Skip to main content

Posts

Jai Ram बोले- विकास में अपेक्षित रहा धर्मशाला शहर, प्रतिस्पर्धा में व्यस्त रहे कांग्रेसी

धर्मशाला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि 2012 से 2017 तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और धर्मशाला नगर निगम (Dharamshala Nagar Nigam) में भी कांग्रेस (Congress) का शासन था, फिर भी जमीनी स्तर पर कोई भी कार्य नहीं हुए। धर्मशाला शहर विकास की दृष्टि से अपेक्षित रहा, क्योंकि कांग्रेस के नेता एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा में व्यस्त रहे। उन्होंने लोगों से शहर के प्राचीन गौरव और दर्जे की बहाली के लिए इस बार बीजेपी (BJP) समर्थित उम्मीदवारों को समर्थन देने का आग्रह किया। सीएम ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने राज्य के प्रत्येक क्षेत्र का संतुलित और समग्र विकास सुनिश्चित किया है और विशेषकर उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया है, जो कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान किन्ही कारणों से विकास से वंचित रहे। उन्होंने अनावश्यक मुद्दों को उछालने और लोगों का ध्यान विकास के अह्म मुद्दों से हटाकर गुमराह करने के लिए कांग्रेस नेताओं की कड़ी आलोचना की। यह भी पढ़ें: हिमाचल नगर निगम चुनाव में #Congress का झंडा अभियान-जानने को पढ़ें खबर     सीएम जयराम ठाकुर ने आज धर्मशाला के मैक्लोड़गंज (McLeodg

Himachal: 2.04 किलो चरस और हेरोइन संग 72 वर्षीय बुजुर्ग सहित चार गिरफ्तार

राजगढ़/सोलन। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग से 2.04 किलोग्राम चरस (Charas) बरामद हुई है। मामला उपमंडल राजगढ़ के पनेली में सामने आया है। वहीं सोलन में पुलिस ने एक कार में सवार तीन लोगों से हेरोइन (Heroin) की खेप बरामद की है। पुलिस ने दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट  के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में राजगढ़ पुलिस यातायात चैकिंग के दैरान नैरीपुल-सैंज मार्ग पर थी। इस दौरान पनेली गांव के समीप रामानंद शर्मा (72) जगेड़घाट की ओर से पैदल आ रहा था। उसने एक थैला उठाया था। पुलिस को उस पर शक हुआ और तलाशी ली। पुलिस ने जब उसके थैले को चैक किया तो उसमें एक पॉलीथिन में गोल बत्ती नुमा चरस मिली। यह भी पढ़ें: #Mandi: चरस के साथ पकड़े दोषी को 10 साल की कैद, एक लाख जुर्माना     पुलिस ने इसका वजन किया तो वह 2 किलोग्राम पाया गया। इस पर पुलिस ने रामनंद शर्मा निवासी गांव देवठी मझगांव, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। रामानंद के खिलाफ थाना राजगढ़ में मामला दर्ज किया गया। गौरतलब है कि हाल ही में सिरमौर (Sirmaur) जिले के संगड़ाह थाना

Himachal: अनुबंध और दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित करने के आदेश जारी

शिमला। नियमित होने का इंतजार कर रहे सैकड़ों अनुबंध और दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल के सभी विभागों में 31 मार्च 2021 और 30 सितंबर 2021 के बाद निरंतर पांच वर्ष की सेवा पूरा करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मियों और तीन साल की सेवाएं पूरी करने वाले अनुबंध कर्मियों  को नियमित करने के आदेश जारी हो गए हैं।   इस बारे आज आदेश जारी हो गए हैं। ज्वाइंट सेक्रेटरी पर्सनल ओपी भंडारी ने सभी प्रशासनिक सचिवों, सभी डिवीजनल कमिश्नरों, विभाग के हेड और सभी डीसी को आदेश जारी किए हैं। बता दें कि उक्त दैनिक वेतन भोगी मौजूद स्वीकृत पदों पर ही नियमित होंगे। इसके लिए कोई नया पद सृजित नहीं होगा।       The post Himachal: अनुबंध और दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित करने के आदेश जारी appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3dniBlp via IFTTT

हिमाचल नगर निगम चुनाव में #Congress का झंडा अभियान-जानने को पढ़ें खबर

धर्मशाला। हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) ने आज से झंडा अभियान (Flag Campaign) की शुरूआत की है। यह शुरूआत धर्मशाला (Dharamshala) से की गई है। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Rathore) ने बताया कि आज से झंडा अभियान की शुरूआत की है। कांग्रेस पदाधिकारी चाहे वह राज्य स्तर, जिला स्तर या ब्लॉक स्तर का होगा वह अपने घर पर कांग्रेस का झंडा लगाएगा। यह भी पढ़ें: राठौर पहुंचे धर्मशाला-14 नंबर वार्ड में किया प्रचार, सुधीर-डॉ. राजेश रहे साथ उन्होंने कहा कि झंडा ही कांग्रेस की पहचान है। धर्मशाला से इसकी शुरूआत की गई है। साथ ही पालमपुर (Palampur), सोलन व मंडी (Mandi) में भी झंडे लगाने के लिए कहा है। नगर निगम चुनाव (Nagar Nigam Election) के बाद पूरे हिमाचल में इस अभियान की शुरूआत की जाएगी। धर्मशाला में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कांग्रेस पदाधिकारी के घर में कांग्रेस का झंडा लगाकर इस अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा , कांगड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय महाजन आदि भी मौजूद थे। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अप

#Corona को हल्के में ले रहे हैं तो पढ़ें यह खबर, हिमाचल में आज 6 ने तोड़ा दम

शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (#Corona) के 339 मामले आए हैं। वहीं, 137 ठीक हुए हैं। आज 6 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की जान गई है। ऊना (Una) में तीन, कांगड़ा, हमीरपुर (Hamirpur) व सोलन में एक-एक की जान गई है। ऊना में 73, 82 वर्षीय व्यक्ति और 36 साल की महिला ने दम तोड़ा है। कांगड़ा में 70 वर्षीय, हमीरपुर में 80 वर्षीय व्यक्ति और सोलन में 78 साल की महिला की जान गई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 63,320 पहुंच गया है। अभी 2,830 एक्टिव केस  (Active Case) हैं। अब तक 59,442 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 1,032 है। यह भी पढ़ें: कोविड-19 के UK strain खोजने को होगा अब कुछ ऐसा, स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश सरकार को भेजा प्रस्ताव किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक   कांगड़ा में 90, ऊना में 84, हमीरपुर में 37, बिलासपुर में 33, मंडी (Mandi) में 25, शिमला में 23, सोलन में 22, कुल्लू में 10, सिरमौर में 9, चंबा में पांच व किन्नौर में एक मामला आया है। ऊना के 42, कांगड़ा के 29, हमीरपुर के 18, शिमला (Shimla) के 14, बिलासपुर के 12, सिरमौर के सात, कुल्लू के 6, सोलन के 5, मंडी के तीन व किन

Himachal : कल घोषित होगा नॉन बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम, जाने कैसे देख पाएंगे Result

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नॉन बोर्ड कक्षाओं (Non Board Classes) के विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा परिणाम (Annual Examination Result) कल यानी बुधवार को घोषित होगा। शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा बच्चों के अभिभावकों को रिपोर्ट कार्ड भेजेंगे। हालांकि अभिभावक स्कूल में जाकर नोटिस बोर्ड (Notice Board) पर भी बच्चों का रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए सभी स्कूलों को नोटिस बोर्ड पर भी वार्षिक परिणाम लगाने के निर्देश दिए गए हैं। बच्चों के रिपोर्ट कार्ड (Report Card) स्कूल खुलने के बाद दिए जाएंगे। बता दें कि 4 अप्रैल तक प्रदेश में सभी सरकारी स्कूल बंद हैं। हांलाकि स्कूलों में शिक्षक और अन्य स्टाफ रेगुलर आ रहा है। यह भी पढ़ें: #HPSSC: यह फाइनल रिजल्ट आउट, दो पोस्ट कोड की Answer Key जारी     उच्च शिक्षा निदेशालय ने नौवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम की जानकारी व्हाट्एअप ग्रुपों (Whatsapp Groups) और नोटिस बोर्ड के माध्यम से देने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश मंगलवार को सभी जिला उपनिदेशकों को जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने पहली से

Himachal: भाभी की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, 20 हजार जुर्माना

मंडी। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुंदरनगर जिला मंडी हिमाचल (Himachal) हंसराज की अदालत ने हत्या (Murder) के एक आरोपी दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा सुनाई है। साथ ही 20,000 हजार रुपये जुर्माना किया है। जुर्माना ना भरने की सूरत में तीन माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा। जिला न्यायवादी मंडी कुलभूषण गौतम ने बताया कि 12 फरवरी 2014 को समय करीब 2 बजकर 45 मिनट दिन को आलम सिंह/अवतार सिंह निवासी डीनक अपने मकान को पीने के पानी की पाइप दबाने के लिए बीजी हुई गेहूं को काट कर नाली खोद रहा था, तो उसकी भाभी सुरेंद्र कौर ने उसे कहा कि बिना पूछे उनका खेत क्यों खोद रहा है। इस पर आलम सिंह ने अपने हाथ में ली हुई झाम्ब (कस्सी) अपनी भाभी के सिर पर दे मारी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस पर पुलिस थाना सुंदरनगर (Police Station Sunder Nagar) में मामला दर्ज हुआ। इस मामले की तफ्तीश निरीक्षक जगदीश कंवर ने अमल में लाई और तप्तीश पूरी होने पर मामले का चालान अदालत में दायर किया। यह भी पढ़ें: #Mandi: चरस के साथ पकड़े दोषी को 10 साल की कैद, एक लाख जुर्माना अदालत में अभियो