Skip to main content

Posts

मैड़ी मेले में परिवहन व पार्किंग को लेकर प्रशासन ने जारी की एसओपी

ऊना। डेरा बाबा बड़भाग सिंह में 21 से 31 मार्च तक आयोजित होने वाले होली मेला में कोविड-19 ( covid-19)को लेकर परिवहन व पार्किंग व्यवस्था से संबंधित एसओपी (SOP) जारी कर दी गई है। इस संबंध में डीसी राघव शर्मा ( DC Raghav Sharma) ने बताया कि बसों में टिकटों की बिक्री व खरीद के दौरान और टिकट काउंटरों के आसपास निर्धारित सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा और टिकट काउंटरों ( Ticket counters) पर तैनात प्रत्येक कर्मचारी को हर समय मास्क और दस्ताने का उपयोग करना होगा। टिकट काउंटर, बस स्टॉप, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड आदि में सामाजिक दूरी के मानक व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए फर्श पर स्टिकर और संकेतों का प्रदर्शन सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आपातकालीन परिस्थिति में प्रभावी और तत्काल प्रतिक्रिया हेतु सभी बस स्टैंड और टिकट काउंटरों पर नियंत्रण कक्षों और नोडल अधिकारियों की सूची की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। यह भी पढ़ें:  Kangra: धूमधाम से मनाई माता श्री बज्रेश्वरी देवी की जयंती -मंदिर में काटा केक डीसी ने बताया कि प्रयुक्त दस्ताने और मास्क आदि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं प

Big Breaking: खाई में गिरी कार, दिल्ली निवासी पिता-पुत्र सहित तीन की मौत

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुए एक सड़क हादसे ( Road accident) में दिल्ली के तीन पर्य़टकों ( 3 tourist) की जान  चली गई है। हादसे में जान गंवाने वालों में पिता पुत्र शामिल है। मंडी-बजौरा सड़क पर मरोगी के पास एक कार के 800 मीटर गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत ( Death) हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कार ( डीएल 10 सीएल 0878 ) मंडी से कुल्लू ( Mandi to kullu)की तरफ वाया बजौरा सड़क से होकर जा रही थी। आज सुबह करीब 6 बजे यह कार मरोगी नामक स्थान के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने कार को गिरते हुए देखा और पुलिस ( Police) को इसकी सूचना देने के साथ ही घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन स्थानीय लोगों के पहुंचने से पहले ही कार में सवार तीनों लोग दम तोड़ चुके थे। यह भी पढ़ें:  बंजार पुलिस ने पकड़ी मंडी के युवक से 4 किलो110 ग्राम चरस मृतकों की पहचान 34 वर्षीय हरवीन संधु, निवासी जैन कॉलोनी, उत्तम नगर, वेस्ट दिल्ली, 49 वर्षीय रमेश चंद्र और योगेश निवासी छतरपुर, साउथ दिल्ली के रूप में हुई है। रमेश चंद्र और योगेश पिता-पुत्र हैं। योगेश की उम्र 20 से 22 वर्ष

बंजार पुलिस ने पकड़ी मंडी के युवक से 4 किलो110 ग्राम चरस

कुल्लू। हिमाचल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में कुल्लू पुलिस ( kullu Police) ने बंजार के साई रोपा के पास नाकाबंदी के दौरान चरस ( Charas) पकड़ी है। इस मामले में मंडी के रहने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार ( Arrest) किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह भी पढ़ें:  झंडूता में मिला बुजुर्ग का शव; शरीर पर हैं चोट के निशान, चंबा में खाई में गिरी पिकअप बंजार पुलिस की टीम ने गुशैणी की तरफ से बंजार ( Banjar) की ओर आ रही एक गाड़ी कार ( HP86-1435)को चैकिंग के लिए रोका। कार को एक युवक चला रहा था। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 4 किलो 110 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 ,25 के तहत मामला दर्ज करलिया है। युवक की पहचान अनिश शर्मा ( 19)पुत्र प्रदीप कुमार गांव व डा. दारपा तहसील सरकाघाट, मंडी निवासी के रूप के हुई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के काले कारोबार से जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। युवक ने चरस कहां से खरीदी थी और इसकी

Himachal : एचआरटीसी ने 44 कंडक्टरों को दिया पदोन्नति का तोहफा, ये बने सब इंस्पेक्टर

शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 44 कंडक्टरों को पदोन्नति (Promotion) का तोहफा दिया है। एचआरटीसी (HRTC) ने विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिश पर सब इस्पेक्टर पद (sub-inspectors Post) पर प्रमोट किया है। इस पदोन्नति के बाद उक्त सब इस्पेक्टर दो साल तक प्रोबेशन पीरियड पर रहेंगे। जिसके बाद इन सब इस्पेक्टरों को स्थाई नियुक्ति स्थान दिया जाएगा। निगम प्रबधन ने कंडक्टरों की पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं। पदोन्नति के साथ ही इन कंडक्टरों के वेतन में भी वृद्धि होगी। इन्हें अब 10300-34800+3600 ग्रेड पे प्रदान किया जाएगा। यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंगः HRTC कंडक्टर लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट, ये रहे सफल यह 44 कंडक्टर हुए पदोन्नत कंडक्टर से पदोन्नत हुए परिचालकों में सतपाल सिंह जो मौजूदा समय में पठानकोट में पोस्टिड है। इसके अलावा खेम राज मंडी, युवराज सुंदरनगर, कृष्णनकांत देहरा, राजकुमार देहरा, सुरेंद्र कुमार परमाणु, बलवीर सिंह नालागढ़, यशपाल धर्मशाला, कप्तान चंद परमाणु, ज्ञान चंद बिलासपुर, सौरवजीत सिंह लोकल यूनिट, अविनाश कुमार ऊना, चुरू सिंह लोकल यूनिट, दिनानाथ लोकल यूनिट, ललित कुमार पठानकोट, राक

रघुवीर सिंह बाली को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी-जाने

नई दिल्ली। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) ने पूर्व मंत्री जीएस बाली (Former Minister GS Bali) के बेटे रघुवीर सिंह बाली को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आरएस बाली (RS Bali) को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी इंचार्ज वेस्ट बंगाल (West Bengal) के साथ अटैच किया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की अनुमति के बाद एआईसीसी (AICC) महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर दिए हैं। यह भी पढ़ें: बाली की शर्तः पहले उम्मीदवारों के जनाधार के लिए होगा सर्वे, फिर टिकट बता दें कि वेस्ट बंगाल में अभी विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) होंगे। 27 मार्च से 29 अप्रैल तक मतदान होगा और दो मई को नतीजों का ऐलान होगा। वेस्ट बंगाल में आठ चरणों में मतदान होना है। सभी पार्टियां चुनाव में जीत को जोर अजमाइश में जुट गई हैं। ऐसे में रघुवीर सिंह बाली को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त कर उन्हें बेस्ट बंगाल प्रभारी के साथ अटैच किया गया है। चुनावी बेला में यह बड़ी अहम जिम्मेदारी मानी जा सकती है। नियुक्ति को लेकर रघुवीर सिंह बाली ने

HPU ने घोषित किए LLM और एमफिल की प्रवेश परीक्षा के परिणाम, ये डेटशीट भी की जारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने एलएलएम और एमफिल की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exams) के परिणाम (Result) घोषित कर दिया है। विवि ने यह परीक्षा परिणाम विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए हैं। परीक्षार्थी विवि की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। एमफिल कोर्स में इतिहास, भूगोल, परफार्मिंग आर्ट म्यूजिक, कॉमर्स, म्यूजिक, अर्थशास्त्र और राजनीति शास्त्र के नतीजे घोषित किए गए हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी परीक्षा परिणाम वेबसाइट (Website) पर उपलोड किए गए हैं। इसे परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने एलएलबी समेत पीजी कोर्स की डेटशीट भी जारी कर दी है। यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंगः जूनियर टी मेट और जूनियर हेल्पर का रिजल्ट घोषित- यहां देखें इसमें विश्वविद्यालय ने एलएलबी प्रथम, तृतीय और पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर और दूसरे, चौथे सेमेस्टर की मार्च में होने वाली परीक्षा की डेटशीट जारी की है। वहीं, एमबी, ग्रामीण विकास, एमटीटीएम, एमबीए, एमसीए, एमए जर्नलिज्म, सोशल वर्क, एमए योगा, बिजनेस इकोनॉमिक्स, ड्राइंग एंड पेंटिंग, एमए/एमएससी

#HP_Corona: आज 55 मामले, कांगड़ा और शिमला में ही 40 केस-24 ठीक

शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 55 मामले आए हैं। वहीं, 24 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। आज भी किसी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की जान नहीं गई है। प्रदेश में कुल आंकड़ा 58,598 पहुंच गया है। अभी 292 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 57,311 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 982 है। यह भी पढ़ें: प्राइवेट में 250 रुपए डोज के हिसाब से मिल सकता है कोरोना का टीका     किस जिला में कितने नए केस और कितने हुए ठीक कांगड़ा (Kangra) में 24, शिमला (Shimla) में 16, सिरमौर में 6, ऊना (Una) में पांच, मंडी में दो, हमीरपुर और सोलन (Solan) में एक-एक मामला आया है। कांगड़ा के आठ, सोलन के 6, कुल्लू (Kullu) के चार, ऊना के दो, हमीरपुर, किन्नौर, मंडी व शिमला का एक-एक कोरोना संक्रमित ठीक हुआ है। यह भी पढ़ें: हिमाचलः #Corona के 27 मामले, 24 ठीक- Kangra जिला में बढ़ने लगे एक्टिव केस     आज 3704 सैंपल में से 3590 नेगेटिव, 6 पॉजिटिव हिमाचल में आज कोरोना के 3704 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 3590 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 108 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 6 पॉजिटिव केस हैं। बाकी