
बिलासपुर। मंडी जिला के पधर में फेसबुक वीडियो (Facebook Video) के आधार पर बिलासपुर (Bilaspur) सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के विरूद्ध मंडी पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर (FIR) के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने परिधि गृह से लेकर डीसी ऑफिस तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। हालांकि इस रैली (Rally) में बंबर ठाकुर स्वयं उपस्थित नहीं थे। रैली को संबोधित करते हुए विभिन्न कांग्रेस नेताओं (Congress leaders) ने इसे षड्यंत्र करार दिया है। कहा कि किन्हीं शरारती तत्वों ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Former MLA Bumber Thakur) से राजनीतिक शत्रुता के चलते उन्हें बदनाम करने और उनके राजनीतिक जीवन को तबाह करने के लिए गहरा षड्यंत्र रचा है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व विधायक Bamber Thakur पर युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डीसी राजेश्वर गोयल के माध्यम से सरकार को ज्ञापन (Memorandum) भेजा। मांग की है कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के विरुद्ध दर्ज की गई एफआईआर को तुरंत रद्द किया जाए। सारे मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश देकर अंशुल शर्मा को आत्महत्या करने को विवश करने वाले वास्तविक दोषियों को पकड़ा जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि एफआईआर को तुरंत रद्द नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post बंबर ठाकुर पर हुई FIR को लेकर सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता, दी यह चेतावनी appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2CW1gBx
via IFTTT
Comments
Post a Comment