Skip to main content

Posts

52 वर्षों के बाद हिमाचल को मिली दूसरी यूनिवर्सिटी, सीएम ने किया उदघाटन

वी कुमार/ मंडी। हिमाचल प्रदेश के गठन के 52 वर्षों के बाद आज प्रदेश को दूसरी यूनिवर्सिटी( Second University) की सौगात मिली है। सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur) ने आज मंडी में प्रदेश की दूसरी यूनिवर्सिटी का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस यूनिवर्सिटी को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ( Sardar Patel University) के नाम से जाना जाएगा और पांच जिलों के 140 कालेज इसके अधीन होंगे। इनमें मंडी, कुल्लू, लाहुल स्पीति, चंबा और कांगड़ा जिला के सभी सरकारी और नीजि कालेज शामिल हैं। यह भी पढ़ें- मुश्किल में सियासी परिवार, एक के बाद एक पर वार, सिलसिलेवार पढ़े पूरे का पूरा हाल सीएम जयराम ठाकुर ने यूनिवर्सिटी के विधिवत शुभारंभ पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मंडी जिला के लिए बड़ी सौगात है। पहले मंडी में क्लस्टर यूनिवर्सिटी ( Cluster University) चल रही थी, लेकिन अब सरकार ने इसे एक संपूर्ण यूनिवर्सिटी के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया है। मंडी का वल्लभ कालेज शिमला यूनिवर्सिटी के बाद दूसरा ऐसा संस्थान है जहां पर बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है। आज भी यहां 6700 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने

हिमाचल में 4 एचपीएस अधिकारी किए इधर- उधर, एएसपी मंडी को जंगलबेरी भेजा

शिमला।  हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज चार एचपीपीएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। इन में एएसपी मंडी राजेश कुमार को एएसपी चौथी आईआरबीएन जंगलबेरी हमीरपुर तैनात किया गया है। डीएसपी आईआरबीएन जंगलबेरी मनोज कुमार को एसडीपीओ जवाली कांगड़ा, एसडीपीओ जवाली सिद्धार्थ शर्मा को डीएसपी एचपीएपी जुन्गा शिमला और डीएसपी पहली आईआरबीएन बनगढ़ ऊना देव राज को डीएसपी मुख्यालय मंडी तैनात किया गया है। हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page The post हिमाचल में 4 एचपीएस अधिकारी किए इधर- उधर, एएसपी मंडी को जंगलबेरी भेजा appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/DUirQxl via IFTTT

शिमला में टूरिस्ट गाइडों व होटल मैनेजर के बीच मारपीट, तीन लोग घायल

शिमला। राजधानी शिमला के पुराना बस स्टैंड में टूरिस्ट गाइडों और मैनेजर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। ये मारपीट एक निजी होटल में हुई और 3 लोगों को चोटे भी आई है। इस संबंध दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने क्रॉस मामले दर्ज किए हैं और आगे की जांच जारी है। यह भी पढ़ें- Big Breaking: औट टनल में एक्सयूवी ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला के शिलाई के गांव बगनाल निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोमवार रात को होटल में सोने के लिए जा रहा था। उसी दौरान उसे लड़ाई की आवाज सुनाई दी। जब उसने जाकर देखा तो हरीश और होटल मैनेजर मेहर चंद आपस में लड़ रहे थे। जब उसने बीच बचाव करने की कोशिश की तो मेहर चंद ने कांच की बोतल से उस पर वार कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, रामपुर निवासी होटल मैनेजर मेहर चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार देर रात को टूरिस्ट गाइड का काम करने वाले प्रदीप व हरीश आए और उससे पैसों की डिमांड करने लगे। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों

नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों से अनुभव व योग्यता पूछी जाती है पर विधायक से नहीं

पणजी। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने का कहना है कि कोई भी विधायकों से यह नहीं पूछता कि क्या वे विधानसभा में पालन की जाने वाली प्रक्रियाओं और आचरण में प्रशिक्षित हैं, हालांकि नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों से हमेशा उनके अनुभव और योग्यता के बारे में पूछा जाता है। अर्लेकर ने गोवा विधानमंडल सचिवालय द्वारा आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोलते हुए विधायकों को प्रशिक्षण देने पर जोर दिया। गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अर्लेकर ने कहा, “जब भी हम किसी भी काम के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करते हैं, तो हम हमेशा उनसे उनके अनुभव और योग्यता के बारे में पूछते हैं, हालांकि, कोई भी विधायक से यह नहीं पूछता है कि क्या उनके पास विधानसभा में पालन की जाने वाली प्रक्रियाओं और आचरण में आवश्यक प्रशिक्षण है। विधायकों को भी प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है।” यह भी पढ़ें- सरकार की नीतियों पर बोले, निजी टिप्पणी पसंद नहीं राज्यपाल अर्लेकर ने कहा कि एक विधायक का असली काम कानून बनाना और अच्छे कानून बनाना है और इसलिए, उन्हें विधानसभा में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं का अध्ययन करने की जरूरत है

Big Breaking: औट टनल में एक्सयूवी ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

वी कुमार/ मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे ( Chandigarh-Manali National Highway) पर मंडी जिला के औट में बनी टनल में आज सुबह एक एक्सयूवी ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत ( Death) हो गई। मरने वालों में एक व्यक्ति निहरी और दूसरा बिलासपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के सात लोग एक्सयूवी ( XUV) में सवार होकर यहां घूमने के लिए आए हुए थे। टनल के अंदर इन्होंने बाइक को टक्कर मार दी। ये भी पढ़ेः  हिमाचल में कोरोना के आज 93 नए मामले, सबसे ज्यादा कांगड़ा में हादसे के बाद एक्सयूवी सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। औट थाना पुलिस ( Aut Thana Police) को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से मंडी सदर थाने को इसकी सूचना दी और भ्यूली पुल पर नाका लगवाया। यह एक्सयूवी जब नाके के पास पहुंची तो इन्हें तुरंत प्रभाव से पकड़ लिया गया। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। वहीं मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए l

बुजुर्ग महिला ने रो-रोकर सुनाया डीसी ऊना को अपना दुखड़ा

ऊना। उपमंडल हरोली के गांव भदसाली में सरकारी भूमि पर कब्जे व रास्ता रोकने  को लेकर एक परिवार डीसी ऊना के दरबार पहुंचा। इस परिवार की मुखिया बुजुर्ग महिला ने प्रशासन को रो-रो कर अपना दुख बताया और इस समस्या का निदान करने की गुहार भी लगाई। महिला का कहना है कि इस समस्या को लेकर पहले भी कई जगह गुहार लगा चुके है लेकिन अभी तक किसी ने भी समस्या को हल करने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि उनके पड़ोसी द्वारा आए दिन रास्ता बंद कर दिए जाने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डीसी से जल्द से जल्द मामले में हस्तक्षेप कर समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। वहीं डीसी ऊना ने एसडीएम हरोली को तुरंत इस मामले को निपटाने के निर्देश भी दे दिए है। परिवार की मुखिया महिला निर्मला देवी आपबीती सुनाते सुनाते भावुक हो उठी ।डीसी ऊना राघव शर्मा को शिकायत पत्र सौंपते हुए निर्मला देवी निवासी भदसाली ने बताया कि उनका पड़ोसी व्यक्ति पिछले डेढ़ वर्ष से उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा है। निर्मला देवी ने बताया कि पहले पड़ोसी व्यक्ति ने ईंटो से मेन रास्

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामलाः पुलिस अधिकारी भी शक के दायरे में , चार्जशीट एक सप्ताह में

शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले ( Himachal Pradesh Police Constable Paper Leak Case)में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अब तक कुल 171 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। इनमें 116 अभ्यर्थी, 9 अभिभावक और अन्य पेपर लीक करने वाले गिरोह से जुड़े लोग शामिल हैं। सोमवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय में डीजीपी संजय कुंडू ( DGP Sanjay Kundu) ने पहली बार इस प्रकरण पर मीडिया से रूबरू हुए। उनके साथ इस मामले में गठित एसआईटी प्रमुख मधुसूदन भी थे। एसआईटी प्रमुख मधुसूदन ने कहा कि इस मामले में पुलिस अधिकारियों की मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता। एसआईटी ( SIT)एक सप्ताह के भीरत चार्जशीट दाखिल करेगी। साथ ही राज्य सरकार से आग्रह किया जाएगा कि धारा 420 में संशोधन किया जाए और राजस्थान की तर्ज पर सख्त कानून बने। यह भी पढ़ें- मकान मालिक ने नाबालिग के छत पर बुलाकर की छेड़छाड़, पुलिस के किया गिरफ्तार डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से गठित एसआईटी ने बेहतरीन काम करते हुए 171 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अभी-भी मामले में कई और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कि