
शिमला। भारत सरकार ने अनलॉक( Lockdown)तीन की गाइडलाइन जारी कर दी है। इसी के मद्देनदर हिमाचल सरकार ( Himachal Govt) ने भी गाइडलाइन जारी की हैं। हिमाचल में अब रात 9 से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है। साथ ही कंटेनमेंट जोन में पहले की तरह लॉकडाउन( Lockdown) जारी रहेगा। इसके अलावा बाहर से आने-जाने वालों के लिए पूर्व की भांति रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: Unlock-3 की गाइडलाइंस जारी: नाइट कर्फ्यू हटा, जिम को खोलने की अनुमति, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
रजिस्ट्रेशन का मकसद हाई लोड एरिया से आने वाले लोगों से फैलने वाले संक्रमण को रोकना है। इसके अलावा अगर कोई एनटीपीसीआर ( NTPCR)से मान्यता प्राप्त लैब से 72 घंटे के अंदर कोविड टेस्ट करवाकर आता है तो उसे किसी भी तरह से क्वारंटाइन ( Quarantine) में नहीं रखा जाएगा। वह कहीं भी आ जा सकते हैं। कोरोना हाई लोड एरिया से टेस्ट करवाकर ना आने वालों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा। साथ ही अन्य जगहों से आने वालों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके अलावा हिमाचल में जिम व योगा सेंटर भी पांच अगस्त के बाद जारी एसओपी के तहत खोले जा सकेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post Unlock-3: Himachalमें नाइट कर्फ्यू हटाया, Lockdown को लेकर यह आदेश जारी appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2Pb9RD5
via IFTTT
Comments
Post a Comment