
शिमला। हिमाचल में बिजली बोर्ड (Electricity Board) मई माह से मीटर रीडिंग (Meter Reading) के आधार पर बिजली के बिल (electricity bill) जारी करेगा। इसके लिए बोर्ड के कर्मी तीन मई के बाद घर घर जाकर मीटर रीडिंग लेंगे। जिसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं। प्रदेश के लाखों घरेलू उपभोक्ताओं को मार्च और अप्रैल माह के बिजली बिल एसएमएस द्वारा भेजे जा रहे हैं। बिजली बिल जमा ना होने पर भी उपभोक्ताओं के 31 मई तक मीटर नहीं काटे जाएंगे। मई माह मीटर रीडिंग से आने वाले बिलों से एसएमएस के बिलों का संशोधन किया जाएगा और कम या ज्यादा राशि को उनमें दुरुस्त किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर: प्रीपेड यूजर्स को रोज Free में मिल रहा है 2GB डेटा, जानें
प्रबंध निदेश जेपी कालटा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते बिजली बोर्ड ने घर घर जाकर मीटर रीडिंग का काम बंद कर दिया था। उन्होंने बताया कि पहली मई से बिजली बिलों पर सरचार्ज जुड़ना शुरू हो जाएगा। सरकार ने 30 अप्रैल तक बिना सरचार्ज बिल जमा करने की छूट दी है। कोविड.19 के चलते औद्योगिकए वाणिज्यिकए पर्यटन व कृषि सहित अन्य बिजली उपभोक्ताओं को रियायतें भी दी जा रही हैं। बिल ऑनलाइन जमा करवाने पर घरेलू उपभोक्ताओं को दस रुपये छूट दी जा रही है। वहीं अप्रैल के औद्योगिकए वाणिज्यिक और कृषि उपभोक्ताओं के बिल की अदायगी मई में की जाएगी। उपभोक्ताओं को 31 मई या इससे पहले बिल जमा करने पर एक प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post हिमाचल: बिजली बोर्ड मई माह से जारी करेगा Meter Reading के आधार पर बिल appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3aOiOuk
via IFTTT
Comments
Post a Comment