ऊना।  डेरा बाबा बड़भाग सिंह  में 21 से 31 मार्च तक आयोजित होने वाले होली मेला  में कोविड-19 ( covid-19)को लेकर परिवहन व पार्किंग व्यवस्था से संबंधित एसओपी  (SOP) जारी कर दी गई है। इस संबंध में डीसी राघव शर्मा  ( DC Raghav Sharma) ने बताया कि बसों में टिकटों की बिक्री व खरीद के दौरान और टिकट काउंटरों के आसपास निर्धारित सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा और टिकट काउंटरों ( Ticket counters) पर तैनात प्रत्येक कर्मचारी को हर समय मास्क और दस्ताने का उपयोग करना होगा। टिकट काउंटर, बस स्टॉप, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड आदि में सामाजिक दूरी के मानक व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए फर्श पर स्टिकर और संकेतों का प्रदर्शन  सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आपातकालीन परिस्थिति में प्रभावी और तत्काल प्रतिक्रिया हेतु सभी बस स्टैंड और टिकट काउंटरों पर नियंत्रण कक्षों और नोडल अधिकारियों की सूची की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।  यह भी पढ़ें:  Kangra: धूमधाम से मनाई माता श्री बज्रेश्वरी देवी की जयंती -मंदिर में काटा केक  डीसी ने बताया कि प्रयुक्त दस्ताने और मास्क आदि भारत सरकार के स्वास्थ्य ए...