Skip to main content

Virat Kohli not affected by low scores, his intensity on Sunday morning set an example: VVS Laxman

Virat Kohli led from the front on Sunday morning: VVS Laxman after India claw back

from India Today | Top Stories https://ift.tt/3cl6B2s
via IFTTT

Comments

  1. very interesting , good job and thanks for sharing such a valuable topic.
    Get Complete Call Center Solutions & boost your call center's performance.
    We offer Call Center Solutions based on your needs.



    ReplyDelete

Post a Comment

Hot Topics

#Himachal में स्थापित होंगे 7 Oxygen Plants, डीसी को भूमि चिन्हित करने के निर्देश

शिमला। भारत सरकार ने हिमाचल (#Himachal) को सात ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) स्वीकृत किए हैं। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai ram Thakur) ने डीसी को इन ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित करने के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए, ताकि इन्हें शीघ्र स्थापित किया जा सके। सीएम जयराम ठाकुर ने आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी डीसी (DC), एसपी, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य चिकित्सा महाविद्यालयों के चिकित्सा अधीक्षकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों और कोविड-19 के कारण मृत्यु दर पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सम्बन्धित जिलों में बिस्तरों की संख्या में वृद्धि करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा और गंभीर स्थिति से निपटने के लिए सभी जिला, क्षेत्रीय और नागरिक अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता में वृद्धि करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्मित होने वाले सभी प्री-फैब्रिकेटेड कोविड केंद्रों (Prefabricated Covid Centers) का निर्...

लिफ्ट पार्किंग की बिजली -पानी काटने के खिलाफ दायर याचिका खारिज

शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) शिमला के कोर एरिया की सबसे बड़ी लिफ्ट पार्किंग (Lift Parking in Core area of Shimla) की बिजली पानी काटने के खिलाफ दायर याचिका को खारिज (Dismissed the Petition) कर दिया है। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश विरेंदर सिंह की खंडपीठ ने मामले से जुड़े रिकॉर्ड का अवलोकन करने पर पाया कि प्रार्थी ने साफ नियत से कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाया बल्कि नगर निगम को देय बकाया राशि के भुगतान से बचने के लिए यह याचिका दायर की है। कोर्ट ने कंपनी के निदेशक गौरव सूद के माध्यम से दायर याचिका को खारिज करते हुए कहा कि प्रार्थी 7 जनवरी को निगमायुक्त द्वारा पारित बिजली पानी काटने के आदेशों के खिलाफ एचपी म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट 1994 के तहत नगर निगम (Municipal Corporation) के समक्ष अपना पक्ष रख सकता है। यह भी पढ़ें: हिमाचल हाईकोर्ट में भी नहीं हुआ सीमेंट विवाद मामले का फैसला, सुनवाई टली प्रार्थी उक्त अधिनियम के तहत ही बताई गई अपील अथॉरिटी के समक्ष अपील के माध्यम से विवादित आदेशों को चुनौती दे सकता है। कोर्ट ने प्रार्थी की इस दलील को भी सिरे से नकार दिया जिस...

हिमाचल में आज अब तक Corona के कितने केस और कितने ठीक- जानिए

शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज अब तक कोरोना (Corona) के 94 ही मामले आए हैं। वहीं, 1,987 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज अब तक 9 की जान गई है। कांगड़ा में पांच, सोलन में दो, हमीरपुर व ऊना में एक-एक की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 89 हजार 559 है। अभी 13,040 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 73 हजार 380 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3117 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) अभी 91.46 फीसदी पहुंच गया है। वहीं, डेथ रेट 1.64 फीसदी है। यह भी पढ़ें:  खुल गए हिमाचल के बाजार-देख लो तीन लाख के अंदर वाली हैं ये बजट कारें…  किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक सिरमौर (Sirmaur) में 51, ऊना में 27, चंबा में 9, कांगड़ा (Kangra) में पांच व शिमला में दो मामले हैं। कांगड़ा के 725, शिमला के 268, सिरमौर के 173, हमीरपुर के 172, सोलन के 148, ऊना के 139, मंडी (Mandi) के 136, चंबा के 95, कुल्लू के 76 व किन्नौर के 55 ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में 3,301, शिमला में 1,403, सोलन (Solan) में 1,382, मंडी में 1,268, सिरमौर में 1,017, ऊना म...