Skip to main content

Posts

Live: सीएम जयराम के सामने हंगामा- Corona Infected मृतक की पत्नी ले आई आरोपों की पोटली

नाहन। विवादों के लिए सुर्खियों में रहे डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन (Dr. YS Parmar Medical College Hospital) के कोविड आइसोलेशन सेंटर में मरीज की मौत के बाद आज परिजनों ने सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष अपना दुखड़ा रोया। मरीज की पत्नी ने सीएम जयराम को बताया कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उसके पति की मौत हो गई। जैसे ही सीएम जयराम (CM Jai Ram Thakur) का काफिला मेडिकल कॉलेज के कोविड.आइसोलेशन सेंटर (Covid Isolation Center) के बाहर पहुंचा, कोरोना से जान गवां चुके शख्स की पत्नी ने सीएम के समक्ष डॉक्टरों पर सीधे लापरवाही का आरोप लगा दिया। आरोपों के चलते वहां का माहौल एकदम बदल गया। चूंकि सीएम जयराम ठाकुर तो यहां कोविड-19 (Covid-19 ) से उत्पन्न स्थिति के बाद की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे थे। उससे पहले ही इस तरह के आरोपों ने पूरा माहौल की बदल दिया। संक्रमित की पत्नी पड़ी रही सड़क किनारे यहां तक एक व्यक्ति की कोरोना से मौत के बाद उसकी संक्रमित पत्नी भी आइसोलेशन वार्ड ( Isolation ward)के बाहर सड़क किनारे काफी देर तक पड़ी रही। परिजनों ने सीधे-सीधे मेडिकल स्टाफ क

हिमाचल में गंदा काम करते पकड़ी गई विदेशी महिला-कैमरून की है रहने वाली

शिमला। नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस का अभियान जारी है। इसी क्रम में शिमला पुलिस( Shimla Police) ने एक विदेशी महिला को चिट्टा ( Chitta) व कैश के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। महिला तस्कर की पहचान MAFO TEAGUE JULIETTE(41) के रूप में हुई है। वर्तमान में दिल्ली ( Delhi)में रह रही यह विदेशी महिला कैमरून की नागरिक है। ये भी पढ़ेः  Himachal: 40 हजार रिश्वत लेते एमईएस सुबाथू का SDO गिरफ्तार शिमला पुलिस ने गत रात चंडीगढ़-शिमला हाई-वे ( Chandigarh-Shimla Highway) पर शोघी में वाहनों की चेकिंग के दौरान उसके कब्जे से 206 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 38,750 रुपए कैश बरामद किया है। महिला से पकड़े गए चिट्टे की कीमत 30 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त रही है और चिट्टे की सप्लाई करने के लिए दिल्ली से शिमला आई थी। इससे पहले शिमला पुलिस में निजी युनिवर्सिटी में पढ़ रहे 17 वर्षीय विदेशी छात्र को 3 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया था। यह छात्र रिपब्लिक ऑफ कांगो से ताल्लुक रखता ता और शिमला में बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। महिला से संबंध में पुलिस को सूचना

हिमाचल के इस शहर में Corona को हराने के लिए विदेशी चले Vaccination करवाने

कुल्लू। कोरोना महामारी के खिलाफ विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान ( Vaccination campaign) को सफल बनाने के लिए देश भर में लोगों को वैक्सीन ( vaccine) लगाई जा रही है। कुल्लू जिला में लोगों की जिंदगी बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग इस वैक्सीनेशन अभियान को सफल बना रहा है। हिमाचल प्रदेश के इस जिला में पिछले दो दशकों से अधिक समय से रह रहे सैंकड़ो विदेशी नागरिकों ( Foreign citizens) ने भी क्षेत्रीय अस्पताल के बूथ में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगाई। विदेशी नागरिकों ने कोरोना वैक्सीन लगाकर जनता को सुरक्षित होने के लिए जागरूक किया। यह भी पढ़ें:  हिमाचल में Vaccine इन वेटिंग! 18 से 44 साल वालों को करना होगा इंतजार कनाडा की शाक्ति ने बताया- पिछले 30 वर्षो कुल्लू में रहती हूं और आज मैंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई है। मैं खुशनसीब मुझे वैक्सीन मिली और इसके लिए हिमाचल सरकार का आभार । उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद कोई दर्द नहीं हुई और कोई किसी तरह का रिएक्शन नहीं हुआ है। सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन मिलनी चाहिए। कनाडा की ही जय सैन ने बताया कि सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है

बीजेपी विधायक दल की बैठक में Lockdown पर चर्चा, क्या निर्णय-जानिए

शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने आज बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई थी। बैठक देर शाम आयोजित की गई। बैठक में हिमाचल में कोरोना स्थिति को लेकर चर्चा की गई। वहीं, लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। कुछ विधायक लॉकडाउन के समर्थन में थे। लेकिन अभी इस बारे फैसला नहीं हुआ है। कैबिनेट को ही लॉकडाउन का फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है। इसी के चलते मई माह में कैबिनेट (Cabinet) की बैठक हो सकती है और लॉकडाउन पर फैसला लिया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Himachal: धाम पर प्रतिबंध, अभी बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज- लॉकडाउन पर फैसला जल्द बता दें कि केंद्र सरकार ने हालांकि किसी प्रकार की मूवमेंट रोकने के लिए मना किया है। साथ ही कहा कि नाइट कर्फ्यू (Night curfew) और कंटेनमेंट जोन को लेकर राज्य सरकारें फैसला ले सकती है। लेकिन, अगर पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से अधिक और बेड क्षमता 60 फीसदी से अधिक पूरी होने पर लॉकडाउन पर फैसला लिया जा सकता है। हिमाचल में जिस तरह मामले बढ़ रहे हैं तो यह कहना गलत ना होगा कि लॉकडाउन की स्थिति आ सकती है। हिमाचल में आज

मनाली के निजी स्कूल में कोरोना SOP का नहीं हो रहा था पालन, 10 हजार जुर्माना

कुल्लू। हिमाचल (Himachal) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के चलते 10 मई तक स्कूल (School) और कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, पैसों की खातिर कुछ निजी स्कूल (Private School) लोगों की जिंदगी को जोखिम में डाल रहे हैं। एक निजी स्कूल में शिक्षकों को बुलाने को लेकर मिली शिकायत के बाद एसडीएम मनाली (SDM Manali) ने मनाली में ही एक निजी स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल पहुंचने पर टीम ने पाया कि जो भी जानकारी उन्हें मिल रही थी, वह सही थीं। रोस्टर के हिसाब से अध्यापकों को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा था। स्कूल में 41 का कुल स्टाफ था और स्कूल में आज को 39 शिक्षक मौजूद थे। स्कूल के लिए जो भी एसओपी (SOP) जारी की गई हैं, उनकी पालना नहीं की जा रही थी। कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर 10 हजार का जुर्माना किया गया है। यह भी पढ़ें: Himachal : सड़क निर्माण कार्य में लेटलतीफी करने पर ठेकेदार को एक करोड़ का जुर्माना बता दें कि अभी दो दिन पूर्व पूर्व ही कुल्लू के एक निजी स्कूल में औचक निरीक्षण के दौरान पांच हजार का जुर्माना वसूला था। क्योंकि स्कूल में कक्षाओं को चलाया जा रहा था। उप निदेशक एलीम

Himachal: कोरोना ने 23 दिन के मासूम को भी नहीं छोड़ा, छीन ली सांसें

शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के मामले बढ़ने के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। पिछले सात दिन में ही हिमाचल में 206 लोगों की जान जा चुकी है, जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। आज हिमाचल में तीन हजार से अधिक रिकॉर्ड केस आए हैं तो रिकॉर्ड 40 लोगों की मृत्यु हुई है। शिमला जिला में तो एक 23 दिन के नवजात को भी कोरोना नहीं बक्शा। दुनिया देखने से पहले ही मासूम कोरोना के चलते दुनिया को अलविदा कह गया। इसे अपने आप में बहुत दुखदायी माना जा सकता है। हिमाचल (Himachal) में कोरोना के चलते जान गंवाने वालों में यह मासूम सबसे कम उम्र का है। यह भी पढ़ें: HP Corona: आज 3,040 केस और 1,241 ठीक- 40 लोगों ने तोड़ा दम बता दें कि हिमाचल में आज रिकॉर्ड 40 लोगों ने दम तोड़ा है। कांगड़ा (Kangra) में 17, शिमला में 8, मंडी में पांच, बिलासपुर व सोलन में तीन, सिरमौर व चंबा में दो-दो की मृत्यु हुई है। कांगड़ा जिला में पालमपुर (Palampur) क्षेत्र की 55 साल महिला, दुरगेला शाहपुर के 73 के 73 साल के व्यक्ति, रैहन फतेहपुर के 78 वर्षीय व्यक्ति, पालमपुर क्षेत्र के 71 साल के व्यक्ति, हरसर जवाली की 87 वर्षीय महिला,

HP Corona: आज 3,040 केस और 1,241 ठीक- 40 लोगों ने तोड़ा दम

शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona_ के रिकॉर्ड 3,040 मामले आए हैं। वहीं, 1,241 ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज 40 लोगों की जान गई है। कांगड़ा जिला में ही 17 ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 96,929 पहुंच गया है। अभी 17,835 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 77,576 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 1447 पहुंच गया है। यह भी पढ़ें: Himachal: कोरोना के 1,096 केस और 1,109 ठीक- एक्टिव केस 16 हजार पार     किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक कांगड़ा में 610, सोलन में 539, शिमला (Shimla) में 412, मंडी में 307, सिरमौर में 291, बिलासपुर में 215, हमीरपुर में 193, चंबा में 192, लाहुल स्पीति में 93, कुल्लू व ऊना में 82-82 व किन्नौर में 24 मामले आए हैं। कांगड़ा में 267, शिमला में 185, हमीरपुर में 148, सिरमौर में 134, बिलासपुर में 132, मंडी में 108, ऊना में 66, कुल्लू में 59, चंबा में 58, सोलन में 52 व किन्नौर में 32 ठीक हुए हैं।     हिमाचल में आज 12,891 सैंपल आए जांच को, 5,819 नेगेटिव हिमाचल में आज कोरोना के 12,891 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 5,819 नेगेटिव (Neg