
शिमला। हिमाचल में अब रेस्टोरेंट और ढाबों (Restaurants and Dhaba) में बैठकर लोग खाना खा सकेंगे। रेस्टोरेंट और ढाबे 60 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ टूरिज्म विभाग (Tourism department) द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाएं (SOP) के तहत शुरू होंगे। इसके अलावा स्थानीय निवासियों के लिए मंदिर (Temple) भी खुलेंगे। इसके लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग गाइडलाइन जारी करेगा। उसके बाद ही मंदिर खुल पाएंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में Curfew में 14 घंटे की ढील, Buses के संचालन का भी बदल सकता है टाइम
हिमाचल सरकार (Himachal Govt) द्वारा जारी नई नोटिफिकेशन (Notification) के तहत हिमाचल में अब होटल (Hotel) भी खुलेंगे, लेकिन होटल गैर पर्यटन गतिविधियों के लिए ही खोलने की अनुमति दी गई है। आधिकारिक, व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए राज्य जाने वाले व्यक्ति इनमें ठहर सकेंगे। हिमाचल के स्थानीय निवासी भी होटलों में ठहर सकते हैं। अन्य राज्य के पर्यटकों को होटल में नहीं ठहराया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: जयराम बोले- बिना पास हो सकेगी Inter District आवाजाही, बाहर से आने वाले होंगे क्वारंटाइन
SEC Orders 31st May Lockdown (Unlock 1)
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post ब्रेकिंगः Restaurant और ढाबों में बैठकर खा सकेंगे खाना, खुलेंगे मंदिर और Hotel-यह रहेगी शर्तें appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2XPzb5u
via IFTTT
Comments
Post a Comment