
शिमला। कोविड-19 के कारण प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू (Curfew) के दौरान शिमला शहर में लोगों के पानी के बिल जमा ना होने की दिक्कत को देखते हुए शिमला जल प्रबंधन ने अपनी वेबसाइट पर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने का ऑप्शन दे दिया है। अब लोग शिमला जल प्रबंधन की वेबसाइट में जाकर क्रेडिट और डेबिट कार्ड से अपना बिल (Bill) घर बैठे जमा करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Rohru के बडियारा पुल के पास मिली लाश, नहीं हुई पहचान
शिमला जल प्रबंधन निगम के आईटी मैनेजर अभिनव पठानिया ने बताया कि शिमला शहर के लोगों को पानी के बिल जमा करवाने को लेकर शिकायतें आ रही थी जिसे देखते हुए शिमला जल प्रबंधन ने यह रास्ता निकाला है। इसके अलावा वेबसाइट पर लोगों को उनके क्षेत्र में पानी कब आएगा और कितनी देर तक आएगा इसकी भी जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही लोग अपने पानी के बिलों का बही खाता भी देख सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

The post Shimla शहर में पानी के Bill घर बैठे होंगे जमा, जल वितरण की भी मिलेगी पूरी जानकारी appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3d0Kc9Y
via IFTTT
Comments
Post a Comment