Skip to main content

Posts

भरवाईं – मुबारिकपुर मार्ग पर खाई में गिरी कार, पति-पत्नी थे सवार

ऊना। भरवाईं – मुबारिकपुर नेशनल हाईवे ( Bharwain – Mubarikpur National Highway) पर आज सुबह एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में पति-पत्नी घायल हुए हैं। हादसा भरवाई से मुबारिकपुर की तरफ जाते हुए किन्नू से थोड़ा आगे हुआ है। यहां पर एक कार गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार दोनों को चोटें लगी है। दोनों घायलों को निकाल कर अंब स्थि अस्पताल भेज दिया है। पति की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह भी पढ़ें:  हिमाचल में बड़ा हादसा, चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, जीप हुई चकनाचूर   बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा ( 34 ) पुत्र राम स्वरूप निवासी धलबाड़ी पत्नी सरिता (29) के साथ होशियारपुर जा रहा था। भरवाई से मुबारिकपुर की ओर जाते समय गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के कारण किन्नू के पास गाड़ी पहले पहाड़ी से टकराई, उसके बाद फिर खाई में जा गिरी। हादसे में रोहित को काफी चोटें आई हैं जबकि पत्नी सरिता भी घायल है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हाइड्रा मशीन से निकाला और अम्ब स्थित सिविल अस्‍पताल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी चिंतपूर्णी आशीष पठानिया ने बताया किन्नू से आगे एक

शिमला में बारिश का कहरःकच्चे मकान का हिस्सा ढहा, एक बच्ची गंभीर घायल

शिमला। हिमाचल के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिदिन बारिश से नुकसान की खबरें आती रहती है। शिमला जिला में खासा नुकसान हुआ है। राजधानी शिमला ( Shimla) से सटे रुलदुभट्टा में तेज बारिश के चलते एक कच्चे मकान का हिस्सा ढह गया । इस हादसे में एक बच्ची को चोटें आई हैं। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला( IGMC Shimla) में भर्ती करवाया गया है।आज सुबह साढ़े छह बजे सचिन पुत्र राजवीर निवासी 12 घर की लाइन नजदीक एमसी क्वार्टर रुल्दू भट्टा का ढारा नुमा मकान ढह हया। ये कच्चा मकान बिल्कुल एक नाले के साथ बना था और यहां एक सीवरेज पाइप लाइन बिछाई गई थी, जिसकी खुदाई के चलते नाले का पानी घरों में रिस रहा था और इसी कारण भारी बारिश के बाद सुबह सवेरे मकान का एक हिस्सा ढह गया। जब यह घटना हुई, उस समय सचिन की रितिका (9) शौचालय गई थी। एकाएक शौचालय के साथ वाला हिस्सा ढह गया, जिसमें बच्ची दब गयी। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को मलबे से बाहर निकाला गया और बच्ची की हालत फ़िलहाल स्थिर है और उपचार के लिए IGMC ले ज़ाया गया है। यह भी पढ़ें:  लाहुल: रस्सी के सहारे उफनते जाहलमा नाले को पार कर कुल्

हिमाचल में बड़ा हादसा, चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, जीप हुई चकनाचूर

मंडी। हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है और लगातार पहाड़ियों से पत्थर गिरने का क्रम जारी है। ताजा मामले में चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे 21 (Chandigarh-Manali Highway) पर मंडी- कुल्लू के बीच 7 मील के समीप पहाड़ी से एक जीप (Jeep) पर पत्थर गिरने का मामला सामने आया है। हादसे में जीप पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है, जबकि चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए जीप से कूदकर अपनी जान बचाई। यह भी पढ़ें:  लाहुल: रस्सी के सहारे उफनते जाहलमा नाले को पार कर कुल्लू अस्पताल पहुंचाया घायल     मामले की पुष्टि करते हुए (ASP Mandi) एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि 7 मील के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं जिस कारण जीप चकनाचूर हो गई हैए चालक सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि हाईवे पर गिरे पत्थरों को मशीनरी के माध्यम से हटाने का कार्य किया जा रहा है और कुछ ही देर में हाईवे से पत्थर को हटा दिया जाएगा। उन्होंने पर्यटकों व अन्य वाहन चालकों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्र में बरसात के मौसम में कम से कम सफर करें ताकि किसी भी तरह का जान माल का नुकसान ना हो।   हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिम

Himachal: इस गांव के 19 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, जाने क्या हैं आरोप

ऊना। नगर परिषद की गाड़ी को कूड़ा संयंत्रतक जाने से रोकने के आरोप में पुलिस ने मलाहत गांव में 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन लोगों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है। यह मामला नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी की शिकायत (Complaint) के आधार पर दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद ऊना (Municipal Council Una) ने इसी गांव में कूड़ा संयंत्र (Garbage Plant) स्थापित किया है। नगर परिषद की गाड़ी नंबर 3 से अलग किया गया कचरा कूड़ा संयंत्र प्लाट की तरफ ले जाया जा रहा था। इसी दौरान गांव के करीब 19 लोगों ने नगर परिषद की गाड़ी को बीच रास्ते रोक कर संयंत्र तक कूड़ा नहीं पहुंचने दिया। हालांकि चालक (Driver) ने ग्रामीणों को कूड़ा संयंत्र का हवाला देते हुए गाड़ी को अंदर जाने देने की भी अपील की, लेकिन ग्रामीणों ने उसकी एक ना सुनी। गाड़ी के चालक ने घटना की जानकारी फौरन नगर परिषद के उच्च अधिकारियों को दी। यह भी पढ़ें: हिमाचल: कांच की बोतल पेट में घोंपकर और गला रेत की थी युवक ही हत्या मामले की जानकारी मिलते ही नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी। घटन

हिमाचल: कांच की बोतल पेट में घोंपकर और गला रेत की थी युवक ही हत्या

बद्दी। हिमाचल के सोलन जिला के बरोटीवाला पुलिस ने झाड़ियों में शव मिलने के मामले की गुत्थी सुलझा ली है। मृतक की हत्या दो सगे भाइयों ने कांच की बोतल पेट में घोंपकर और गला रेत कर युवक की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को बीते रोज गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी अभी फरार है। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान भी हो गई है। मृतक युवक बंटी (33) यूपी के जिला बदायूं की तहसील बसोला के बलोलिया गांव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसकी यूपी के बदाऊं के ही दो सगे भाइयों ने पेट में कांच की बोतल घोंपकर और गला काट कर हत्या की थी। बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाइयों को की बहन कुछ समय पहले किसी लड़के के साथ भाग गई थी। इन दोनों भाइयों को शक था कि उनकी बहन को भगाने में बंटी का हाथ है। इसी रंजिश के चलते दोनों ने बंटी को शराब पिलाई और उसके बाद उसके पेट में खाली बोतल घोंप दी। धारदार हथियार से उसका गला भी काट दिया। बाद में उसका शव कोटला के जंगल में फेंक दिया। यह भी पढ़ें: एचआर की प्रताड़ना से तंग युवक ने किया सुसाइड, साथियों ने दवा कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा दस जुलाई को कोटला गांव के पास झाड़ियों में राजें

एचआर की प्रताड़ना से तंग युवक ने किया सुसाइड, साथियों ने दवा कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा

पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर जिला में दवा कंपनी (Pharmaceutical Company) में कार्यरत युवक की संदिग्ध मौत को लेकर कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन (Protest) किया। कर्मियों के प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था भी करनी पड़ी। बता दें कि शहर की एक दवा कंपनी में कार्यरत एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान राकेश कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी गांव पंसल पो.खेरिया तहसील देहरा, जिला कांगड़ा (35) के तौर पर की गई है। मृतक हाल ही में छुट्टी से लौटा था। आरोप है कि कंपनी के एचआर प्रबंधक द्वारा मृतक युवक की लगातार प्रताड़ना (Torture) की जा रही थी। इसी कारण उसने मौत को गले लगा लिया। युवक द्वारा खौफनाक कदम उठाए जाने की खबर शुक्रवार को तमाम कर्मचारियों में आग की तरह फैल गई। यह भी पढ़ें: हिमाचल: पति ने पीट-पीट कर दी पत्नी की हत्या, पांच बच्चों के सिर से उठा मां का साया सैंकड़ों की तादाद में कर्मचारी व कामगार कंपनी के परिसर में एकत्रित हो गए। जहां कर्मचारियों ने साथी की मौत पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कर्मियों के प्

Himachal : 13 वर्षीय नाबालिग के साथ कुकर्म, 9 लोगों पर मामला दर्ज

नाहन। पांवटा साहिब थाना के अंतर्गत एक नाबालिग (Minor) किशोर के साथ कुकर्म (Misdemeanor) का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि एक 13 साल के किशोर ने 9 लोगों पर कुकर्म का आरोप लगाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पांवटा साहिब (Paonta Sahib) की सब्जी मंडी में 13 वर्षीय नाबालिग किशोर के साथ इस घटना का अंजाम दिया गया। नाबालिग पांवटा साहिब की मंडी समिति में कार्य करता था। नाबालिग का आरोप है कि इसी बीच कुछ लोग उसके साथ कुकर्म करते थे। साथ ही किसी को इस बारे बताने पर जान की मारने की धमकी भी दिया करते थे। यह भी पढ़ें: हिमाचल: चार साल तक शादी का झांसा देकर विवाहिता से बनाता रहा शारीरिक संबंध, अब मुकरा नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपी इसकी वजह में उसे कुछ रूपए भी थमा देते थे। नाबालिग ने इस कृत्य में संलिप्त आरोपियों की पहचान करने की बात भी कही है। पुलिस इस संबंध में शिकायत (Complaint) मिलते ही हरकत में आ गई और पीड़ित का मेडिकल करवाया जा रहा है। पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नाबालिग के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस संद