धर्मशाला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि 2012 से 2017 तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और धर्मशाला नगर निगम (Dharamshala Nagar Nigam) में भी कांग्रेस (Congress) का शासन था, फिर भी जमीनी स्तर पर कोई भी कार्य नहीं हुए। धर्मशाला शहर विकास की दृष्टि से अपेक्षित रहा, क्योंकि कांग्रेस के नेता एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा में व्यस्त रहे। उन्होंने लोगों से शहर के प्राचीन गौरव और दर्जे की बहाली के लिए इस बार बीजेपी (BJP) समर्थित उम्मीदवारों को समर्थन देने का आग्रह किया। सीएम ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने राज्य के प्रत्येक क्षेत्र का संतुलित और समग्र विकास सुनिश्चित किया है और विशेषकर उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया है, जो कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान किन्ही कारणों से विकास से वंचित रहे। उन्होंने अनावश्यक मुद्दों को उछालने और लोगों का ध्यान विकास के अह्म मुद्दों से हटाकर गुमराह करने के लिए कांग्रेस नेताओं की कड़ी आलोचना की। यह भी पढ़ें: हिमाचल नगर निगम चुनाव में #Congress का झंडा अभियान-जानने को पढ़ें खबर सीएम जयराम ठाकुर ने आज धर्मशाला के मैक्लोड़गंज ...