
ऊना। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला ऊना (Una) में होटल की आड़ में चलाए जा रहे देह व्यापार (Sex racket) के धंधे का जिला पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पंजाब राज्य की पांच युवतियों को होटल से रेस्क्यू (Rescue) किया है, जबकि होटल मालिक को हिरासत(Hotel owner Arrest) में लिया है। इसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी होटल मालिक के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पड़ोसी राज्य पंजाब (Punjab) की युवतियों को यहां लाकर देह व्यापार के धंधे में धकेला जाता था। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस (Police) कर्मियों को यहां ग्राहक बनाकर भेजा गया और यहां पर उनका प्रति युवती पांच सौ रुपये रेट भी फिक्स हो गया। पुलिस ने युवतियों को होटल मालिक के चंगुल से छुड़ा कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया है, जबकि होटल मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: रिश्ते के चाचा ने किया शादी में गई महिला संग #Rape: जेवरात पर भी किया हाथ साफ
मिली जानकारी के अनुसार गगरेट.मुबारकपुर सड़क मार्ग पर स्वां नदी के समीप बने एक होटल में कई दिनों से देह व्यापार का धंधा चला हुआ था। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस के आला अधिकारियों ने इस धंधे का पुख्ता सबूतों के साथ पर्दाफाश करने का प्लान बनाया। पुलिस कर्मचारियों को ही ग्राहक (Customer) बनाकर होटल (Hotel) में भेजा गया। यहां पर होटल मालिक ने उन्हें पांच युवतियां दिखाई और प्रति युवती पांच सौ रुपये रेट तय हो गया। जिस पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौका पर पहुंचे और युवतियों को होटल से रंगे हाथ बरामद किया। सभी युवतियां पंजाब की बताई जा रही हैं। जिन्हें पुलिस ने उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। डीएसपी (DSP) सृष्टि पांडे (आईपीएस) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि होटल मालिक द्वारा अन्य राज्यों के युवतियों को यहां बुलाया जाता था और उन्हें देह व्यापार के मामले में धकेला जाता था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने होटल मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
The post Himachal: होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, पांच लड़कियां कीं रेस्क्यू, आरोपी Arrest appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3mDdPDh
via IFTTT
Comments
Post a Comment