Skip to main content

Posts

कर्फ़्यू के बीच कांगड़ा रेस्ट हाउस में BJP असंतुष्टों की बैठक पर Congress ने किया बखेड़ा खड़ा

धर्मशाला। कर्फ़्यू के बीच कांगडा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई असंतुष्ट बीजेपी नेताओं की बैठक पर कांग्रेस (Congress) ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है। शनिवार को हुई इस बैठक में बीजेपी सांसद किशन कपूर (Kishan Kapoor) भी मौजूद थे। धूमल समर्थक (Dhumal Supporter) कहे जाने वाले नाराज नेताओं की सरकारी रेस्ट हाउस में हुई बैठक पर कांग्रेस का गुस्सा इस बात को लेकर है कि फिर कर्फ़्यू के नाम पर आमजन को क्यों परेशान किया जाता है,इन बैठक करने वालों पर क्यों नहीं नियम लागू होते हैं। यह भी पढ़ें:  Exclusive: कांगड़ा में पकी BJP की खिचड़ी, Dhumal समर्थकों के बीच Kishan Kapoor भी जा बैठे पार्टी प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा (Jitendra Sharma) का कहना है कि शनिवार को कांगड़ा के पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस (PWD Rest House in Kangra) में बीजेपी के असंतुष्ट नेताओं (Dissident BJP leaders) ने बैठक़ कर कर्फ़्यू (Curfew) नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाईं। उनका सवाल है कि क्या इस बैठक की कोई आधिकारिक अनुमति प्रशासन या संबंधित विभाग से ली हुई थी? यदि नहीं तो जो भी लोग इस बैठक मैं शामिल हुए उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जा

शाम नहीं लौटा घर ,सुबह तलाश की तो पेड़ से लटकी मिली दर्जी की लाश

जवाली। उपमंडल के अधीन पंचायत लुधियाड़ के एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त ( Committed suicide) कर ली। मृतक की पहचान केवल सिंह (45) पुत्र जैसी राम निवासी लुधियाड़ के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार केवल सिंह दरकाटी में दर्जी का काम करता था तथा कुछ समय से मानसिक रूप से  परेशान था। शनिवार को केवल सिंह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसकी हर तरफ तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह घरवालों ने फिर तलाश शुरू की तो घर से करीबन 300मीटर दूर जंगल में खैर के पेड़ से लटका शव पाया। जिसकी सूचना पंचायत प्रधान प्रवीना को दी गई। पंचायत प्रधान प्रवीना मौका पर पहुंची तथा पुलिस को सूचना दी। जवाली पुलिस मौका पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी जवाली ओंकार चंद ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group     The post शाम नहीं लौटा घर ,सुबह तलाश की तो पेड़ से लटकी मिली दर्जी की लाश appeared first on Himachal

कोविड-19 की चुनौतियों के बीच कुछ यूं रखा जा रहा है बुजुर्ग Tibetan पीढ़ी का ख्याल, देखें तस्वीरें

मैक्लोडगंज। कोविड-19 (Covid-19) महामारी की चुनौतियों ने दुनिया भर के लोगों को खतरे में डाल दिया है और इसके साथ ही सामाजिक,राजनीतिक और आर्थिक क्षेत्रों को प्रभावित किया है। इस प्रकोप के बीच निर्वासन में जिंदगी जी रहे तिब्बती समुदाय (Tibetan community) भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।   खासकर वे बुजुर्ग (veterans ) जो पहले से ही बढ़ती उम्र के कारण कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी जटलिताओं से गुजर रहे हैं, उनके लिए ये एक नई परेशानी सामने खड़ी हो गई है। इसके चलते केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (CTA)के गृह विभाग (Department of Home)ने बुजुर्गों के लिए 14 ओल्डऐज होम (14 Old People’s Home) में देखभाल की पूरी व्यवस्था की है।   उनकी विशेष स्वास्थ्य देखभाल की जरूरतों को पूरा करने से लेकर नियमित स्वास्थ्य जांच, स्वच्छता और अपनी आत्माओं के उत्थान के लिए मनोरंजक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिएए निपटान कार्यालय और देखभाल करने वाले लोग महामारी से बचाव के लिए वरिष्ठ सदस्यों का अत्यधिक ध्यान रख रहे हैं।   इसके लिए काशग (Kashag)ने इस महीने के शुरू में 14 केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (Central Tibetan Admin

बोरी में छिपाकर ले जा रहा 1735 किलो चूरा पोस्त, Police को देख ट्रक चालक हुआ फरार

ऊना। कोरोना संकट( Corona crisis) के बीच ऊना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ट्रक से 1735 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस टीम को देर रात हरोली उपमंडल के गांव अमराली में नाकेबंदी के दौरान यह सफलता हासिल हुई। फिलहाल ट्रक चालक( Truck driver) मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस ने टीम का गठन कर दिया है। वहीं पुलिस ( Police) ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। लॉकडाउन के बीच नशे के काले कारोबार को अंजाम देने वालों के खिलाफ भी ऊना पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। हरोली थाना क्षेत्र के तहत पड़ते गांव अमराली में हरोली थाना की टीम ने देर रात नाकेबंदी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने सड़क किनारे ट्रक की तलाशी ली तो पुलिस टीम ने ट्रक में बोरियों में भरकर रखा गया 1735 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ, जिसकी बाजार में 40 से 45 लाख कीमत आंकी जा रही है। पुलिस को मौके पर देख ट्रक चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में नशे का जखीरा कहां से लाया गया

चुंबक मोड़ पर चट्टान गिरने से Manali-Leh मार्ग हुआ अवरुद्ध, कई वाहन भी फंसे

कुल्लू। मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग ( Manali-Leh NH) पर रोहतांग दर्रे के समीप चुंबक मोड़ में भारी भरकम चट्टान गिर गई है। चट्टान गिरने से यह मार्ग आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया है। सुबह-सुबेरे जब यह चट्टान गिरी उस समय जनजातीय क्षेत्र लाहुल,व पांगी ( Lahul- pangi) के लोग वाहनों में आ- जा रहे थे। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से भरी भरकम चट्टान सड़क पर आ गिरी और वाहन चट्टान की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। लाहुल स्पीति के जाशेरू, टशी व दीपक ने बताया इस मार्ग पर सुबह सात बजे एक चट्टान गिरी। उन्होंने बताया एक वाहन इसकी चपेट में आने से बच गया। सूचना मिलते ही बीआरओ ( BRO) के मजदूर घटनास्थल की तरफ रवाना हुए और काम शुरु किया। चट्टान काफी बड़ी होने के कारण मार्ग के बहाल करने में समय लग सकता है। सड़क अवरुद्ध होने के कारण मनाली से लाहुल, पांगी किलाड़ व लेह की ओर जा रहे वाहन रास्ते में फ़ंस गए हैं। जाहिर है कि इस मार्ग पर बरसात शुरू होने से पहले ही पहाड़ी से चट्टानें गिरने का क्रम शुरू हो गया है, जिससे बीआरओ की दिक्कत बढ़ गई है। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से बीआरओ को सड़क बहाली के

Corona Breaking – सोलन जिला में सामने आए 4 नए मामले, Himachal में 317 पहुंचा कुल आंकड़ा

सोलन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं इसके साथ ही लोग कोरोना से जंग भी जीत रहे हैं। जिला सोलन (Solan district) में रविवार को नए चार कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि शनिवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 258 सैम्पल जांच के लिए सीआरआई कसौली (CRI Kasauli) भेजे गए थे, जिनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए दो लोग चंडी से हैं। ये यहां पर एक कोल्ड स्टोर में काम करते हैं। ये लोग बाहरी राज्यों से पास लेकर आए हुए थे और शिफ्ट में काम कर रहे थे। तीसरा युवक नालागढ़ क्षेत्र का है और पिंजोर से आया था। पिछले कल ही ये नालागढ़ पहुंचा था। चौथा व्यक्ति परवाणु से है ये हैदराबाद से आया था और यहां पर इसको इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया था। जहां से इसके सैंपल लिए गए थे। यह भी पढ़ें: Corona update: हिमाचल में आज 17 नए मामले, 24 मरीज हुए ठीक   इसके अलावा बद्दी के ईएसआई काठा में उपचाराधीन पांच कोरोना संक्रमितों में से तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।

Breaking: लॉकडाउन के बीच हिमाचल के Schools में 15 जून तक छुट्टियां घोषित, ये रहा अहम कारण

शिमला। लॉकडाउन के बीच हिमाचल प्रदेश में सभी स्कूलों (Schools) में 15 जून तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। फिलवक्त 31 मई तक स्कूलों में छुट्टियां हैं, लेकिन इस बीच जयराम सरकार ने पहली जून से लॉकडाउन-5 शुरू होने से पहले ही स्कूलों में छुट्टियों (Holidays) को 15 जून तक बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज (Education Minister Suresh Bhardwaj) के मुताबिक संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र (Institutional quarantine) बनाए स्कूलों में अभी सफाई अभियान चलेगा, ऐसे में 15 जून तक स्कूल खोलना किसी भी सूरत में संभव नहीं है। ये भी पढ़ेंः Corona Update: हिमाचल में 110 पहुंचा ठीक होने वालों का आंकड़ा, 23 आज जीते जंग उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग ने कई विकल्पों के साथ एग्जिट प्लान तैयार किया है। इसके तहत 20 विद्यार्थियों से कम संख्या वाले करीब साढ़े पांच हजार स्कूल खुल सकते हैं। इस बीच,हिमाचल सरकार ने इस बात की भी व्यवस्था कर दी है कि निजी स्कूल पहली जून से ट्यूशन फीस लेना शुरू कर सकते हैं। लॉकडाउन के चलते फीस वसूली पर लगाई गई रोक को सरकार ने हटाने का फैसला ले लिया है। सरकार ने म