थाना ऊना के तहत समूरकलां में पेश आए दर्दनाक हादसे में 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान गुरमीतो देवी पत्नी मोहिंद्र सिंह निवासी मोहखास, तहसील बंगाणा के रूप में हुई है। from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/StWOncJ via IFTTT
मंडी। राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का मिग-21 विमान क्रैश हुआ है। इस हादसे में हिमाचल प्रदेश का एक पायलट भी शहीद हुआ है। पायलट की पहचान विंग कमांडर मोहित राणा पुत्र राम प्रकाश निवासी संधोल मंडी के रूप में हुई है। मोहित इस विमान को उड़ा रहा था। बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले ही मोहित छुट्टियों के दौरान अपने पैतृक गांव आया था। हालांकि मोहित का सारा परिवार चंडीगढ़ में ही रहता है। मोहित के पिता राम प्रकाश भारतीय सेना से कर्नल के पद से सेवानिवृत हुए हैं। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि मोहित का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में ही होगा। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने मोहित के शहीद होने की पुष्टि की है। यह भी पढ़ें- सीएम जयराम के आश्वासन पर भी नहीं माने बागवान, सचिवालय का करेंगे घेराव जाहिर है आज सुबह बाड़मेर (Barmer) के भीमड़ा गांव में मिग-21 क्रैश हुआ। जोरदार धमाके के साथ लोगों को आग की बड़ी लपटें दिखाई दी हैं। मिग-21 क्रैश की सूचना से गांव में अफरातफरी मच गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भारत...
Comments
Post a Comment