
शिमला। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Thakur) ने प्रदेश के कांग्रेसजनों को सलाह दी है कि पार्टी के अंदरुनी मामलों को लेकर बेवजह मीडिया (Media) में ना जाएं। इससे पार्टी कमजोर होती है और यह पार्टी नियमों के खिलाफ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन व प्रशासन महासचिव रजनीश किमटा ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष ने इस का कड़ा संज्ञान लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में Bank से करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में CBI की दबिश, कब्जे में लिया रिकॉर्ड
उन्होंने कहा है कि पार्टी के अंदरुनी मसलों को प्रिंट व सोशल मीडिया मे उजागर करने से लोगों के बीच गलत संदेश जाता है और पार्टी की छवि को भी नुकसान होता है। उन्होंने कांग्रेसजनों को आगाह करते हुए कहा है कि यदि भविष्य में कोई भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो पार्टी संविधान के मुताबिक नियमानुसार उनके विरुद्व कड़ी अनुशासनात्मक (Disciplinary) कारवाई की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
The post बेवजह Media में ना जाएं कांग्रेसी, दोषी पाए गए तो होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/38dfGsB
via IFTTT
Comments
Post a Comment