कांगड़ा। पहली जून यानी सोमवार से बसों के संचालन से पहले निजी बसों (Private Buses) के चालक-परिचालक (Driver-Conductor) कांगड़ा स्थित बस अड्डे पर धरने पर बैठ गए हैं। ये लोग अपनी सुरक्षा कर दुहाई देकर ये सवाल खड़ा कर रहे हैं कि उनकी सुरक्षा का ध्यान कौन रखेगा। उन्हें रंज इस बात का है कि बीते दो माह से वह घर पर बैठे थे,अब बस ऑपरेटर उन्हें सोमवार से बसों के संचालन के लिए कह रहे हैं। वह भी बिना किसी सुरक्षा इंतजामों के। जहां तक कि उन्हें मॉस्क भी अपने लाने को कहा जा रहा है। ऐसे में वह कैसे बसों को चला सकते हैं, उन्होंने बीते दो माह से वेतन ना मिलने का भी मसला उठाया है। इसके चलते उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि वह इस स्थिति में बसें नहीं चलाएंगे। वेतन नहीं मिलने तक नहीं चलाएंगे बसें लॉकडाउन. 0 4 (Lockdown-04) खत्म होने के साथ प्रदेश में सोमवार से परिवहन सेवाएं शुरु होनी है। लेकिन कांगड़ा से चलने वाली निजी बसों के चालक-परिचालकों अपने वेतन व सुरक्षा संबंधी मांगों को लेकर बसें ना चलाने को लेकर अड़ गए हैं। रविवार को ये सभी चालक व परिचालक कांगड़ा स्थित बस अड्डे (Kangra Bus stand) पर एकत्र हो...