Skip to main content

Posts

Sunni में हादसाः खाई में गिरी सेब से लदी Pick Up, एक की गई जान

शिमला। जिला के सुन्नी उपमंडल में सेब से लदी पिकअप (Pick Up) खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी रेफर कर दिया है। ये भी पढ़ेः  Corona Breaking: नाहन के 68 वर्षीय संक्रमित ने IGMC में तोड़ा दम गवालपुर करसोग निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि वे ग्वालपुर से सेब लेकर सोलन स्थित फल मंडी के लिए निकले थे उनके साथ एक और पिकअप ( HP 30-3998) भी थी, जिसे महेंद्र सिंह( 49) निवासी गवालपुर चला रहा था । रात करीब डेढ़ बजे भराड़ा के निकट पिकअप ( HP 30-3998) खाई में गिर गई। इस में सवार महेंद्र सिंह( 49) निवासी गवालपुर व राम दयाल( 36) घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों घायल को सीएच सुन्नी ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने महेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि राम दयाल को प्रथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है। एएसआई दूलो राम के अनुसार हादसे तेज रफ्तार पर लापरवाही के चलते हुआ है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा

परिवार के लोग सुनने गए थे सत्संग, पीछे से ढह गया आशियाना, दब गई बुजुर्ग

हमीरपुर। तेज बारिश और करोना के कहर के बीच एक बीपीएल (#BPL) परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। रहने के लिए एक आशियाना था, वह भी इस कोरोनाकाल में तेज बारिश के बीच ढह गया। आशियाने के मलबे के नीचे घर की बुजुर्ग दब गई, किसी तरह उसे बाहर निकाला तो उसकी हालत ठीक नहीं थी। जिसके चलते उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। जिस वक्त ये सब कुछ हुआ, परिवार के सदस्य सत्संग सुनने गए हुए थे। इस हादसे में बीपीएल परिवार का एक बसेरा तो छिन ही गया, साथ ही करीब अढाई लाख रुपए का नुकसान बताया गया है। यह भी पढ़ें:  भारी बारिश में गिरा 2 मंजिला मकान, मां और दो बेटियों की मौत, पिता की हालत गंभीर   हादसा हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर (Hamirpur) की ग्राम पंचायत बल्ह के गांव मौहीं में हुआ है। हादसे में गांव मौहीं में बुजुर्ग विशनी देवी पत्नी शंकर दास का तीन कमरों का स्लेटपोश मकान ढह गया है। तेज बारिश के दौरान बुजुर्ग विशनी देवी घर के अंदर थी और मलबे में दब गई, जिसमें विशनी देवी को सिर और बाजू में गहरी चोटें आई है। जिस समय यह हादसा हुआ तो उस समय विशनी देवी घर पर अकेली थी और बाकी

डॉ सविता शर्मा होंगी वन विभाग की Boss, इस पद पर बैठने वाली पहली महिला अधिकारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश वन विभाग ( Himachal Pradesh Forest Department)  को आज नया प्रधान मुख्य अरण्यपाल (पीसीसीएफ) हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स ( Head of forest force) मिल गया है। इस पद पर 1985 बैच की आईएफएस डॉ. सविता शर्मा की नियुक्ति हुई है। सविता शर्मा के पीसीसीएफ  हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स बनने से हिमाचल वन विभाग को पहली बार महिला हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स मिली हैं।   डॉ सविता वर्तमान पीसीसीएफ हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स अजय कुमार की पत्नी हैं और पीसीसीएफ वन्यजीव का पद संभाल रही हैं। अजय कुमार आज रिटायर हो रहे हैं। जाहिर है पिछले हफ्ते 24 अगस्त को नए पीसीसीएफ की नियुक्ति के लिए गठित चयन समिति की बैठक हो चुकी है। वरिष्ठता के आधार पर डॉ. सविता का नाम लगभग तय माना जा रहा था। हालांकि उनके साथ 1986 बैच की अर्चना शर्मा के नाम पर भी चर्चा चल रही थी लेकिन वरिष्ठता के आधार पर डॉ. सविता को इस पद पर तैनाती दी गई है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group   The post डॉ सविता शर्मा होंगी वन विभाग की Boss, इस पद पर बैठने वाली पहली महिला अधिकारी appeared first on Hima

Corona Breaking: नाहन के 68 वर्षीय संक्रमित ने IGMC में तोड़ा दम

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण ( Corona infection) के मामले बढ़ने के साथ ही इस वायरस( Virus) से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। आईजीएमसी( IGMC) में कोरोना से आज एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई है। 68 वर्षीय व्यक्ति नाहन के त्रिलोकपुर का रहने वाला था और इसकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई । 26 अगस्त को नाहन से उसे आईजीएमसी रेफर किया था, यहां पर आज उसकी मौत हो गई। सिरमौर में कोरोना से यह दूसरी मौत है। इससे पहले गोविंदगढ़ मोहल्ला की महिला की मौत हो गई थी। हिमाचल में कोरोना से यह 35 वीं मौत है। ये भी पढ़ेः हमीरपुर व चंबा से 20 संक्रमित,नालागढ़ के व्यक्ति की PGI में गई जान कुल्लू के आनी से सामने आए 10 मामले जिला कुल्लू के आनी के साथ लगती कराणा पंचायत के खोबड़ा में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive)आये हैं।सभी लोगों को होम क्वारंटाइन( Home quarantine) कर दिया गया है। खोबड़ा गांव को कंटेंमेंट जोन बनाकर यहां लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गयी है। वहीं आनी कस्बे को बफर जोन बनाकर फिलहाल बाजार बंद कर दिया गया है। एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि इससे पूर्व खोबड़ा निवासी

Corona Update: हमीरपुर व चंबा से 20 संक्रमित,नालागढ़ के व्यक्ति की PGI में गई जान

हिमाचल में कोरोना संक्रमण ( Corona infection ) थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह हमीरपुर व चंबा में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा हमीरपुर निवासी एक महिला की टांडा अस्पताल में मौत ( Death) हो गई थी, उसकी रिपोर्ट भी पाॉजिटिव( Positive)  आई है। हिमाचल में अब संक्रमितों का आंकड़ा छह हजार के करीब पहुंच गया है। प्रदेश में अभी तक कोरोना से 34 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब तक 5976 पॉजिटिव केस में से 4412 स्वस्थ हो चुके हैं। 1490 एक्टिव मामले हैं।  हमीरपुर की महिला मौत के बाद निकली पॉजिटिव  डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में रविवार को उपचाराधीन हमीरपुर की बड़सर निवासी 63 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला ब्रेन ट्यूमर (कैंसर) से पीडि़त थी । उपचार के दौरान 21 अगस्त को उनका कोरोना टेस्ट लिया गया और 22 को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उधर कोरोना संक्रमण की चपेट में आए एक और व्‍यक्‍त‍ि की मौत हो गई। नालागढ़ क्षेत्र का 45 वर्षीय व्‍यक्‍त‍ि पीजीआइ चंडीगढ़ में ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आया था। सीएमओ सोलन डॉक्‍टर एनके गुप्‍ता ने बताया व्‍यक्त‍ि को और भी कई ग

जमीन घोटाले में Trilok बोले, आरोप लगने से कोई दोषी नहीं हो जाता

धर्मशाला। वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर (Trilok Kapoor) ने कांग्रेस को मुद्दाविहीन पार्टी करार देते हुए कहा कि इसके नेता हताशा में बयान देकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। त्रिलोक कपूर ने धर्मशाला में पत्रकारों से बाचतीत करते हुए कहा कि संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा जारी है। संगठन व सरकार मिशन रिपीट (Mission Repeat) को लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। ये भी पढ़ें – कांग्रेसियों ने दिखाए तेवर बोले – स्वास्थ्य विभाग बना घोटाला विभाग, अब CM Jai Ram दें इस्तीफा   जयराम सरकार में जिला कांगड़ा (District Kangra) से ताल्लुक रखने वाले एक मंत्री पर लग रहे जमीन घोटाले के आरोपों को लेकर कपूर ने कहा कि आरोप लगने से कोई दोषी नहीं हो जाता है, सरकार जमीन घोटाले में जांच कर रही है। कपूर से जब पूछा गया कि पालमपुर नगर निगम बनना चाहिए तो उन्होंने कहा कि इसकी मांग पार्टी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने भी सरकार के सम्मुख रखी है। The post जमीन घोटाले में Trilok बोले, आरोप लगने से कोई दोषी नहीं हो जाता appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himac

Sirmaur पुलिस ने UP से पकड़ा लूट मामले का उद्घोषित अपराधी

नाहन। सिरमौर (Sirmaur ) पुलिस की पीओ सैल की टीम को बड़ी सफलता मिली है। उसने लूट के मामले में उद्घोषित अपराधी (Announcing criminal) को यूपी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधी विनोद कुमार निवासी आदर्श कॉलोनी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को रविवार दोपहर को दबोचा। विनोद कुमार पर वर्ष 2011 में पांवटा साहिब थाना में लूट का मामला (Case) दर्ज किया गया था। अपराधी अपने एक अन्य साथी के साथ पांवटा साहिब में एक महिला का बैग लेकर फरार हो गया था।  यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेटः सिरमौर के 51 मामलों के साथ Himachal में आज 144 केस- 117 ठीक पुलिस ने उसके साथी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मगर विनोद पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। जुलाईए 2014 में विनोद को भगौड़ा घोषित कर दिया गया था। पीओ सैल के हेड कांस्टेबल जुल्फान मोहम्मद और नरदेव ने इस अपराधी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। इन दोनों ने विनोद को मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से धर दबोचा है। आरोपी को अब अदालत में पेश किया जाएगा। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करे