Skip to main content

Posts

हिमाचल: 10 साल से बीमार व्यक्ति को चाहिए आर्थिक मदद, सीएम जयराम से लगाई गुहार

मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में एक व्यक्ति बीमारी से ग्रसित होने के कारण पिछले 10 वर्षों से जिंदगी व मौत से जूझ रहा है। रोशन नाम का यह व्यक्ति जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र की कनैड़ पंचायत के धनरास गांव का रहने वाला है। पीड़ित रोशन की आर्थिक हालत बेहद नाजुक है। बीमारी से ग्रसित रोशन के इलाज के लिए अभी तक कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिल पाई है और ना ही यह परिवार आईआरडीपी (IRDP) में शामिल किया गया है। पीड़ित रोशन के दो बेटे हैं जो मेहनत मजदूरी कर जहां परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं,वहीं पिता की बीमारी (Disease) पर पाई-पाई जोड़ कर अभी तक लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं। यह भी पढ़ें: कोविड-19 वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने में जुटा प्रशासन, घर द्वार जाकर लगाई वैक्सीन पिता की बीमारी के कारण पूरा परिवार बेहद परेशान है साथ ही पाई पाई के लिए मोहताज है। देश की युवा सेलिब्रिटी पंचायत प्रधान रही एवं प्रदेश स्तरीय समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान ने धनरास गांव पहुंचकर पीड़ित रोशन लाल व परिजनों के साथ दर्द साझा किया। जबना चौहान ने बताया कि पीड़ित रोशन की बहुत ही दयनीय ह

कोविड-19 वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने में जुटा प्रशासन, घर द्वार जाकर लगाई वैक्सीन

ऊना/बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में स्वास्थय विभाग द्वारा प्रदेशभर में कोविड-19 वैक्सीनेशन लगाने की मुहिम जारी है। जिला ऊना में विभाग ने वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा कर लिया है। वहीं, जिला बिलासपुर में भी लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला प्रशासन फील्ड पर उतर आया है। पहले डोज के बाद 84 दिन का वक्त पूरा कर चुके लोगों को दूसरी डोज के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूली स्तर पर वैक्सीनेशन की दूसरी डोज में इस जिला ने पूरा किया शत प्रतिशत टारगेट बता दें कि जिला ऊना में 18 वर्ष से अधिक आयु के 419000 लाभार्थियों को दोनों खुराक दी जा चुकी है। हालांकि, 30 नवंबर को जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान में टारगेट को अमेंड करके 424000 किया गया है। अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुनः निर्धारित लक्ष्य को भी 3 दिसंबर तक हासिल करने की बात कही गई है। एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमें लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ वैक्सीनेशन के लिए लगाए जा रहे सेशन के अलावा मोबाइल टीमें भी घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेट कर रही हैं। सीएमओ ऊना डॉ

हिमाचली गर्ल कंगना को मिली जान से मारने की धमकी, मनाली थाने में FIR दर्ज, बठिंडा का है आरोपी

मनाली। हिमाचली गर्ल कंगना रनौत ने सोशल मीडिया में जान से मारने की धमकी मिलने पर मनाली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। मनाली पुलिस ने कंगना की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। जिसमें पर एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रानौत ने मनाली थाने में सोशल मीडिया पर मनप्रीत नाम के व्यक्ति ने धमकी दी है। उन्होंने कहा कि कंगना रानौत ने सोशल मीडिया पर 26/11 के हमले को लेकर पोस्ट डाली थी। जिस पर एक व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने धारा 295 ए, 504, 505, 506, 509 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि कंगना रानौत को वाई प्लस सिक्यूरिटी है और कुल्लू पुलिस की तरफ से भी कंगना रानौत को सुरक्षा प्रदान की गई है। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को याद करते हुए मैंने लिखा था कि गद्दारों को कभी माफ नहीं करना, ना ही भूलना। इस तरह की घटना में देश के अंदरूनी देशद्रोही ग़द्दारों का हाथ होता है। देशद्रोही गद्दारों ने कभी पैसे के लालच में तो कभी पद व सत्ता के लालच में भारत मां को कलंकि

हिमाचलः सचिवालय नहीं पहुंच पाए जेबीटी प्रशिक्षु, पुलिस ने टॉलैंड में रोका, शिमला में हल्ला बोल

शिमला। एक तरफ जहां पर सचिवालय में कैबिनेट की मीटिंग चल रही है वहीं आज राजधानी शिमला की सड़क पर जेबीटी उतर आए हैं।अपनी मांगों को लेकर जेबीटी प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को राजधानी शिमला के टालैंड में जमकर प्रदर्शन किया. जेबीटी प्रशिक्षुओं को टालैंड में प्रदर्शन करने के बाद सचिवालय जाना था, लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें रोक दिया। जिसके कारण पुलिस और जेबीटी की प्रशिक्षुओं के बीच बहस भी हुई। इस दौरान जेबीटी प्रशिक्षुओं सरकार के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते रहे। ये भी पढ़ेः  हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरूः 50 से अधिक एजेंडा आइटम शामिल बीते दिनों हाईकोर्ट के पहली से लेकर 5वीं तक के बच्चों को बीएड द्वारा पढ़ाने जाने के निर्णय को लेकर जेबीटी प्रशिक्षु खासे नाराज हैं। जेबीटी प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं ने शिमला में प्रदर्शन कर सरकार से हाईकोर्ट के निर्णय पर रिव्यु करने या सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की मांग की है ताकि जेबीटी प्रशिक्षु को रोजगार से महरूम न रहना पड़े। प्रदेश जेबीटी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने बताया कि बीएड को जेबीटी के समान पहली से लेकर 5वीं कक्षा पढ़ान

हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरूः 50 से अधिक एजेंडा आइटम शामिल

शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। सीएम जयराम की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में शुरू हुई इस बैठक में आज सभी मंत्री मौजूद है। आज की बैठक में 50 से ज़्यादा एजेंडा आइट्म पर चर्चा होगी। बैठक में लगभग चार माह से क्रमिक अनशन पर बैठे करुणामूलक के आश्रितों को नौकरी देने पर सरकार ले फ़ैसला ले सकती है। कैबिनेट की बैठक में हाल ही में जेसीसी की बैठक में की गई घोषणाओं पर भी मुहर लग सकती है। अनुकंपा के आधार पर आयुष विभाग में JOA के रिक्त पद भरने को मंजूरी, आयुर्वेदिक अस्पताल केलांग का नाम बदलकर ताशी चेरिंग करने, एमएस / टीसीएस . के अनुबंध का विस्तार, गुग्गा माड़ी मेला सुबाथु को जिला स्तरीय घोषित करने, सिविल सेवा नियम बनाना सहित जुन्गा को तहसील का दर्ज़ा देने पर सरकार फ़ैसला ले सकती है। कैबिनेट में नए ओमिक्रोन वेरियंट के खतरे और प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। हालांकि यह नया वैरियंट हिमाचल में नहीं पहुंचा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर अलर्ट हो गया है। शिमला स्थित ओकओवर में सीएम जयराम ठाकुर के सरकारी निवास पर पुलिस जवानों द्वारा आधा वेतन

हिमाचलः जमीन के इंतकाल के लिए 6 हजार रिश्वत लेते विजिलेंस ने पकड़ा पटवारी

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरमाणा में एक पटवारी रिश्वत लेते पकड़ा गया है। बरमाणा के लगट इलाके में विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैष मामला सोमवार देर रात का है। विजिलेंस की टीम ने 6000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ेः  हिमाचल: इस दिन से शुरू होगी शीतकालीन स्कूलों में असेसमेंट परीक्षाएं बताया जा रहा है कि बरमाणा क्षेत्र के लगट में पटवारी दीपचंद एक स्थान पर जमीन के इंतकाल के लिए व्यक्ति से 6000 की मांग कर रहा था। ऐसे में उक्त व्यक्ति ने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी। डीएसपी संजय ठाकुर के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा। विजिलेंस डीएसपी बिलासपुर संजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पटवारी को 6000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group  The post हिमाचलः जमीन के इंतकाल के लिए 6 हजार रिश्वत लेते विजिलेंस ने पकड़ा पटवारी appeared first on Himachal Abhi Abhi . f

हिमाचल: इस दिन से शुरू होगी शीतकालीन स्कूलों में असेसमेंट परीक्षाएं

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में जल्द ही असेसमेंट परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने पहली, दूसरी,चौथी, छठी, और सातवीं कक्षा की परीक्षाओं की डेटशीट (date sheet) जारी कर दी है। इन कक्षाओं की 17 दिसंबर से असेसमेंट परीक्षा शुरू हो जाएंगी। ये भी पढ़ें- बीबीएनडीए बैठक से पहले ही लीक हुई कार्यों की सूची, भड़के कांग्रेस विधायक ने मांगी जांच जानकारी के अनुसार, परीक्षाओं को सुचारु रूप से करवाने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के सभी सरकारी और स्कूल शिक्षा बोर्ड संबंद्ध निजी स्कूलों में इन परीक्षाओं को लिया जाएगा। प्रदेश के सभी केंद्रों में 17 दिसंबर, 2021 को सुबह 10.15 मिनट पर परीक्षा शुरू होगी। विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट एकस्ट्रा दिए जाएंगे। विद्यार्थियों द्वारा असेसमेंट परीक्षा में हासिल किए गए अंकों के आधार पर वार्षिक ग्रेडिंग तैयार की जाएगी। परीक्षा का परिणाम 31 दिसंबर, 2021 को ई संवाद एप पर अपलोड किया जाएगा। बता दें कि फरवरी 2021 से शीतकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा।