
शिमला। पड्डल मैदान जिला मंडी (Mandi) में 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक सेना भर्ती कार्यालय मंडी (Army Recruiting Office Mandi) द्वारा जिला शिमला, सोलन (Solan), सिरमौर (Sirmaur) और किन्नौर के युवाओं के लिए भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती का आयोजन किया जाएगा। निदेशक सेना भर्ती कर्नल तनवीर सिंह मान ने आज यहां बताया कि यह भर्ती सैनिक तकनीकी (पुरुष), सैनिक तकनीकी (गोला बारुद परीक्षक) (एटी)(पुरुष), सैनिक तकनीकी (उड्डयन) (एक्स ग्रुप)(पुरुष) तथा सैनिक तकनीकी (उपचार सहायक) (एन ए) (पुरुष) पदों के लिए होगी। उन्होंने बताया कि मापदंड और योग्यता के लिए सेना भर्ती कार्यालय, शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी 06 अगस्त, 2020 की अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर देखें।
यह भी पढ़ें: Himachal के इन तीन जिलों के युवाओं को मिला Army में भर्ती होने का मौका, जल्द करें आवेदन
उल्लेखनीय है कि जो उम्मीदवार सेना भर्ती रामपुर बुशैहर शिमला में सैनिक तकनीकी वर्ग के लिए सेना भर्ती कार्यालय, शिमला द्वारा 16 फरवरी, 2020 को जारी अधिसूचना (Notification) के तहत पहले पंजीकृत हो चुके हैं, उनको भी दोबारा पंजीकरण करना है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि दलाल और धोखेबाज लोगों से दूर रहें और नशीले पदार्थों के सेवन से बचे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post Himachal के इन चार जिलों के युवा सेना भर्ती को हो जाएं तैयार- इस दिन होगी appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3gKI9Z8
via IFTTT
Comments
Post a Comment