
नाहन। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना (Mukhyamantri Swavalamban Yojana) के अंतर्गत जिला सिरमौर में 6 अगस्त, 2020 को साक्षात्कार होंगे। इस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की छंटनी तथा चयन के लिए डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी की अध्यक्षता में उनके नाहन स्थित ऑफिस (DC Office Sirmaur) में 6 अगस्त, 2020 को सुबह 11 बजे साक्षात्कार (Interview) होना सुनिश्चित हुआ है। इच्छुक उम्मीदवार हिमाचल उद्योग विभाग के वेबसाइट www-emerginghimachal-hp-gov पर 5 अगस्त शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Job Alert: SBI में निकली 3850 पदों पर बंपर वैकेंसी; आज से करें अप्लाई
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जीएस चौहान ने बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए जिला सिरमौर में 9 करोड़ रुपए सब्सिडी वितरण का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत उद्योग या सेवा क्षेत्र में उपक्रम स्थापित किए जा सकते हैं । इस योजना में 60 लाख तक के प्रोजेक्ट मंजूर किए जा सकते हैं जिसमें 25 से 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। 18 से 45 वर्ष तक के इच्छुक उद्यमी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: CRPF में 800 पदों पर निकली वैकेंसी, नोटिफिकेशन जारी; 31 अगस्त तक करें अप्लाई
The post Interview छह को, DC Office में पहुंचना होगा 11 बजे तक appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3i5zGBd
via IFTTT
Comments
Post a Comment