
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का पूरे प्रदेश में चार मई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। वहीं 30 अप्रैल को प्रदेश के छह मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें: जॉब अलर्ट: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सिविल जज पदों पर निकाली भर्ती, यहां देखें
मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि पवेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिम विक्षोभ के चलते कई राज्यों में फिर बारिश हो सकती है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तरी पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, हरियाणा में भी कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं। येलो अलर्ट के बीच मंगलवार को पूरे हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

The post Himachal Weather: 6 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी, जानें कबतक खराब रहेगा मौसम appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/35gRR1C
via IFTTT
Comments
Post a Comment