
मंडी। भारतीय थल सेना ने मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति के युवाओं को सेना में भर्ती ( Army recruitment)होने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। भर्ती निदेशक, भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल एम.राजाराजन ने बताया कि यह भर्ती 01 अक्तूबर से 14 अक्तूबर, 2020 तक मंडी के पड्डल मैदान या प्रिथी सैन्य स्टेशन रामपुर बुशहर या 14 गोरखा प्रशिक्षण केन्द्र सुबाथू में आयोजित की जाएगी। भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी, 2021 को होगा। उन्होंने बताया कि भर्ती में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (एविएशन), सैनिक तकनीकी (गोला बारूद परीक्षक) और सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहयोगी) पदों के लिए होगी।
यह भी पढ़ें: Indian Army में भर्ती की इच्छुक युवतियों के लिए सुनहरा मौका, यहां करें Apply
ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन करें
कर्नल एम.राजाराजन ने बताया कि इच्छुक युवा भर्ती के लिए अपना पंजीकरण ( Registration)7 अगस्त से 20 सितम्बर तक भारतीय थल सेना की अधिकारिक वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) पर कर सकते हैं। ऑन लाइन पंजीकरण के बाद उम्मीदवार इसी वेबसाइट पर लॉगइन करके आवेदन की स्थिति पर अपना पंजीकरण सबमिट हुआ या नहीं अवश्य पुष्टि करें। उन्होंने बताया केवल ऑनलाइन पंजीकृत उम्मीदवार ही भर्ती में भाग ले सकेंगे। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड अपनी आई.डी. द्वारा 21 से 30 सितम्बर, 2020 तक डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी यू-टयूब और सेना की वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
The post Indian Army ज्वाइन करना चाहते हैं इन तीन जिलों के युवा तो यहां करें पंजीकरण appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3hUxo7S
via IFTTT
Comments
Post a Comment