
शिमला। हिमाचल (#Himachal) में आज कोरोना (Corona) के 72 मामले सामने आए हैं। वहीं, 345 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज अब तक तीन कोरोना मृत्यु दर्ज की गई हैं। इसमें शिमला, सिरमौर व सोलन (Solan) में एक-एक की जान गई है। हिमाचल में आज अब तक कांगड़ा से 33, कुल्लू से 24, चंबा से 8, लाहुल स्पीति में तीन, हमीरपुर व सिरमौर में दो-दो मामले सामने आए हैं। कांगड़ा के 143, लाहुल स्पीति के 62, चंबा (Chamba) के 40, शिमला के 35, बिलासपुर के 28, ऊना के 22 व सिरमौर के 15 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। हिमाचल में कुल आंकड़ा 14819 पहुंच गया है। अभी 3297 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 11316 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 181 पहुंच गया है। हिमाचल में आज अब तक 1641 कोरोना सैंपल जांच को आए हैं। इसमें 512 नेगेटिव रहे हैं। अभी 1103 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से 26 ही पॉजिटिव हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 167 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।
यह भी पढ़ें: #Corona Update: हिमाचल में अब तीन ही मामले, 202 हुए रिकवर- दो की गई जान
शिमला में घणाहट्टी के 77 वर्षीय व्यक्ति की जान गई है। व्यक्ति को 28 सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। पिछले कल रात करीब साढ़े 11 बजे व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। सिरमौर (Sirmaur) की वाल्मीकि बस्ती नाहन के 62 वर्षीय व्यक्ति की भी जान गई है। व्यक्ति को सीएच सराहन से आईजीएमसी रेफर किया गया था। आज सुबह करीब सवा तीन बजे व्यक्ति ने अंतिम सांस ली। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट 75 फीसदी से अधिक हो गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post कोरोना ब्रेकिंगः #Himachal में 72 नए मामले और 345 हुए ठीक- तीन की मृत्यु appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3n6XaZZ
via IFTTT
Comments
Post a Comment