Skip to main content

तो क्या Himachal में नई पंचायतों का होगा गठन, मंदिर खोलने पर क्या बोले जयराम- जानिए

धर्मशाला। हिमाचल (Himachal) में पंचायत चुनाव से पहले नई पंचायतों (New Panchayats) के गठन का रास्ता साफ हो गया है। सरकार अब दोबारा नई पंचायतें बनाने पर विचार कर रही है। इस बात का खुलासा खुद सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से चुनाव स्थगित करने के किसी प्रस्ताव पर सरकार का कोई विचार नहीं है। लेकिन, सरकार नई पंचायतों के गठन को लेकर पुनः विचार जरूर कर रही है। उन्होंने कहा कि जनगणना की नोटिफिकेशन होने के चलते हिमाचल में नई रेवेन्यू यूनिट (Revenue Unit) व ब्लॉक यूनिट बनाने पर रोक लग गई थी। भारत सरकार के जनगणना विभाग (Census Department) ने नए रेवेन्यू व ब्लॉक यूनिट को फ्रीज कर दिया था। पिछले हफ्ते ही जनगणना विभाग की नोटिफिकेशन (Notification) पर रोक लग गई है। दिसंबर तक रोक लगा दी गई है। जनगणना विभाग का कहना है कि दिसंबर तक यदि कोई रेवन्यू व ब्लॉक यूनिट बनानी है तो बनाई जा सकती है। हिमाचल में पंचायतों को बढ़ाने के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों व ब्लॉक से प्रस्ताव आए हैं। अगर गुजाइंश निकली तो नई पंचायतों का गठन करने की कोशिश की जाएगी। सरकार की कोशिश होगी कि पंचायत चुनाव समय पर ही हों।

 

31 अगस्त के बाद मंदिरों को खोलने पर होगा विचार

मीडिया से बातचीत करते हुए मंदिरों (Temples) को खोलने के बारे पूछे प्रश्न का जवाब देते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि एक समय सरकार ने मंदिर खोलने को लेकर तय कर लिय था। पर कुछ अरसे से हिमाचल सहित पूरे देश में कोरोना (Corona) के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, बरसात के दिनों में हर प्रदेश कोरोना का मामले बढ़े हैं। इसलिए फिलहाल बरसात के मौसम में बहुत सारे संक्रमण व बीमारियां आदि फैलने की संभावना रहती है। जन जनित रोगों का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में 31 अगस्त तक मंदिर खोलने की कोई गुजाइंश नहीं है। 31 अगस्त के बाद जैसे कोरोना के मामले कम होंगे तो मंदिर खोलने पर विचार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : चीन बॉर्डर से सटे Kinnaur के 36- स्पीति के 12 गांव से लोगों का पलायन चिंता का विषय

 

डीजीपी की बॉर्डर एरिया से लोगों के पलायन की बात को नकारा

सीएम जयराम ठाकुर ने डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) की चीन बॉर्डर से सटे लाहुल स्पीति व किन्नौर के गांवों से युवाओं लोगों के पलायन की बात को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि पांच पुलिस अधिकारियों की टीम लाहुल स्पीति व किन्नौर के बॉर्डर एरिया के गांवों में भेजी थी। उन्हांेने गांव-गांव में जाकर लोगों की बात को सुना। लोगों ने यही कहा कि वह लोग अंतिम सांस तक लड़ेंगे। पलायन करने जैसी कोई बात नहीं है। हालांकि लोगों के कुछ इश्यू थे, उन्हें सरकार हल करेगी। बॉर्डर एरिया के गांवों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार को भी रिपोर्ट भेजी है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता बॉर्डर एरिया के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को सुधारा जाएगा। इस पर काम चल रहा है। 3200 करोड़ की लागत से बनने वाली रोहतांग टनल बनकर लगभग तैयार है। यह सुरक्षा और सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। सितंबर के अंतिम सप्ताह में टनल का उद्घाटन प्रस्तावित है और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) टनल का उद्घाटन करेंगे।

हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page 

The post तो क्या Himachal में नई पंचायतों का होगा गठन, मंदिर खोलने पर क्या बोले जयराम- जानिए appeared first on Himachal Abhi Abhi.



from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3fw2pgB
via IFTTT

Comments

  1. इस वक़्त मंदिर खोलना सही नहीं ,कोरोना इससे ज़्यदा तेज़ी से बढ़ेगा

    ReplyDelete

Post a Comment

Hot Topics

#Himachal में स्थापित होंगे 7 Oxygen Plants, डीसी को भूमि चिन्हित करने के निर्देश

शिमला। भारत सरकार ने हिमाचल (#Himachal) को सात ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) स्वीकृत किए हैं। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai ram Thakur) ने डीसी को इन ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित करने के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए, ताकि इन्हें शीघ्र स्थापित किया जा सके। सीएम जयराम ठाकुर ने आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी डीसी (DC), एसपी, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य चिकित्सा महाविद्यालयों के चिकित्सा अधीक्षकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों और कोविड-19 के कारण मृत्यु दर पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सम्बन्धित जिलों में बिस्तरों की संख्या में वृद्धि करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा और गंभीर स्थिति से निपटने के लिए सभी जिला, क्षेत्रीय और नागरिक अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता में वृद्धि करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्मित होने वाले सभी प्री-फैब्रिकेटेड कोविड केंद्रों (Prefabricated Covid Centers) का निर्...

लिफ्ट पार्किंग की बिजली -पानी काटने के खिलाफ दायर याचिका खारिज

शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) शिमला के कोर एरिया की सबसे बड़ी लिफ्ट पार्किंग (Lift Parking in Core area of Shimla) की बिजली पानी काटने के खिलाफ दायर याचिका को खारिज (Dismissed the Petition) कर दिया है। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश विरेंदर सिंह की खंडपीठ ने मामले से जुड़े रिकॉर्ड का अवलोकन करने पर पाया कि प्रार्थी ने साफ नियत से कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाया बल्कि नगर निगम को देय बकाया राशि के भुगतान से बचने के लिए यह याचिका दायर की है। कोर्ट ने कंपनी के निदेशक गौरव सूद के माध्यम से दायर याचिका को खारिज करते हुए कहा कि प्रार्थी 7 जनवरी को निगमायुक्त द्वारा पारित बिजली पानी काटने के आदेशों के खिलाफ एचपी म्युनिसिपल कारपोरेशन एक्ट 1994 के तहत नगर निगम (Municipal Corporation) के समक्ष अपना पक्ष रख सकता है। यह भी पढ़ें: हिमाचल हाईकोर्ट में भी नहीं हुआ सीमेंट विवाद मामले का फैसला, सुनवाई टली प्रार्थी उक्त अधिनियम के तहत ही बताई गई अपील अथॉरिटी के समक्ष अपील के माध्यम से विवादित आदेशों को चुनौती दे सकता है। कोर्ट ने प्रार्थी की इस दलील को भी सिरे से नकार दिया जिस...

हिमाचल में आज अब तक Corona के कितने केस और कितने ठीक- जानिए

शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज अब तक कोरोना (Corona) के 94 ही मामले आए हैं। वहीं, 1,987 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज अब तक 9 की जान गई है। कांगड़ा में पांच, सोलन में दो, हमीरपुर व ऊना में एक-एक की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 89 हजार 559 है। अभी 13,040 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 73 हजार 380 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3117 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) अभी 91.46 फीसदी पहुंच गया है। वहीं, डेथ रेट 1.64 फीसदी है। यह भी पढ़ें:  खुल गए हिमाचल के बाजार-देख लो तीन लाख के अंदर वाली हैं ये बजट कारें…  किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक सिरमौर (Sirmaur) में 51, ऊना में 27, चंबा में 9, कांगड़ा (Kangra) में पांच व शिमला में दो मामले हैं। कांगड़ा के 725, शिमला के 268, सिरमौर के 173, हमीरपुर के 172, सोलन के 148, ऊना के 139, मंडी (Mandi) के 136, चंबा के 95, कुल्लू के 76 व किन्नौर के 55 ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में 3,301, शिमला में 1,403, सोलन (Solan) में 1,382, मंडी में 1,268, सिरमौर में 1,017, ऊना म...