सोलन। शहर के बीचोबीच नगर निगम भवन के साथ पालिका बाजार में सुबह सवेरे एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। घटना आज सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। जब पालिका बाजार के कुछ दुकानदार सुबह दुकान खोलने आए तो उन्होंने एक अनजान व्यक्ति का शव जमीन पर पड़ा देखा। जिसकी जानकारी स्थानीय दुकानदार द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरन्त मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एएसपी अशोक वर्मा ने भी मौके का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः ऊना से स्पोर्ट्स हॉस्टल के स्टोर में भड़क गई आग, लाखों का सामान जला
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने कहा कि सुबह सवेरे जब दुकानदार दुकान खोलने के लिए आए तो एक व्यक्ति को उन्होंने जमीन पर पड़े हुए देखा, वहीं पाया कि व्यक्ति मृत है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल आसपास के लोगो से जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है मामले की छानबीन की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page

The post हिमाचलः सुबह सवेरे दुकान खोलने आए दुकानदार तो सामने पड़ा था शव appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/894marI
via IFTTT
Comments
Post a Comment