
चंबा। कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला चंबा में होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला हाल ही में चंडीगढ़ से चंबा में आई हुई थी, वह कई अन्य बिमारियों से भी ग्रस्त थी। जिला चंबा में दहड़ा की रहने वाली महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा (Chamba) पहुंचाया गया है। जहां पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में महिला के कोविड सैंपल लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में आज अब तक 9 नए मामले, 32 लोग हुए ठीक
कहा जा रहा है कि आज शाम तक महिला की कोरोना सैंपल रिपोर्ट आ जाएगी। हालांकि, कहा गया है कि महिला में कोरोना के काई लक्षण नहीं थे। महिला पहले से ही बीमार थी, जिस कारण उसकी मौत हो गई है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने एहतियातन महिला के कोरोना सैंपल लिए हैं। इस संबंध में सीएमओ चंबा डॉ गुलेरी ने बताया कि महिला का कोरोना सैंपल (Corona Sample) लिया गया है, शाम तक महिला की रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
The post Big Breaking : हिमाचल में Home Quarantine एक महिला की मौत, विभाग ने लिए Corona सैंपल appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2BUghTD
via IFTTT
Comments
Post a Comment