
नाहन। सिरमौर पुलिस (Sirmaur Police) ने जिला में रह रहे हजारों प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि वह किसी भी तरह की अफवाहों में ना आएं और फिलहाल जहां हैं, वहीं बन रहे। पहले की तरह फिलहाल अब भी किसी भी तरह की मूवमेंट पर प्रतिबंध (Movement Banned) है। साथ ही पुलिस ने प्रवासी मजदूरों से किसी भी तरह का पेनिक ना करने का भी आग्रह किया है। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि कुछ लोग इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं कि बाहरी राज्यों से यहां काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए जाने का रास्ता खुल गया है। वह इस तरह की अफवाहों में ना आएं।
यह भी पढ़ें: सरकार ने बाहर फंसे 5000 से अधिक हिमाचलियों को सहायता प्रदान की
उन्होंने प्रवासी मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने आधार कार्ड सहित संबंधित पुलिस थानों में जाएं। इजाजत मिलने के बाद ही उन्हें प्रदेश से बाहर जाने की व्यवस्था कर दी जाएगी। एसपी ने मीडिया के माध्यम से साफ किया कि अभी तक इंटरस्टेट मूवमेंट पूरी तरह से बंद है। लिहाजा संबंधित प्रवासी मजदूरों बिना किसी अनुमति के मूव ना करें। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों ने बहुत लंबे समय से धैर्य बनाकर रखा हुआ है। हो सकता है कि जल्द ही इस संबंध में प्रवासी मजदूरों के लिए आदेश आएं, लेकिन फिलहाल अभी तक किसी भी तरह की मूवमेंट बंद है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post Sirmaur: अफवाहों में ना आएं प्रवासी, जहां हैं वहीं बने रहें appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2W6SUNq
via IFTTT
Comments
Post a Comment