
गगरेट। पुलिस थाना गगरेट( Gagret) के तहत एक व्यक्ति की पेड़ से फिसलने के कारण जान ( Death) चली गई। सलोह वैरी का निवासी पशुओं का चारा लेने के लिए पेड़ पर चढ़ा था और इस दौरान उसका पैर फिसल गया और नीचे गिरने से वह घायल( Injured) हो गया उसे अस्पताल ( Hospital) पहुंचाया गया लेकिन वहां पर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुलजारी लाल ( 58) पुत्र जैमल राम निवासी सलोह वैरी रविवार सुबह अपने गांव के साथ लगते जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गया था। जब वह पेड़ पर चढ़ कर टहनियां काट रहा था तो उसका पेड़ फिसल गया। लोगों ने उसे गिरते हुए देखा तो परिजनों को खबर की। नीचे गिरने के बाद गुलजारी लाल को घायल अवस्था में सीएससी दौलतपुर लाया गया , जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करवा दिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post पशुओं का चारा लेने चढ़ा था पेड़ पर पैर फिसलने से गिरा नीचे, Hospital में गई जान appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3cjYMbS
via IFTTT
Comments
Post a Comment