मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में एक व्यक्ति बीमारी से ग्रसित होने के कारण पिछले 10 वर्षों से जिंदगी व मौत से जूझ रहा है। रोशन नाम का यह व्यक्ति जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र की कनैड़ पंचायत के धनरास गांव का रहने वाला है। पीड़ित रोशन की आर्थिक हालत बेहद नाजुक है। बीमारी से ग्रसित रोशन के इलाज के लिए अभी तक कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिल पाई है और ना ही यह परिवार आईआरडीपी (IRDP) में शामिल किया गया है। पीड़ित रोशन के दो बेटे हैं जो मेहनत मजदूरी कर जहां परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं,वहीं पिता की बीमारी (Disease) पर पाई-पाई जोड़ कर अभी तक लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं। यह भी पढ़ें: कोविड-19 वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने में जुटा प्रशासन, घर द्वार जाकर लगाई वैक्सीन पिता की बीमारी के कारण पूरा परिवार बेहद परेशान है साथ ही पाई पाई के लिए मोहताज है। देश की युवा सेलिब्रिटी पंचायत प्रधान रही एवं प्रदेश स्तरीय समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान ने धनरास गांव पहुंचकर पीड़ित रोशन लाल व परिजनों के साथ दर्द साझा किया। जबना चौहान ने बताया कि पीड़ित रोशन की बहुत ही दयनीय ह...