Skip to main content

Posts

हिमाचलः ऊना के डेरा बाबा श्रीचंद में स्थापित हुआ सबसे ऊंचा निशान साहिब

जिला ऊना के हरोली उपमंडल के तहत पूबोवाल स्थित डेरा बाबा श्रीचंद महाराज में विश्व के सबसे ऊंचे निशान साहिब की फेहरिस्त में शामिल एक अन्य निशान साहिब स्थापित किया गया है। डेरा बाबा श्री चंद हिमाचल ही नहीं बल्कि पंजाब के भी हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। डेरा प्रमुख बाबा संतोष दास बिट्टू की अगुवाई में इस निशान साहिब को यहां पर स्थापित किया गया है। जिसकी ऊंचाई 135 फीट रखी गई है। एक तरफ जहां यह निशान साहिब विश्व के ऊंचे निशान साहिब की लिस्ट में दर्ज किया गया है। वहीं हिमाचल का यह सबसे ऊंचा निशान साहिब जी आंका गया है। विश्व मानचित्र पर स्थापित किए गए निशान साहिब के टॉप 5 में इसकी गिनती की जा रही है। यह भी पढ़ें- हिमाचलः आनी में आग ने मचाया तांडव, तीन मकानों के बीस कमरे जलकर राख डेरा प्रमुख बाबा संतोष दास बिट्टू ने बताया कि इस प्राचीन धार्मिक स्थल के साथ हजारों लोग आस्था के वशीभूत जुड़े हुए हैं। डेरा की साध संगत और प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में करीब 135 फीट ऊंचा निशान साहिब यहां पर स्थापित किया गया है। डेरा प्रबंधन द्वारा ही इस निशान साहिब का रखरखाव किया जाएगा। उन्होंने बताय

हिमाचलः आनी में आग ने मचाया तांडव, तीन मकानों के बीस कमरे जलकर राख

हिमाचल में आग लगने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कुल्लू जिला में एक बड़ा अग्निकांड हुआ है। आनी की ग्राम पंचायत कोहिला के जाओंआरण में शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एकएका आग भड़क गई। इस आग में तीन मकानों के बीस कमरे जल कर राख हो गए। लोगों ने आग लगती देखी तो उसे बुझाने के दौड़े। देखते ही देखते तीन मकानों में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। यह भी पढ़ें- हिमाचल में हादसाः घुमारवी में ट्रक से जा टकराई कार, चालक के निकले प्राण जानकारी के अनुसार पहले एक मकान के साथ ऊपर बिजली की तार में स्पार्किंग हुई और सीधे मकान के लिए बिछी तार से मकानों तक पहुंची। लकड़ी के मकान होने के कारण एक साथ बने तीन मकान जल कर राख हो गए।प्राथमिक सूचना के आधार पर राजू राम के 8, चमन के 4 व नील कुमार के 8 कमरें आग की भेंट चढ़ गए। पहले लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण फायर ब्रिगेड के सूचित करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही आनी से फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई। लेकिन गांव तक सड़क न होने के कारण गाड़ी आगे न जा सकी। जबकि प्रशासन की टीम भी मौके की ओर रवान

हिमाचल में हादसाः घुमारवी में ट्रक से जा टकराई कार, चालक के निकले प्राण

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे ल गातार हो रहे हैं। जिला बिलासपुर के घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नसवाल के पास एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस थाना घुमारवीं को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आगामी करवाई शरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे 103 पर शनिवार सुबह करीब 7 बजे ट्रक हमीरपुर की तरफ से आ रहा था और घुमारवीं की तरफ से जा रही एक ऑल्टो कार नसवाल के पास सामने से आकर ट्रक के साथ टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कमलेश चंद्र( 48) पुत्र लेख राम निवासी भरेटा, हमीरपुर के रूप में हुई है।मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी घुमारवीं रजनीश ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं सिविल अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हिमाचल और देश-दुनिया के ता

लाभार्थियों से 30 मिनट तक संवाद करेंगे पीएम मोदी, दो तरफा होगा संचार

शिमला। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने 31 मई को ऐतिहासिक रिज पर होने वाली पीएम मोदी रैली की तैयारियों की समीक्षा की। त्रिलोक जामवाल ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर रैली के लिए शिमला को चुना है। हिमाचल पीएम का दूसरा घर है और वह हमेशा हिमाचल आने के लिए उत्साहित रहते हैं। हिमाचल के लोग मोदी के दौरे पर उनका स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। यह भी पढ़ें: मोदी रैली: घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र बांटेंगे BJP के प्रमुख नेता, रोड शो की भी है प्लानिंग त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि पीएम वर्चुअली देश भर से 17 सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से रूबरू होंगे, वे 30 मिनट तक इन लाभार्थियों से बात करेंगे। यह दो तरफा संचार होगा। उन्होंने कहा कि हम शिमला के यातायात की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं क्योंकि ऊपरी शिमला, सोलन-सिरमौर और निचले हिमाचल के लिए तीन प्रवेश द्वार होंगे। हम जल्द ही इसके लिए योजना पर चर्चा करेंगे और इसे साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम सीटीओ से लेडीज पार्क तक रोड शो करेंगे और फिर रिज पर आएंगे। रैली पूरी

हिमाचलः भतीजे ने तेजधार हथियार से हमला कर ताया को किया लहुलूहान

ऊना। पुलिस थाना बंगाणा के तहत नलवाड़ी में आपसी विवाद के चलते भतीजे ने ताया पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में ताया लहुलूहान हो गया है, जिसका स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार व मेडिकल करवाया गया। वहीं घायल की शिकायत पर पुलिस ने भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- हिमाचलः सुबह सवेरे दुकान खोलने आए दुकानदार तो सामने पड़ा था शव पुलिस को दी शिकायत में तरसेम कुमार निवासी नलवाड़ी ने बताया कि गुरुवार शाम को अपने दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान छोटे भाई के बेटे रिषभ ने दुकान के ऊपर छत्त से गंदा पानी फैंक दिया, जिसके बाद बहस हो गई और रिषभ ने तेजधार हथियार से उसपर हमला कर दिया। जिससे तरसेम कुमार लहुलूहान हो गया। घायल का स्थानीय अस्पताल में उपचार व मेडिकल भी करवाया गया। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने रिषभ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page The post हिमाचलः भतीजे ने तेजधार हथियार से हमला कर ताया को किया लहुलूहान appeared first on Himachal

हिमाचलः सुबह सवेरे दुकान खोलने आए दुकानदार तो सामने पड़ा था शव

सोलन। शहर के बीचोबीच नगर निगम भवन के साथ पालिका बाजार में सुबह सवेरे एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। घटना आज सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। जब पालिका बाजार के कुछ दुकानदार सुबह दुकान खोलने आए तो उन्होंने एक अनजान व्यक्ति का शव जमीन पर पड़ा देखा। जिसकी जानकारी स्थानीय दुकानदार द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरन्त मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एएसपी अशोक वर्मा ने भी मौके का जायजा लिया। यह भी पढ़ें- हिमाचलः ऊना से स्पोर्ट्स हॉस्टल के स्टोर में भड़क गई आग, लाखों का सामान जला मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने कहा कि सुबह सवेरे जब दुकानदार दुकान खोलने के लिए आए तो एक व्यक्ति को उन्होंने जमीन पर पड़े हुए देखा, वहीं पाया कि व्यक्ति मृत है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल आसपास के लोगो से जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है मामले की छानबीन की जा रही है। हिमाचल और देश-दुनिया के

हिमाचलः ऊना से स्पोर्ट्स हॉस्टल के स्टोर में भड़क गई आग, लाखों का सामान जला

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। प्रदेश के ऊना स्थित स्पोर्ट्स हॉस्टल के स्टोर रूम में आज सुबह आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।बताया जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किटचे चलते लगी है। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है। हिमाचलः हाथ-मुंह धो रहा था बस का चालक, पैर फिसला और ब्यास में बह गया बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह ऊना के स्पोर्ट्स हॉस्टल के स्टोर रूम में आग लग गई। चौकीदार ने जब आग लगी देखी तो इसकी सूचना हॉस्टल इंचार्ज को दी। जिसके बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास किए। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से स्टोर में रखे रजाई, कंबल, गद्दे व अन्य सामान जलकर राख हो गया। जाहिर है इस स्पोर्ट्स हॉस्टल में 31 खिलाड़ी रहते है, लेकिन गुरुवार रात को हॉस्टल में सिर्फ 11 खिलाड़ी मौजूद थे। कुछ खिलाड़ी गेम्स के लिए बाहर गए हुए थे। स्टोर के साइड में ही खिलाड़ियों के कमरे है। समय र