शिमला। प्रदेश में पहली बार हो रही पहली से आठवीं कक्षा की ऑनलाइन परीक्षाएं (Online Exam) कल से शुरू हो जाएंगी। यह परीक्षाएं छह अक्टूबर तक चलेंगी। इस दौरान हिमाचल के सरकारी स्कूलों (Govt School) में पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले करीब 4.93 लाख विद्यार्थी फर्स्ट टर्म परीक्षाएं देंगे। 50 अंकों की होने वाली इस परीक्षा के लिए करीब सवा चार लाख विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र व्हाट्सएप ग्रुप (Whatsapp group) के माध्यम से भेजे जाएंगे। मोबाइल फोन की सुविधा से वंचित शेष विद्यार्थियों को शिक्षकों (Teacher) की ओर से घर पर प्रश्नपत्र (Question Papper) पहुंचाए जाएंगे। छात्रों को दो घंटे में परीक्षा पूरी करने के बाद उत्तर पुस्तिका की फोटो खींचकर व्हाट्सएप के माध्यम से शिक्षक को भेजनी होगी।
यह भी पढ़ें: डॉ. YSP विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी पदों के लिए निकली वैकेंसी; जानें कब है वॉक-इन-इंटरव्यू
पहली से पांचवीं कक्षा की परीक्षा एक से छह अक्तूबर तक चलेंगी। जबकि छठी से आठवीं कक्षा की अंतिम परीक्षा दस अक्टूबर को होगी। शिक्षा विभाग (Education Department) ने शिक्षकों को 17 अक्टूबर तक मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। बता दें कि शिक्षा विभाग ने इससे पहले नौंवी से जमा दो कक्षा की ऑनलाइन परीक्षाएं ली थीं। इसी तर्ज पर अब पहली से आठवीं की परीक्षाएं करवाई जा रही हैं। परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से भेजने के बाद अपने अभिभावकों के माध्यम से स्कूलों में भी जमा करवानी होगी। 26 सितंबर तक करवाई गई ऑनलाइन पढ़ाई के आधार पर ही यह परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
The post पहली से आठवीं के Online Exam कल से होंगे शुरू, 4.93 लाख विद्यार्थी देंगे फर्स्ट टर्म परीक्षाएं appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3cLA86c
via IFTTT
Comments
Post a Comment