
चंबा। एक ओर जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लोग घरों में कैद हैं तो वहीं वन माफिया तस्करी से बाज नहीं आ रहा। आज सुबह तड़के एक बजे कीड़ी नामक स्थान पर एक वाहन को देवदार के 8 स्लीपर (sleepers of cedar) ले जाते हुए पकड़ा गया। गुप्त सूचना के आधार पर टाटा टेम्पो एचपी 73, 7368 के चालक लाल हुसैन से इस लकड़ी से सम्बंधित दस्तावेज मांगने पर वो कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।
यह भी पढ़ें: पांगी घाटी से सात मरीजों सहित कुल 17 लोग Chamba पहुंचे
अवैध लकड़ी को बरामद करने पहुंचे वन विभाग के साहो स्थित बीओ सुनील कुमार की अगुवाई में पहुंची विभागिय टीम ने इस लकड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 41,42 तथा 69 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएफओ चंबा निशांत मंढोतरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग मामले की छानबीन में जुटा हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

The post Chamba: देवदार के 8 अवैध स्लीपर सहित एक धरा appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2W4BGjA
via IFTTT
Comments
Post a Comment