
नई दिल्ली। बीजेपी हेडक्वार्टर (BJP Headquarters)ने हिमाचल की जयराम सरकार से इस साल का (Political-Economic Road Map) राजनीतिक-आर्थिक रोड मैप पूछा है। इसके लिए संसद के बजट सत्र के बीच ही पार्टी के (BJP’s national general secretary organization) राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष अहम बैठक लेंगे। इस बाबत पार्टी के राज्य मामलों के प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Avinash Rai Khanna) को एक दिन पहले दिल्ली में बीएल संतोष ने इस बात से अवगत करवा दिया है। खन्ना दो दिन तक दिल्ली में ही थे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष (BL Santosh) राज्यों की भगवा सरकारों का केंद्र सरकार के साथ समन्वय का काम भी देखते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने हिमाचल सरकार से इस साल का राजनीतिक रोड मैप पूछा है,इसमें जयराम सरकार को विस्तार से बताना होगा कि किस तरह आगे बढ़ना है। साथ ही आर्थिक मोर्चे पर प्रदेश सरकार का क्या रोड मैप है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बिजली की 60 यूनिट खपत करने वालों को मीटर रेंट में भी मिलेगी छूट
खन्ना ने इस बारे में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) को अवगत करवा दिया है कि वह इस पर विस्तार से रिपोर्ट बना लें। चूंकि,हिमाचल में इस वर्ष विधानसभा के चुनाव भी होने हैं,ऐसे में पार्टी हेडक्वार्टर हाल ही में हुए उपचुनाव के नतीजों से चिंतित बैठा है। ये बैठक (Budget Session of Parliament)संसद के बजट सत्र के दौरान ही दिल्ली(Delhi) में बुला ली गई है, इसकी तारीख मुकर्रर होना बाकी है। ऐसे में अब हिमाचल की जयराम ठाकुर की अगुवाई वाली सरकार को राजनीतिक-आर्थिक रोड मैप पार्टी हेडक्वार्टर के सामने रखना होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post Exclusive: बीजेपी हेडक्वार्टर ने हिमाचल सरकार से पूछा इस साल का राजनीतिक-आर्थिक रोड मैप appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/TG3xFyEpX
via IFTTT
Comments
Post a Comment