीति बनाकर निगम प्रबंधन पर दबाव बनाया जाएगा। यह भी पढ़ें: जयराम ठाकुर बोले, सरकार ने जबरदस्ती किसी को जेल में नहीं डाला, कानून तोड़ने पर हुई कार्रवाई एचआरटीसी के कर्मचारियों का कहना है कि संशोधन वेतनमान और भत्ते देने का मामला निगम प्रबंधन से उठाया गया था, लेकिन बीओडी (BOD) में इस