
शिमला। हिमाचल में बढ़ते कोरोना (Corona) मामलों को देखते हुए 31 जुलाई तक कर्फ्यू (Curfew) जारी रखने का फैसला प्रदेश सरकार ने लिया है। सीएम जयराम (CM Jai Ram) ने कहा कि राज्य में रात्रि 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। सीएम आज यहां राज्य के डीसी (DC) और एसपी (SP) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा है कि राज्य सरकार ने देश के अन्य हिस्सों से हिमाचल प्रदेश में आने वाले लोगों के प्रवेश को विनियमित करने का मामला केंद्र सरकार से उठाया है, ताकि कोविड-19 (Covid-19) महामारी को फैलने से रोका जा सके। सीएम ने कहा कि संस्थागत क्वांरटीन और होम क्वांरटीन के तंत्र को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में आने वाले लोगों के प्रवेश को विनियमित करेगी, ताकि कोविड-19 मामलों को फैलने की किसी भी संभावना को रोका जा सके तथा लोगों का सुव्यवस्थित प्रवेश सुनिश्चित हो सके।
यह भी पढ़ें: Corona Breaking: कांगड़ा में सात और आठ साल के दो बच्चे पॉजिटिव
जयराम ठाकुर ने उपायुक्तों को उनके जिले में पूरी हो चुकी विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की सूची बनाने के निर्देश दिए ताकि इनका ऑनलाइन (Online) शुभारंभ किया जा सके। उन्होंने उपायुक्तों को शिलान्यास के लिए तैयार परियोजनाओं की भी सूची सौंपने के निर्देश दिए, ताकि इन परियोजनाओं के शिलान्यास ऑनलाइन किए जा सकें और लोग इनसे लाभान्वित हो सकें। सीएम ने कहा कि सेब सीजन (Apple Season) के दृष्टिगत उपायुक्तों को श्रमिकों का उचित प्रबंध और उत्पाद को मंडियों तक पहुंचाने के लिए सुचारू परिवहन व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उपायुक्तों को मानसून सीजन में माल के नुकसान को कम से कम करने के लिए समुचित एहतियाती उपाय करने चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण उनके लिए जिला मुख्यालयों में जाकर लाभार्थियों से बातचीत करना संभव नहीं है, इसलिए उपायुक्तों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से लाभार्थियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Big Breaking : हिमाचल में Home Quarantine एक महिला की मौत, विभाग ने लिए Corona सैंपल
मुख्य सचिव अनिल खाची ने कहा कि राज्य में स्थिति नियंत्रण में है तथा सरकार प्रभावी ढंग से स्थिति से निपट रही है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान, प्रधान सचिव ओंकार चन्द शर्मा, प्रधान सचिव कानून यशवंत सिंह, सचिव रजनीश और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post Big Breaking: हिमाचल में अब कब तक जारी रहेगा कर्फ्यू, जानने के लिए पढ़ें खबर appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3iiJaJU
via IFTTT
Comments
Post a Comment