
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (#HPSSC) ने जूनियर ड्राफ्ट्समैन-सिविल (पोस्ट कोड 790) (Junior Draughtsman-Civil Post Code 790) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। योग्य उम्मीदवार ना मिलने से यह पद खाली रह गया है। बता दें कि ओबीसी डब्ल्यूएफएफ (OBC WFF) यह एक पद अनुबंध आधार पर भरे जाना था। यह पद इंजीनियर-इन-चीफ पीडब्ल्यूडी शिमला दो से प्राप्त हुए थे। पद के लिए 670 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 668 आवेदन फीस जमा ना होने व अन्य कारणों के चलते रद्द कर दिए गए। शेष 02 अभ्यर्थी जो ओबीसी (डब्ल्यूएफएफ) श्रेणी से संबंधित थे, उन्हें अपनी आवश्यक योग्यता और श्रेणी संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। पर वह उक्त प्रमाण पत्र जमा करवाने में असमर्थ रहे। इसके चलते यह पद खाली रह गया। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है।
यह भी पढ़ें: सिरमौर : Language Teacher के 29 पदों पर होगी बैचवाइज भर्ती, जानिए Counseling Date
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post #HPSSC: कर्मचारी आयोग ने घोषित किया यह फाइनल रिजल्ट- जानिए appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3cIwsC1
via IFTTT
Comments
Post a Comment