Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Dainik Bhaskar

शहर की सब्जी मंडी व सीटीयू की बसों को सेनेटाइज किया गया,कल से मिलेंगी सब्जियां

कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर प्रशासन की ओर से लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में लोगों को सब्जियां व अन्य जरूरी सामान मुहैया करवाने के लिए बसों को लगाया गया है। जो लोगों के गली मुहल्लों में जाती है जहां से लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदते है। यह काम शुरू किए कई दिन हो गए है। सब्जी मंडी बंद रही आज शहर की सब्जी मंडी को बंद रखा गया और पूरी मंडी में दवाई का छिड़काव किया गया। सब्जी मंडी और बसों को सेनेटाइज करने को लेकर सोमवार को सब्जी मंडी सेक्टर-26 को बंद रखा गया। मंडी एरिया के अलावा सीटीयू की बसें जिनमें हर रोज अलग अलग सेक्टरों में सब्जियां भेजी जा रही हैं उनको भी सेनेटाइज किया गया। कल से फिर मिलेंगी सब्जियां अब मंगलवार से सब्जी मंडी से दोबारा से सब्जी और फलों की सप्लाई सीटीयू की बसों में पूरे चंडीगढ़ में शुरु हो जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शहर की सेक्टर-26 की सब्जी मंडी को सेनेटाइज किया गया सीटीयू की बसों पर भी दवा का छिड़काव किया गया मंगलवार से फिर से लोगों को सब्जी मिलने लगेगी। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dYifBi via IFTTT

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर 6 काेच काे बनाया गया आइसोलेशन वार्ड, होगी 40 मरीजों को रखने की व्यवस्था

उत्तर रेलवे अंबाला मंडल की ओरसे काेराेना वायरस के पाॅजिटिव या संदिग्ध मरीजों काे क्वारेंटाइन करने के लिए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर 6 काेच में आइसोलेशन कोच तैयार किया है। इसमें दो टॉयलेट को तोड़कर एक वॉशरूम बनाया गया है। इसके अलावा तीन बर्थ को दो में कनवर्ट कर दिया गया है। एक कोच को स्टोर रूम बनाया गया है। स्टोर रूम में दवाएं और इक्विपमेंट रखे जाएंगे। इसके अलावा डॉक्टर्स के लिए रेस्ट रूम भी बनाया गया है। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन सुपरिंटेंडेंट अनिल अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन के कहने पर इसे तैयार किया गया है। जल्द ही इसमें मेडिकल इक्विपमेंट भी इंस्टाल किए जाएंगे। 6 कोच में बनाए गए आइसोलेशन कोच में 40 मरीजों को रखने की व्यवस्था की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today एक कोच को स्टोर रूम बनाया गया है, स्टोर रूम में दवाएं और इक्विपमेंट रखे जाएंगे from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JEDZ7h via IFTTT

कोरोना कर्फ्यू के बीच गेहूं कटाई की मजदूरी 3 से 6 हजार प्रति एकड़ पहुंची, किसान परेशान

कोराेना वायरस के प्रकोप को खत्म करने के लिएलॉकडाउन के चलते जो अन्न के दाने सबसे ज्यादा काम आए, उसी अन्न की उपज करने वाले अन्नदाताओंपर इस बार गेहूं की कटाई से लेकर गेहूं को मंडी में बेचने तक दोगुनी आर्थिक मार सहनी पड़ेगी। जिसकी शुरूआत गेहूं कटाई पर ही साफ देखने को मिल रही है। कटाई के लिए ज्यादा पैसों की मांग लॉकडाउन के बाद काफी संख्या में मजदूर अपने-अपने गांवों की ओर कूच कर गए है। ऐसे में जो थोड़े बहुत मजदूर गांवों में रह गए है वे अब अपनी मजदूरी के लिए किसानों से ज्यादा पैसों की मांग कर रहे है। गेहूं की फसल पक चुकी है, ऐसे में किसान गेहूं की फसल की कटाई करवाने के लिए मजदूरों के पास पहुंच रहा है। लेकिन मजदूर पिछली बार के 3 हजार प्रति एकड़ की बजाए 6 हजार रुपए एकड़ मांग रहे हैं। यदि कोई दूसरा व्यक्ति 6 हजार से ज्यादा रेट मजबूरी में दे तो फिर मजदूर उसके पास चले जाते हैं। मशीनों की कमी ऐसे में गेहूं कटाई की मशीनें कम होने के कारण किसान गेहूं कटाई करने को लेकर बेहद परेशान है। कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने तो सरकार से किसानों के लिए इस संकट में 5 हजार एकड़ स्पेशल बोनस देने की मांग है। लेकिन

डीसी मोहाली ने पीएम मोदी को ट्विट कर दी जिले में कोरोना जंग में जुड़े अधिकारियों के लिए टेंपरेरी रिहायश की जानकारी

मोहाली. कोरोना की जंग में जुटे हेल्थ, पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी जो फ्रंटलाइन पर होकर काम कर रहे हैं, उनके लिए टेंपरेरी रिहायश का प्रयास की ओर से प्रबंध किया गया है। अगर वो अपने घर नहीं जाना चाहते तो वे इन टेंपरेरीरिहायश में रह सकते हैं। इसकी जानकारी डीसी गरीश दयालन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल पर ट्वीटकर भी दी है। उन्होंने बताया है कि ऐसे फ्रंटलाइन अधिकारी व कर्मचारी इन एकमोडेशन का किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें से दो ऐसी एकमोडेशन मोहाली में है और एक खरड़ के घड़ुआंमें बनाई गई है। डीसी ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि मोहाली के फेज-9 में स्थित पीसीए स्टेडियम, सेक्टर-88 में स्थितपूर्व अपार्टमेंट और घड़ुआं स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को इस रिहायश के लिए चुना गया है। साथ ही यह भी बताया है कि फ्रंट लाइन पर काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारी जिनके घरों में छोटे बच्चे या बुजुर्ग हैं, वो अगर घर जाने से परहेज करना चाहते हैं वो वे इनका इस्तेमाल कर यहां पर रह सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today डीसी गरीश दयालन ने प्रधानमं

9 जमातियों की देन है काेरोना का पहला केस, 10 दिन ठहरे थे यहां

(मनोज राजपूत). हलके में काेरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस जवाहरपुर गांव में बाहर से आकर ठहरे जमात के लोगों की देन है। यहां कुल 9 जमाती गांव की मस्जिद में न केवल 10 दिन तक ठहरे थे, बल्कि गांव के कई लोग भी नमाज समेत उनके साथ मरकज में शामिल हुए। इनमें मलकीत सिंह की फैक्टरी में काम करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के आठ वर्कर्स भी हैं जो बाहर से आए इन जमातियों की सेवा में लगे रहे। हैरानी की बात तो यह है कि ये लोग कर्फ्यू के बीच दिल्ली भी लौट गए। बिना प्रशासनिक मंजूरी से ऐसा संभव नहीं, इसलिए प्रशासन स्वयं भी कटघरे में है। पहचान की जांच तेज बहरहाल, पुलिस इन 9 लोगों के लौट जाने के बाद उनकी पहचान करने के लिए जांच तेज कर दी है। गांव के सरपंच गुरविंदर छोटा ने बताया कि जमात लगाने के लिए कर्फ्यू से पहले 18 मार्च को कुछ लोग मस्जिद में रुके थे। इनके जमातियों के पास स्थानीय लोगों के अलावा मलकीत की फैक्टरी के कुछ वर्कर्स भी जाते थे और नमाज के अलावा मरकज में हिस्सा लेते रहे। इस दौरान उन्हें गांव के मंसूर अली उर्फ भागा जिसकी गांव में आटा चक्की भी है, ने बताया कि 9 लोग जनता कर्फ्यू के बाद पंजाब में जारी लॉ

शहर में रहकर बैंक की पढ़ाई कर रहे युवक लॉकडाउन में रहे भूखे प्यासे तो वीडियो वायरल की,मदद मिली

कोरोना वायरस ने लोगों की जिंदगियों में कई तरह से दुखों को भर दिया है।इस बिमारी से बचाव को लेकर सरकार की ओर से कई तरह के कार्य किए जा रहे है जिसके बीच लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी मुश्किलों के बीच लॉकडाउन के बाद कई लोगों को भूखे रहकर रातें बीतानी पड़ी और कोई अपनी माता की मौतके बाद उनकी अस्थियों को हरिद्वार में गंगा नदी में प्रवाहित करने से वंचित रह गया। वीडियो अपलोड की शहरमें रहकर पढ़ाई करने वाले चार लोगों कोचार दिनभूखे-प्यासे कमरे में रहना पड़ा। जब उनसे भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो उन्होंने अपना एक वीडियाे बना कर इंटरनेट पर डाल दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से वे अपने पीजी के एक कमरे में बंद है। उनके पास खाने के लिए दाना भी नहीं है। राजस्थान से मदद करवाई गई शहर से 1200 किलोमीटर दूर राजस्थान के रहने वाले युवकों की ओर से यह वीडियो अपलोड किया गया तो यह वायरल होता हुआ राजस्थान के रेवेन्यू मिनिस्टर हरीश चौधरी तक पहुंचा। जिन्होंने वहां से चंडीगढ़ के कांग्रेस भवन में फोन कर युवकों तक मदद पहुंचाने के लिए कहा गया। उसके बाद मोहाली के राजवंत राय शर्मा की

चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर्स की टीम वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए करेगी अब क्रोनिक डिजीज के मरीजों का इलाज

(पुनीत गर्ग) कोरोना वायरस के मद्देनजर कर्फ्यू के दौरान क्रोनिक बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब मरीजों को बीमारी की बार-बार जांच के लिए पीजीआई चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। संगरूर सिविल अस्पताल में टेलिमेडिसन विभाग की शुरुआत की जा रही है। मरीज पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेकर वीडियाे काॅन्फ्रेंस के जरिए डॉक्टर से ट्रीटमेंट ले सकेगा। इसके लिए संगरूर अस्पताल से जरूरी टेस्टों की रिपोर्ट भी डाॅक्टरों तक भेजी जा सकेगी। यह सुविधा संगरूर में 7 अप्रैल से शुरू की जा रही है। सेहत विभाग का दावा है कि यह सुविधा पंजाब में सबसे पहले संगरूर से शुरू की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि संगरूर अस्पताल को इस सुविधा के लिए रीजनल सेंटर घोषित किया जाएगा। ऐसे में संगरूर के आसपास के जिलों से मरीज भी संगरूर अस्पताल से वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिए उपचार ले सकेंगे। मेडिकेयर कंपनी के डाॅक्टर रोहित गर्ग व सचिन गुप्ता ने बताया कि मरीजों की परेशानी को देखते हुए उनकी कंपनी ने पीजीआई से मिलकर यह सुविधा शुरू की है। जल्द ही ये सुविधा पंजाब के बाद हरियाणा और हिमाचल में भी मिलेगी। स

कोरोना के बावजूद मुलाजिमों को मिलेगा पूरा वेतन : मनप्रीत

वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा है कि कोरोना सकंट के बावजूद राज्य सरकार कर्मचारियों को पूरा वेतन देगी। राज्य के लोगों को कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार ने जि़लों को अब तक 150 करोड़ रुपए राहत कार्यों के लिए जारी किए हैं। उन्होंने पंजाब के लोगों को भरोसा दिया कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार लोगों के साथ है और कोरोना को रोकने के लिए सभी इंतज़ाम किए जाएंगे। साजो सामान के लिए 50 करोड़ रुपए जारी मेडीकल उपकरण व अन्य वांछित साजो-सामान खरीदने को भी 50 करोड़ रुपए दिए हैं। उन्होंने बताया, कोविड-19 से निपटने के लिए साजो-सामान से सम्बन्धित सभी खरीद कार्य करने के लिए अधिकृत किया गया है। एक सप्ताह में हर किस्म का साजो-सामान जि़लों तक पहुंच जाएगा, किसी भी ज़रुरी सामान की कमी नहीं रहेगी और इसके लिए पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा है कि कोरोना सकंट के बावजूद राज्य सरकार कर्मचारियों को पूरा वेतन देगी। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JH3FjB via IFTTT

डॉक्टरों ने कोरोना पीड़ित 2 वर्षीय बच्चे का मनाया बर्थडे, अगली रिपोर्ट निगेटिव आई

रागी बलदेव सिंह को खो देने वाले कोरोना पॉजिटिव परिवार को डॉक्टर्स व स्टाफ ने सरप्राइज गिफ्ट दिया। डॉक्टरों ने 14 दिन से भर्ती रागी के कोरोना पॉजिटिव 2 साल के पोते के दूसरे जन्मदिन के बारे में सुना तो उनके चेहरों पर मुस्कान लौटाने के लिए शनिवार शाम बर्थडे मनाया। केक नहीं मिला तो चाॅकलेट, टाॅफियों समेत बेबी सूट दिया। गिफ्ट पाकर जहां बच्चा खुश हो गया। वहीं दूसरे दिन रविवार को बच्चे की रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई। मिली दोहरी खुशी, रिपोर्ट आई निगेटिव रविवार को नवांशहर के 19 मेंबरों में से 8 की रिपोर्ट निगेटिव आई। निगेटिव रिपोर्ट में बलदेव सिंह का पोता, बेटा फतेह सिंह भी शामिल हैं। इससे परिवार को दोहरी खुशी मिली। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कोरोना पॉजिटिव 2 साल के बच्चे के दूसरे जन्मदिन के बारे में सुना तो उनके चेहरों पर मुस्कान लौटाने के लिए शनिवार शाम बर्थडे मनाया। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xewls6 via IFTTT

आज रात 9 बजे देशवासियों में आपसी एकजुटता दिखाने को लेकर जबरदस्त उत्साह

कोरोना वायरस संक्रमण को नाश करने को लेकर पीएम नरेंदर मोदी की ओर से देशवासियों से अपील की गई है। इस अपील के तहत आज रात 9 बजे रोशनी करने को लेकर देश के लोगों और युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। लोगों ने दिवाली के बचेदीयोंकोअच्छी तरह से साफ कर लिया है। बच्चों ने लोगों को मैसेज दिया है कि वे दीए जलाते समय किसी तरह की भीड़ न जमा करें और न कर्फ्यू के नियमों को तोड़ें। नींबु के दीए कोरोना वायरस को जड़ सहित उखाड़ने व देश प्रति सच्ची श्रद्धा दिखाने को लेकर लोग उत्साहित है। चंडीगढ़ सेक्टर-56 के कुछ बच्चों ने नींबु के छिलकों को दीए के रूप में उपयोग लेने की तैयारी की है। मोबाइल फ्लैश का प्रयोग अमरजीत,अनमोल,संदीप,गोल्डी, रौनक और उनके दोस्तों ने बताया कि नींबु का उपयोग करने के बाद बचे छिलकों में तेल डाल कर रोशनी करेंगे और उनके दोस्त सहजदीप,हैप्पी और रितू मोबाइल की फ्लैश लाइट को पूरे नौ मिनटों तक जला कर देश के साथ खड़े होंगे। बच्चों ने लोगों से अपील की है कि वे लाइट जलाने के समय किसी एक स्थान पर भीड़ न लगाए और न ही वे कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi N

रोटरी क्लब ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लगे प्रशासन को पीपीई किटस और मास्क प्रदान किए

कोरोना वायरस के प्रकोप में फंसे लोगों को दुरूस्त करने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से कई तरह के कार्य किए जा रहे है। ऐसे में जान जोखिम में डालकर लोगों की जिंदगी बचाने वाले डॉक्टरों व सफाई कर्मचारियों को पूरी तरह से सुरक्षा देने के लिए रोटरी क्लब मोहाली ने अपना सहयोग दिया है। पीपीई किटस दी प्रशासन की सहायता के लिए, रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट रोटेरियन हरजीत सिंह के नेतृत्व में कई पर्सनल प्रिवेंशन इक्विपमेंट किट्स (पीपीई) सौंपी गईं। महामारी के खिलाफ लड़ाई में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए पीपीई किट्स के अलावा 5000 स्पेशल तीन परत वाले मास्क और मरीजों की जांच के लिए उपयोगी एग्जामिनेशन गलव्स भी प्रदान किए गए हैं। रोटरी क्लब ने कचरा इकट्ठा करने वालों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए 100 जोड़ी जूते भी प्रदान किए हैं। राशन दिया इसके अलावा जरूरतमंद 70 से अधिक परिवारों को सूखे राशन के पैकेट भी प्रदान किए हैं। अगले सप्ताह तक इस लक्ष्य को 550 परिवार तक लेकर जाया जाएगा। मोहाली स्वास्थ्य विभाग ने इस सप्ताह के शुरू में दान के लिए सामाजिक कल्याण संगठनों से आग्रह करने की अपील की

कोरोना कर्फ्यू के बीच अनोखी शादी,मात्र 44 मिनट में दुल्हा दुल्हन को लेकर हो गया विदा

कोरोना वायरस को लेकर विश्वभर में कोहराम मचा हुआ है। इस वायरस से बचने के लिए हर एक व्यक्ति कोई न कोई उपाय कर रहा है। ऐसे में पंजाब के मोहाली के पास गांव दांऊ में एक अनोखी शादी हुई है। अपनी जिंदगी केअहम सफर पर निकले दुल्हा-दुल्हन के परिवार वालों ने कर्फ्यू की अहमियत को समझते हुए और शादी के अहम बंधन को पूरी सादगी के साथ पूरा किया। न बाराती न खाना-पीना इस शादी में न बाराती आए और न ही दुल्हन के घर में कोई खाने पीने का इंतजाम किया गया। अकेला दुल्हा खन्ना से आया और दुल्हन के घर पहुंचा। उसके बाद दुल्हन को लेकर गुरूद्वारा साहिब में पहुंच कर आनंद कारज करवाए। उसके बाद मात्र 44 मिनट में दुल्हन की विदाई हो गई। विदाई भी इतनी सादगी में हुई की दुल्हन के परिवार वालों ने ही उससे मुलाकात कर उसे विदा कर दिया। सेनेटाइजर का उपयोग कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए शादी के दौरान सारे इंतजाम किए हुए थे। पूरी सावधानी के बीच सारे धार्मिक कार्यक्रमों को पूरा किया गया। शादी के दौरान पहुंचे पांच से छह लोग सेनेटाइजर का उपयोग कर रहे थे। दुल्हा-दुल्हन को गुरूद्वारा साहिब ले जाने से विदाई तक कई बार सेनेटाइजर से हाथ

कोरोना पॉजिटिव मरीजों का गांव में आकर लोगों पर थूकने की अफवाह के बीच रात को सड़कों पर निकले गांव के लोग 

(जे.के.बत्ता) शनिवार की देर रात को चंडीगढ़ के पासपंजाब के गांवों में कोरोना पॉजिटिव लोगों केघुसने की अफवाह फैल गई। इस पर कई गांवों के लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। अफवाह की यह सूचना सोशल मीडिया पर आई कि कोरोना पॉजिटिवकईपीड़ित मरीजगांव नयागांव में घुस आए है और वे लोगों के घरों को पहले खुलवाते है और जब कोई दरवाजा खोलने के लिए आता है तो उन पर थूक देते है। पैनिक फैला इस बात की अफवाह फैलते ही लोगों में पैनिक फैल गया। लोगों ने एक दूसरे को सूचित करने के लिए गांव के मंदिर व गुरूद्वारों से अलाउंसमेंट करवा दी कि वे अपने घरों को न खोले। नयागांव में यह अफवाह फैली की नयागांव, नाडा व सिंघा देवी में शकी लोग देखे गए है। इस बात पर गांव के युवक हाथों में लाठियां व अन्य हथियार लेकर गांव में निकल गए। अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा युवकों ने रात को वीडियो बना कर कहा कि अगर कोई कोरोना पीड़ित उनके गांव में दिख जाएगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसी समय युवा सक्रिय हो गये तथा उन्होंने सारी रात मिल कर अपने अपने क्षेत्र मे ठीकरी पहरा लगाया।शिवालिक विहार के पूर्व पाषर्द जगतार सिंह भोटी ने रात को ठीकरी पहर

कर्फ्यू के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले 25 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज किए

कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए लगाए गए कर्फ्यू के दौरान अभी भी लोग सड़कों पर बेवजह आना-जाना कर रहे है। ऐसे में पुलिस की ओर से सख्ती की जा रही है। पुलिस की ओर से सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बलौंगी पुलिस स्टेशन में 11 केस दर्ज बलौंगी पुलिस स्टेशन में 11 केस दर्ज किए गए है। पुलिस की ओर से सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ 188,269 और 270 के तहत केस दर्ज कर बाद में उनको रिहा कर दिया गया। सोहाना पुलिस ने 14 लोगों को पकड़ा पुलिस की ओर से सोहाना एरिया में भी सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए है। पुलिस की ओर से लोगों को कर्फ्यू के दौरान घरों में रहने की हिदायतें दी जा रही है लेकिन वे उनकी बात नहीं मान रहे। सोहाना थाने के एसएचओ दलजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कई लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए है।उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में रहे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा

पंचकूला के आईवीवी अस्पताल में ड्यूटी से स्टाफ काे निकाला ताे डिजास्टर मैनेजमेंट वाॅयलेशन के तहत हो सकता है केस दर्ज

काेराेनावायरस के चलते एक ओर जहां प्रशासन सरकारी के अलावा प्राइवेट अस्पतालाें में बंदाेबस्त करवाने पर जाेर दे रहा है। वहीं, एमडीसी सेक्टर-4 में चल रहे आईवीवाई अस्पताल काे बंद करने का मामला भी सामने आया था। यहां मैनेजमेंट की ओर से स्टाफ काे भी ड्यूटी पर नहीं आने काे कह दिया था। वहीं, अब लेबर डिपार्टमेंट ने अस्पताल मैनेजमेंट काे साफ कर दिया है कि अगर लाॅकडाउन के अंदर उन्हाेंने स्टाफ काे जाॅब से निकाला ताे उनके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट वाॅयलेशन के तहत मामला भी दर्ज हाे सकता है। माैके पर पहुंचे असिस्टेंट लेबर कमिश्नर नवीन शर्मा ने मैनेजमेंट काे कहा कि जब तक काेराेनावायरस के चलते ऐसे हालात है, तब तक स्टाफ इसी अस्पताल में काम करता रहेगा। वहीं, पंचकूला में दिल्ली से दाे लाेग निजामुद्दीन में जमात अटेंड करके आए थे, जिसमें एक की रिपाेर्ट नेगेटिव आई है और दूसरे की रिपाेर्ट पेंडिंग है। गुरुवारकाे जिस 42 साल के मरीज की रेस्पिरेटरी सिस्टम फेल हाेने के कारण माैत हुई थी, उसके परिवार काे भी शनिवार काे डेड बाॅडी साैंपी गई। वाॅयलेशन करने पर अस्पताल पर हाेगी कार्रवाई एमडीसी सेक्टर 4 में बने आईवीवाई अस

कोरोना को हराने का आइडिया दें, उसे इनक्यूबेट करने के लिए मदद करेगा आईसीएमआर

(ननु जोगिंदर सिंह) कोविड-19 को हराने के लिए किसी भी व्यक्ति के पास मेडिकल फील्ड में अगर आइडिया हो तो वह अपना आइडिया दे सकता है जिसको आगे एक्सपर्ट साइंटिस्ट इवोल्यूट करेंगे और उसका इस्तेमाल कोरोनावायरस के खिलाफ चल रही इस जंग में किया जाएगा।यह कंपीटीशन पीजीआई स्थित आईसीएमआर का सेंटर फॉर इनोवेशन एंड बायो डिजाइन करवा रहा है। इसके लिए लिंक का प्रचार सोशल मीडिया के जरिए भी किया जा रहा है। सेंटर का मकसद नए आइडिया और इनोवेशन को प्रमोट करना..सेंटर के डायरेक्टर और प्रिंसिपल इन्वेस्टीगेटर डॉ. वरिंदर गर्ग ने बताया कि इस इनोवेशन सेंटर का मकसद नए आइडिया और इनोवेशन को प्रमोट करना है। 3 साल के लिए शुरूआती स्तर पर सेंटर को 4.97 करोड रुपए की ग्रांट मिली है। क्योंकि इस समय कोरोनावायरस मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है इसलिए इसी विषय पर आइडिया मांगे गए हैं। मेडिकल फील्ड की समस्याएं हल करना मकसद सेंटर मेडिकल डिवाइसेज और इंस्ट्रूमेंट का एक ऐसा मिलाजुला इको सिस्टम तैयार करना चाहता है जिसमें मेडिकल फील्ड की समस्याएं हल करने के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल दोनों फील्ड के लोग मिलकर काम करें। यूनिवर्सिटी इंस्टीट

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए कोविड फंड में लोगों ने 1.04 करोड़ रुपए दान दिए

यूटी चंडीगढ़ में अब तक कोविड फंड में लोगों ने 1.04 करोड़ रुपए डोनेट किए। ये जानकारी डिप्टी कमिश्नर मनदीप सिंह बराड़ ने शनिवार को यूटी सेक्रेटेरिएट में हुई मीटिंग के दौरान कही। वहीं एसएसपी ने शनिवार को फैदां गांव का दौरा किया और वहां पर राशन लोगों को मिले इसके लिए डिस्ट्रीब्यूशन अरेंजमेंट्स करवाए। वहीं कुल 52044 बने हुए खाने के पैकेट भी अलग-अलग जगहों में जरूरतमंदों को डिस्ट्रीब्यूट किए गए। एमसी कमिश्नर केके यादव ने कहा कि क्रीमेशन को लेकर पीजीआई के साथ टाइअप किया गया है ताकि शवों को प्रोटोकोल के तहत एबुलेंस में ही क्रीमेशन ग्राउंड तक ले जाया जाए। मीटिंग के दौरान प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने चार कोरोना मरीजों के ठीक होने को लेकर डाॅक्टर्स और बाकी सभी हेल्थ वर्कर्स को बधाई दी। प्रशासक ने सभी लोगों से अपील भी की है कि वे घरों से बाहर न निकलें और अगर जरूरी सामान के लिए जा रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग को फाॅलो करें।इसके अलावा प्रशासक ने शहर के लोगों से कहा है कि प्रधानमंत्री की अपील पर रविवार रात 9 बजे कैंड्ल्स, टाॅर्च और दीये जलाएं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस दौरान टीवी, रेफ्रिजरेटर औ

चंडीगढ़ में बिल्डिंग प्लान ऑनलाइन होंगे अप्रूव, 30 अप्रैल से मिलेगी सुविधा

(राजबीर सिंह राणा) शहर में बिल्डिंग के प्लॉन 30 अप्रैल से अब ऑनलाइन अप्रूव होंगे। बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (ओबीपीएएस) से यह सुविधा मिलेगी। इस सिस्टम के शुरू होने से ट्रांसपेरेंसी आएगी। इसमें 2 कनाल तक के बिल्डिंगप्लान के लिए ऑनलाइन सेल्फ सर्टिफिकेशन करनी होगी। इसकी ऑनलाइन स्क्रूटनी होगी और पास होकर मैसेज पहुंचेगा। 2 कनाल से ऊपर के बिल्डिंग प्लॉन ऑनलाइन ही अप्लाई होंगे। ये स्क्रूटनी होकर कमेटी मेंबर के पास जाएंगे। इसके लिए मालिक को आर्किटेक्ट के जरिए सेल्फ सर्टिफिकेशन देनी होगी। इसके लिए चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड ऑफिस में शहर के 38 आर्किटेक्ट 17 से 18 मार्च के बीच ट्रेनिंग ले चुके हैं। आर्किटेक्ट को ट्रेनिंग देने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 16 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की थी। चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से ई गवर्नेंस सिस्टम लागू करने के लिए शहर की पब्लिक से जुड़ी 28 सर्विस को ऑनलाइन करने के लिए 15 करोड़ का टेंडर काॅल किया था, इसमें मैसर्ज प्राइस वाटर हाउस कूपर प्राइवेट लिमिटेड (पीडब्ल्यूएचसी) की बिड लोएस्ट रही। उस कंपनी को स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से11 करोड़ 49

अब राेबाेट की मदद से पहुंचेगा काेराेना मरीजों तक खाना व दवा

कोरोना वायरस को हराने के लिए जहां डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ दिन रात ड्यूटी रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ डाॅक्टर कोरोना के खात्मे के लिए वैक्सीन तैयार करने में जुटे हैं। ऐसे में जीएमसीएच-32 के यंग डाॅक्टर्स ने कोरोना के पॉजिटिव मरीजों को खाना व दवा देने के लिए पैरा मेडिकल स्टाफ की भागदौड़ को कम करने के लिए अपनी तरह का पहला रोबोट को तैयार किया है। राेबाेट बनाने में 10 हजार रुपए खर्च अाया है। इसे डाॅ. निशांत सवाल, डाॅ. हरगुनबीर सिंह और डाॅ. तनिश मोदी ने तैयार किया है। रोबोट से आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को दवा एवं खाना पहुंचाने में मदद मिलेगी। इसका ट्रायल भी कर लिया गया है। डॉक्टर इंफेक्शन से बचेंगे रोबोट की मदद से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में पैरामेडिकल स्टाफ कम आएगा। उन्हें कोरोना वार्ड में जाने के लिए बार-बार पीपीई सेफ्टी किट भी नहीं पहननी पड़ेगी। इससे पीपीई सेफ्टी किट की शॉर्टेज से निजात के अलावा इस पर खर्च होने वाला पैसा भी बचेगा। बड़ी बात यह है कि बार-बार कोरोना वार्ड में न जाने से पैरामेडिकल स्टाफ इस इंफेक्शन से काफी हद तक बचा रहेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest

पुलिस मुलाजिमों, सेनिटेशन वर्करों को 50-50 लाख का बीमा कवर

पंजाब सरकार ने पुलिस मुलाजिमों व सेनिटेशन वर्करों के लिए 50-50 लाख रुपए के विशेष स्वास्थ्य बीमा कवर का एलान किया है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई मंत्रिमंडल बैठक में खरीद समिति को कोविड-19 से निपटने के लिए साजो-सामान से सम्बन्धित सभी खरीदारियों की कीमतें खोजने और तत्काल आधार पर खरीदने के लिए अधिकृत किया है। समिति को आम प्रक्रियाओं को दरकिनार करते हुए खरीदारी करने के लिए भी अधिकृत किया गया है। मंत्रिमंडल ने खरीद समिति को प्रचलित मार्केट कीमतों पर जरूरी और तत्काल मेडिकल वस्तुएं खरीदने की आज्ञा दे दी है। कैबिनेट ने कोविड -19 से निपटने के लिए मैदान में सबसे आगे खड़े सरकारी कर्मचारियो का धन्यवाद प्रस्ताव पास किया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रेपिड जांच करने वाली किटें और भारत सरकार के अंतिम दिशा-निर्देश आने के बाद तेजी से जांच शुरू होगी वहीं विभाग ने बताया कि निजामुद्दीन से लौटे 255 व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों का तेजी से पता लगाया जा रहा है। पासपोर्ट जब्त करने, हेल्थ कर्मियों को 3 माह एक्सटेंशन का प्रस्ताव पास कैबिनेट ने एनआरआई और विदेश यात्रा से लौ