
रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर (Kinnaur) में सड़क निर्माण का सर्वे कर रहे सेवानिवृत्त डीआईजी (Retired DIG) की पहाड़ी से पैर फिसलने से खाई में गिरने के कारण मौत हो गई। हादसा मंगलवार शाम को हुआ है। सेवानिवृत्त डीआईजी के शव को बुधवार को खाई से निकाला गया। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के नेसंग भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल कैंप से जौंगचिन ला के लिए सड़क निर्माण का कार्य किया जाना है। जिसके लिए मंगलवार को किन्नौर जिले के पूह खंड के नेसंग भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल कैंप से आईटीबीपी (ITBP) जवानों के साथ लोक निर्माण विभाग पूह, बीएसएफ से सेवानिवृत्त डीआईजी एससी नेगी (70), गांव नेसंग, तहसील पूह (किन्नौर) की टीम नेसंग से जौंगचिन ला तिब्बत सीमा तक सड़क निर्माण का सर्वे करने जा रही थी।
यह भी पढ़ें: Fatehpur में व्यक्ति ने पेड़ से लगाया फंदा, Una में युवक ने खाया जहर
इसी दौरान रिटायर्ड डीआईजी एससी नेगी (SC Negi) का अचानक पैर फिसला और वह करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरे। हादसे के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके शव को बुधवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल ने गंगटम ला ढांक से निकाला और गंगटम ला हेलीपैड तक पहुंचाया। यहां से हेली सेवा के माध्यम से उनकी पार्थिव देह को पूह आर्मी के सेक्टर हेडक्वार्टर पूह पहुंचाया जाएगा। जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूह लाया जाएगा और फिर उनके गृहक्षेत्र नेसंग भेज दिया जाएगा। डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने कहा कि पूर्व अधिकारी की पैर फिसलने से मौत हो गई है। बीते दिन उनके खाई में गिरने की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी। डिजास्टर मैनेजमेंट के प्रधान सचिव से हेलीकाप्टर की मांग की गई है। इससे मृतक का शव पूह और फिर उनके गांव पहुंचाया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post Kinnaur: सड़क का सर्वे कर रहे सेवानिवृत्त DIG का पैर फिसला, खाई में गिरने से गई जान appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/30hev8A
via IFTTT
Comments
Post a Comment