
शिमला। चंडीगढ़। हिमाचल (Himachal) की जयराम सरकार ने लॉक डाउन के बीच ही ट्राईसिटी-चंडीगढ़ (Chandigarh) में फंसे प्रदेश के लोगों की वापसी के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। बताया जा रहा है कि इसके लिए तीन हजार लोगों की सूची तैयार कर ली गई है। हिमाचल के बॉर्डर एरिया में मेडिकल जांच के बाद ही इन लोगों पर अगला फैसला होगा,इनमें अगर किसी में संक्रमण के लक्षण दिखते हैं तो उसे कोविड अस्पताल भेजा जाएगा और सामान्य लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Syllabus में होगी कटौती या सत्र होगा कम, क्या बोले शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज-जानिए
ट्राइसिटी में तीन हजार से ज्यादा लोगों की सूची प्रदेश सरकार को मिल चुकी है। इसी आधार पर हिमाचल सरकार ने चंडीगढ़ में तैनात नोडल अधिकारी राजीव कुमार को इन लोगों से संपर्क कर कर्फ्यू पास बनाने के निर्देश दिए हैं। हिमाचल भवन चंडीगढ़ में तैनात नोडल अधिकारी ने ट्राईसिटी के लोगों के लिए चार फोन नंबर भी संपर्क के लिए दिए हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि निजी वाहनों वाले फंसे लोगों को भी धीरे-धीरे वापसी के लिए कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे। ज्यादा संख्या वाले लोगों के लिए बसें भेजी जा सकती हैं। ट्राइसिटी में फंसे लोग कर्फ्यू पास के लिए मोबाइल फोन नंबर 9418008000, 9988898009, 8446313167 व 9418010857 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post Chandigarh-ट्राईसिटी में फंसे Himachali की वापसी के खुले दरवाजे, यहां करे संपर्क appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3cLeLQX
via IFTTT
Sir Jo pathankot or Jalandhar Mai Himachal Pradesh k log fase h unka bhi Kuch solutions nikalo
ReplyDelete