
चंडीगढ.कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन की ओर से शहर में कर्फ्यूलगाया गया है। ऐसे में प्रशासन की ओर से सड़कों पर बिना किसी काम के घूमने वाले कार चालकों पर सख्ती की गई है। आज पुलिस ने जब सड़कों पर घूमने वाले लोगों की चेकिंगसेक्टर-2122 के चौक पर की तो एक कार चालक युवक को कार चलाने के बारे पूछा गया तो उसने अपनी नर्सपत्नी का आईकार्डदिखाया और धौंस जमानेलगा।
पुलिसके अलावा नाके पर पत्रकार भी मौजूद थे। जब उन्होंने उसयुवक की फोटो खींची और वीडियो बनाया तो उसने उनके साथ बदतमीजी की और उन्हें देख लेने की धमकी देने लगा। ट्रेफिक पुलिस की ओर से उसका चालान कर दिया गया तो वह चालान वाला पर्चा भीलेने में आनी कानी करने लगा और मौके से भागने लगा। बाद में पुलिस ने पकड़ कर उस युवक को काबू किया और पर्चा दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39xnqEA
via IFTTT
Comments
Post a Comment