
शिमला। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता इरफान खान का आज सुबह मुंबई में निधन हो गया जिस पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में सीएम ने कहा कि इरफान खान (Irrfan Khan) एक बेहतरीन कलाकार थे, जिनके अभिनय के अनूठे हुनर और अपने किरदार के सजीव चित्रण को हमेशा याद किया जाएगा। उनके दमदार अभिनय के कारण उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए गए। जयराम ने कहा कि उनकी आखिरी फिल्म ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ में पिता के किरदार को फिल्म प्रेमियों ने बहुत सराहना दी, जो अपनी बेटी के लिए किसी भी कठिनाई और परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार की इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
यह भी पढ़ें: सराज देवदार कटान मामलाः जंगल में झांड़ियों में छिपाए लकड़ी के 62 नग बरामद
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन की खबर सुनकर काफी दुःख हुआ।
उनके यूं अचानक जाने से फ़िल्म जगत को काफी क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई असंभव है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति तथा शोकग्रस्त परिवार को इस असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) April 29, 2020
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post Irrfan Khan के निधन पर जयराम ने जताया शोक, बोले – हमेशा याद किया जाएगा अभिनय का अनूठा हुनर appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3eZbLSZ
via IFTTT
Comments
Post a Comment