
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (#Corona) के 71 मामले आए हैं। इसमें मंडी (Mandi) में 20, हमीरपुर में 15, सिरमौर में 13, ऊना (Una) में सात, बिलासपुर में पांच, चंबा में चार, कांगड़ा (Kangra) व शिमला में तीन-तीन व किन्नौर में एक मामला आया है। वहीं, 226 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। मंडी के 118, शिमला के 35, किन्नौर के 22, सिरमौर के 16, बिलासपुर के 13, चंबा (Chamba) के 12, हमीरपुर के सात, ऊना के दो व लाहुल स्पीति का एक कोरोना पॉजिटिव ठीक हुआ है। कांगड़ा, मंडी व सोलन (Solan) में एक-एक की मृत्यु हुई है। कोरोना का कुल आंकड़ा 21877 पहुंच गया है। अभी 2741 एक्टिव केस हैं। अब तक 18797 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 310 है।
यह भी पढ़ें: #Corona _ In October: हिमाचल में इस माह क्या रही स्थिति, कितनों ने तोड़ा दम- पढ़ें यह रिपोर्ट
हिमाचल में अब तक कोरोना के 3022 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 549 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 2440 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 33 पॉजिटिव मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 85 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
The post हिमाचल में #Corona के 71 मामले, 226 ठीक- तीन लोगों की मृत्यु appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2TI2gyk
via IFTTT
Comments
Post a Comment