
शिमला। हिमाचल में कल से मोटर कैब और मैक्सी कैब (Maxi Cab) भी सड़कों पर दौड़ सकेंगी। हिमाचल के अंदर सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक चलेंगी। वहीं, ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा आवाजाही भी जारी रहेगी। इस दौरान वाहनों में बैठने वाले लोगों और चालकों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। फेस कवर या मास्क लगाना जरूरी होगा। अगर किसी में फ्लू जैसे लक्षण हो तो इसकी रिपोर्ट नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में देनी होगी। इसके अलावा वाहनों को समय समय पर तय मापदंड़ों के अनुसार सैनिटाइज (Sanitize) करना जरूरी होगा। इसके अलावा हेल्थ विभाग के सुरक्षा मानकों का सभी को पालन करना होगा। इस बारे प्रधान सचिव यातायात जगदीश चंद्र शर्मा ने आदेश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः रेस्टोरेंट और ढाबों में बैठकर खा सकेंगे खाना, खुलेंगे मंदिर और होटल-यह रहेगी शर्तें
ऑटो रिक्शा/ई रिक्शा 3+1 में ड्राइवर के अतिरिक्त दो लोग बैठ सकेंगे। ऑटो रिक्शा 4+1 में भी ड्राइवर के अलावा दो लोग ही सफर कर पाएंगे। मोटर कैब (टैक्सी) 4+1 में चालक के अतिरिक्त तीन लोग, मोटर कैब 6+1 में ड्राइवर के अलावा चार लोग ही बैठ सकेंगे। इसके अलावा मैक्सी कैब 7+1 में चालक के अतिरिक्त 5, 9+1 में चालक के अलावा 6 और 12+1 में चालक के अलावा सात लोग ही बैठ सकेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post हिमाचल में कल से दौड़ेंगी मोटर कैब और Maxi Cab, बैठ पाएंगी कितनी सवारियां-जानिए appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2zMcWFI
via IFTTT
Comments
Post a Comment