जिला ऊना के हरोली उपमंडल के तहत पूबोवाल स्थित डेरा बाबा श्रीचंद महाराज में विश्व के सबसे ऊंचे निशान साहिब की फेहरिस्त में शामिल एक अन्य निशान साहिब स्थापित किया गया है। डेरा बाबा श्री चंद हिमाचल ही नहीं बल्कि पंजाब के भी हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। डेरा प्रमुख बाबा संतोष दास बिट्टू की अगुवाई में इस निशान साहिब को यहां पर स्थापित किया गया है। जिसकी ऊंचाई 135 फीट रखी गई है। एक तरफ जहां यह निशान साहिब विश्व के ऊंचे निशान साहिब की लिस्ट में दर्ज किया गया है। वहीं हिमाचल का यह सबसे ऊंचा निशान साहिब जी आंका गया है। विश्व मानचित्र पर स्थापित किए गए निशान साहिब के टॉप 5 में इसकी गिनती की जा रही है। यह भी पढ़ें- हिमाचलः आनी में आग ने मचाया तांडव, तीन मकानों के बीस कमरे जलकर राख डेरा प्रमुख बाबा संतोष दास बिट्टू ने बताया कि इस प्राचीन धार्मिक स्थल के साथ हजारों लोग आस्था के वशीभूत जुड़े हुए हैं। डेरा की साध संगत और प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में करीब 135 फीट ऊंचा निशान साहिब यहां पर स्थापित किया गया है। डेरा प्रबंधन द्वारा ही इस निशान साहिब का रखरखाव किया जाएगा। उन्होंने बताय...