ऊना। भरवाईं – मुबारिकपुर नेशनल हाईवे ( Bharwain – Mubarikpur National Highway) पर आज सुबह एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में पति-पत्नी घायल हुए हैं। हादसा भरवाई से मुबारिकपुर की तरफ जाते हुए किन्नू से थोड़ा आगे हुआ है। यहां पर एक कार गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार दोनों को चोटें लगी है। दोनों घायलों को निकाल कर अंब स्थि अस्पताल भेज दिया है। पति की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में बड़ा हादसा, चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, जीप हुई चकनाचूर बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा ( 34 ) पुत्र राम स्वरूप निवासी धलबाड़ी पत्नी सरिता (29) के साथ होशियारपुर जा रहा था। भरवाई से मुबारिकपुर की ओर जाते समय गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के कारण किन्नू के पास गाड़ी पहले पहाड़ी से टकराई, उसके बाद फिर खाई में जा गिरी। हादसे में रोहित को काफी चोटें आई हैं जबकि पत्नी सरिता भी घायल है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हाइड्रा मशीन से निकाला और अम्ब स्थित सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी चिंतपूर्णी आशीष पठानिया ने बताया किन्नू स...