Skip to main content

Himachal में 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को कब से लगेगा कोरोना टीका- जानिए

शिमला। हिमाचल (Himachal) में 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लिए कोविन पोर्टल (Covein Portal) व आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) पर पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। सभी पात्र व्यक्ति इस पोर्टल पर टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश इस श्रेणी में टीकाकरण (Vaccination) के लिए पात्र लोगों की संख्या लगभग 31 लाख है। इन लोगों को सरकारी कोविड (Covid) टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने के लिए राज्य ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविड की 73 लाख खुराकें चरणबद्ध तरीके से खरीदने के लिए मांग पहले ही भेज दी है। दवा निर्माता कंपनी ने सूचित किया है कि आपूर्ति तीन-चार सप्ताह में आरंभ हो जाएगी और इसके उपरान्त राज्य के सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण का तीसरा चरण आरंभ कर दिया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने दी।

45 साल से अधिक उम्र के लोगों को नहीं होगी कोई दिक्कत

उन्होंने कहा कि 18 से 44  वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण राज्य में तब तक शुरू नहीं होगा, जब तक कि राज्य की मांग के अनुसार टीके की आपूर्ति नहीं हो जाती जिसके लिए वैक्सीन निर्माताओं को लगभग 3 से 4 सप्ताह का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि यदि निजी अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध है तो वे इस आयु वर्ग के लिए कोविन पोर्टल पर उनके लिए घोषित मूल्य और वैक्सीन के प्रकार के अनुसार टीकाकरण शुरू कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर राज्य और क्षेत्र आधार पर पंजीकृत व्यक्तियों की संख्या के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं होती। उन्होंने कहा कि मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स आईं है कि स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को एक मई से टीकाकरण करवाने में परेशानी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली व दूसरी खुराक लगवाने में कोई समस्या नहीं होगी, जो लोग वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके है उन्हें दूसरी खुराक लेने के लिए आगे आना चाहिए ताकि वायरस के खिलाफ इम्युनिटी विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 2.08 लाख खुराक उपलब्ध हैं और 1.5 लाख कोरोना वैक्सीन की खुराक और पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़ें: Himachal में दस मई तक शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे बाजार-आदेश जारी

 

 

कोविन पोर्टल पर स्वीकृति के बाद ही केंद्रों में जाएं

सरकारी प्रवक्ता 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों से आग्रह किया कि वे कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं, लेकिन सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर तभी जाएं, जब उन्हें कोविन पोर्टल पर स्वीकृति मिल जाए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन उपलब्ध होने की जानकारी मीडिया के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी। कोविन एप्लिकेशन पर भी कोरोना वैक्सीन लगाने की जानकारी हासिल की जा सकती है। किसी भी प्रकार की परेशानी व असुविधा से बचने के लिए केवल वैक्सीन लगाने की जानकारी हासिल होने के बाद ही सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्र पर जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: HP Corona: आज 2,358 केस और 1,730 ठीक- 37 की मृत्यु-11,791 सैंपल पेंडिंग

 

दूसरी लहर में कोविड टीकाकरण एक अतिरिक्त हथियार

पिछले कुछ महीनों में राज्य में कोविड मामलों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और कम अवधि में ही सक्रिय मामले 218 से बढ़कर 18,000 हो गए हैं। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि कोविड की पहली लहर के दौरान इस महामारी से बचाव के प्रमुख हथियार सामाजिक दूरी, हाथ की स्वच्छता और मास्क (Mask) का उपयोग था, जबकि दूसरी लहर में कोविड टीकाकरण एक अतिरिक्त हथियार है। प्रदेश में अब तक 14.77 लाख लोगों को कोविड की खुराक दी गई है, जिनमें 2.37 लाख लोगों ने दूसरी खुराक ले ली है। उन्होंने कहा कि अधिकतम मामले हल्के लक्षण या लक्षणरहित देखे गए हैं। ऐसे मरीजों को होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रहने को कहा गया है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्रयोगशाला में पॉजिटिव मामले जिनमें कोई भी लक्षण नहीं है और ऑक्सीजन का स्तर सामान्य तौर पर 94 प्रतिशत से अधिक है वे नैदानिक रूप से लक्षणरहित हैं। इसके अतिरिक्त सभी पॉजिटिव मामले जिनमें बुखार और सांस की समस्या संबंधी लक्षण नहीं है और ऑक्सीजन (Oxygen) स्तर 94 प्रतिशत से अधिक है, उनको हल्के लक्षण वाले मामलों में शामिल किया गया है। चिकित्सा अधिकारी के परामर्श पर ऐसे लक्षणों वाले लोगों को स्वयं को आइसोलेट करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Breaking: कोरोना संकट के बीच Himachal के इन शिक्षकों को तोहफा, हुए नियमित

 

 

गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों से रहें दूर

कोविड पॉजिटिव रोगी को घर के अन्य सदस्यों से अलग रहना चाहिए। उन्हें विशेषकर वृद्धजनों और उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी रोग, किडनी रोग आदि जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों से दूर रहना चाहिए। रोगियों को हर समय तीन परत वाले मास्क केवल आठ घंटे तक उपयोग में लाने चाहिए। रोगी को पौष्टिक आहार (Nutritious Food) और पर्याप्त आराम करने के साथ-साथ शरीर को पानी की कमी से बचाने के लिए अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए। बीमार व्यक्ति की देखभाल के लिए हर समय कोई सहायक उपस्थित होना चाहिए। रोगी को अपने नाक और मुंह को छूने से बचना चाहिए। रोगी के संपर्क में आने के उपरान्त साबुन या अल्कोहलयुक्त हैंड रब से 40 सेकंड तक हाथ धोने चाहिए। बीमार व्यक्ति या उसके तत्कालीन संपर्क में आए लोगों से दूर रहना चाहिए और रोगी की सांस के सीधे संपर्क में नहीं आना चाहिए। रोगियों की देखभाल करते समय डिस्पोजेबल दस्तानों का प्रयोग करें और उन्हें कमरे में ही भोजन उपलब्ध करवाएं। रोगियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले बर्तनों को साबुन और डिटर्जेट से साफ किया जाना चाहिए ताकि इन्हें दोबारा इस्तेमाल किया जा सकें। उन्होंने कहा कि मरीज अपने लक्षणों के प्रति सचेत रहें और यदि उन्हें सांस लेने में तकलीफ, ऑक्सीजन स्तर में गिरावट, छाती में दर्द और मानसिक तनाव जैसे लक्षण आए तो तुरन्त अपने निकटतम स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क करें।

 

उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में कोविड रोगी स्वयं को किसी भी प्रकार के लक्षण सामने ना आने के लगभग 10 दिन के उपरान्त तीन दिनों तक बुखार ना होने पर होम आइसोलेशन से बाहर आ सकता है। होम आइसोलेशन अवधि पूरी होने के उपरांत कोविड जांच की आवश्यकता नहीं है। होम आइसोलेशन में दवाइयों के संबंध में घर में रेमेडस्विर का सेवन ना करने की स्पष्ट रूप से सलाह दी जाती है। ओरल स्टेरॉयड (Oral Steroids) की भी सीमित भूमिका है। पांच दिनों तक लक्षण समाप्त नहीं होने की स्थिति में इनहेशनल बुडेसोनाइड (Inhalational Budesonide) का उपयोग कर सकते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार कोविड-19 के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इस संबंध में कई कठोर निर्णय भी लिए गए हैं। विभिन्न जिला प्रशासनों ने भी जिलों की स्थानीय स्थिति के अनुसार कई अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए हैं। उन्होंने आम जनता से अनावश्यक कारणों से बाजारों/भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर कोविड के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए ही बाहर जाने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से लक्षण आने पर स्वयं की कोविड जांच करवाने और रिपोर्ट के उपलब्ध होने तक होम आइसोलेशन में रहने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 को लेकर प्राप्त हो रहे सवालों के संबंध में राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. राजेश ठाकुर, स्टेट इम्युनाइजेशन अधिकारी डॉ. हितेन बन्याल ने इस हेल्पलाइन के स्टाफ को पुनः जागरुक किया है।

 

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group 

The post Himachal में 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को कब से लगेगा कोरोना टीका- जानिए appeared first on Himachal Abhi Abhi.



from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2RbtY8H
via IFTTT

Comments

Hot Topics

नए देवरथ में विराजमान हुए देवता क्षेत्रपाल, कल से लोगों को देंगे आशीर्वाद

कुल्लू। जिला की लगघाटी में देवता क्षेत्रपाल के नए देवरथ ( Devrath)का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। पूजा व प्रतिष्ठा करने के बाद देवता नय रथ में विराजमान हुए। इसे रथ को 10 दिन में तैयार किया गया। देवता ने क्षेत्रपाल ने हरियानों के साथ ब्यास और पार्वती के पवित्र के संगम स्थल पर डुबकी लगाई और पुरानी शक्तियां अर्जित की। इसके बाद में अपने स्थाई भवन लौट गए। क्षेत्रपाल के लिए उंगू नामक पेड़ की लकड़ियों से देवरथ का निर्माण किया गया है। माता फुंगणी के जंगलों से यह लकड़ियां एक वर्ष पहले लाई गई थी। जिसके बाद इसे मिट्टी में दबा कर रखा गया था। देव आज्ञानुसार बैसाख माह में इसकी लकड़ी को निकाल कर सुखने के लिए रखा गया। जिसके बाद देव आज्ञानुसार इस रथ का निर्माण कार्य शुरू किया गया। माना जाता है कि रथ के साथ देवता की पुरानी शक्तियां भी पुनः लौट आती है।इसके बाद देवता रविवार से घाटी के गांव-गांव जा कर लोगों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देंगें। यह भी पढ़ें: आखिरी #चंद्र_ग्रहण से पहले बदलेगी कई लोगों की किस्मत, #राशि के अनुसार जानिए अपना हाल देवता के कारदार सुंदर सिंह ने बताया कि देवता के आज्ञा अनुसार उन्हें...

12 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले पार्ट टाइम चौकीदार होंगे दैनिक वेतन भोगी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पार्ट टाइम पंचायत चौकीदार (Part time chowkidar)12 साल की सेवा के बाद अब दैनिक वेतन भोगी (Daily wager) की श्रेणी में आएंगे। प्रदेश सरकार ने पंचायत चौकीदारों के मासिक मानदेय में 900 रुपए प्रतिमाह की वृद्धि की है। नए वित्त वर्ष में इन्हें 6500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। इस संबंध में सरकार ने आज अधिसूचना( Notification) जारी कर दी है। यह भी पढ़ें- जो जा रहा है, उसको जय श्री राम, हर्ष के जाने से एक टके का फर्क नहीं पड़ेगा विक्रमादित्य हाल ही में सरकार ने पंचायत चौकीदारों के लिए नीति बनाने का भी ऐलान किया था। पंचायत चौकीदारों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम जयराम से अगस्त महीने में मिला था। इसके बाद जयराम सरकार ने 12 साल की सेवा पूरी करने वाले अंशकालीन चौकीदारों को दैनिक वेतन भोगी बनाने का ऐलान किया था। आज सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post 12 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले पार्ट टाइम चौकीदार होंगे दैनिक वेतन भोगी appeared first on Himachal Abhi Abhi . ...

कुल्लू पुलिस ने 12 दिनों बाद फरार कैदी को धरा

कुल्लू जिला के जेल से फरार हुए कैदी खेम राज को पुलिस ने 12 दिन के बाद ब्यास नदी के किनारे से गिरफ्तार कर लिया है। खेम राज 15 जनवरी को सुबह कुल्लू जेल से फरार हो गया था। उसके बाद जेल वार्डन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हुए कैदी की तलाश शुरू की थी। लिहाजा अब पुलिस को मामले में सफलता मिली है एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि फरार कैदी हेमराज को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। खेमराज ने पूछताछ में बताया कि 12 दिन ऊंची पहाड़ियों में डोगरी के बीच गुजारे हैं। इस दौरान खेम राज खराहल घाटी की ऊंची पहाड़ी माहूटी नाग और बिजली महादेव में रहा। बिस्कुट और पानी से ही दिन गुजारे हैं। इसके बाद जब खेम राज की तबीयत खराब होने के बाद उसने भुंतर में दोस्त से सहयोग मांगा अौर उसके पास भुंतर जा रहा था और ब्यास नदी के किनारे पैदल चल रहे खेमराज को पीरडी के पास पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि खेमराज को कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसके लिए पुलिस ने कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। गौर रहे खेमराज वर्ष 2016 में मनाली में हुए विदेशी के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी हैं ...