
शिमला। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 127 रिक्त पद भरे जाएंगे। बीओडी (BOD) की बैठक में निदेशक मंडल ने विभिन्न श्रेणियों के 127 रिक्त पदों (Post) को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग और हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरने को स्वीकृति प्रदान की है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग (Minister Rajendra Garg) की अध्यक्षता में आज यहां खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामले निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की गई।
यह भी पढ़ें: Himachal के इन चार जिलों के युवा सेना भर्ती को हो जाएं तैयार- इस दिन होगी
निदेशक मंडल ने निगम के राजस्व को बढ़ाने के दृष्टिगत विभिन्न गतिविधियों में विविधता लाने, अग्निशमन उपकरणों की आपूर्ति व उससे संबंधित सामान और स्वच्छता उपकरण और कीटाणुनाशक उपकरणों की आपूर्ति के लिए इच्छुक प्राधिकृत डीलरों के माध्यम से वर्ष 2020-2021 और 2021-2022 दो वर्षों की अवधि के लिए अपनी मंजूरी प्रदान की। निदेशक मंडल ने निगम को अपनी विभिन्न गतिविधियों को बढ़ाने के लिए नई संभावनाओं का पता लगाने के भी निर्देश दिए। बैठक में निगम के कार्यों से जुड़े विभिन्न मुद्दों और दवाइयों की दुकानों (Chemists shops) जैसी निगम की एजेंसियों पर भी चर्चा की गई। उपाध्यक्ष बलदेव सिंह तोमर, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार, प्रबंध निदेशक मानसी सहाय ठाकुर, निदेशक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले डॉ. आबिद हुसैन सादिक व अन्य गैर-सरकारी निदेशक उपस्थित थे।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel
The post बड़ी खबरः सरकारी नौकरी के लिए हो जाएं तैयार, Himachal में भरे जाएंगे ये 127 पद appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3bokYTL
via IFTTT
Comments
Post a Comment