
रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला (Kinnaur District) के होटल कल से देश-विदेश के पर्यटकों (Tourists) के लिए खुल जाएंगे। किन्नौर होटल एसोसिएशन ने पहली नवंबर से बाहरी पर्यटकों के लिए अपने होटल खोलने का निर्णय लिया है। जिससे जिला में एक बार फिर रौनक लौट आएगी। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते करीब छह माह बंद रहे प्रदेश के होटलों को केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद सितंबर माह में खोल दिया था, लेकिन जिला किन्नौर में होटल एसोसिएशन ने जिला के होटल ना खोलने का फैसला लिया था, जिसका कारण उन्होंने प्रदेश में सेब सीजन (Apple Season) के चरम पर होना बाताया था। होटल एसोसिएशन के अनुसार होटल खोलने से बाहरी राज्यों के पर्यटक यहां आएंगे, जिससे कोरोना फैलने का डर है। कोरोना फैलने की स्थीति में सेब सीजन भी प्रभावित होगा। जिसके चलते किन्नौर होटल एसोसिएशन (Kinnaur Hotel Association) ने किन्नौर में 31 अक्टूबर तक होटल बंद रखने का फैसला किया था, लेकिन अब होटल एसोसिएशन ने कल से होटल खोलने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें: सभी के लिए पूरी तरह खुल गया #Himachal लेकिन इस इलाके में पर्यटकों को अभी भी नहीं मिलेगी एंट्री; जानें
1 नवंबर से बाहरी राज्यों व विदेशी पर्यटकों के लिए होटल खोल दिए जाएंगे। होटल एसोसिएशन किन्नौर की प्रवक्ता शांता नेगी के अनुसार पहली नवंबर से जिला किन्नौर में होटल खोलने का निर्णय लिया गया है और होटल व्यवसायियों से आह्वान किया है कि वह सरकार व प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों का भी पालन करें। वहीं, जिला पर्यटन अधिकारी (District Tourism Officer) मेजर अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा होटलों को खोलने के लिए दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं। जिले में सभी होटल व्यवसायी सरकार, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सख्ती से करें, ताकि जिले में कोरोना महामारी को फैलने से भी रोका जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post कल से खुलेंगे Kinnaur जिला के Hotel, पर्यटक उठा सकेंगे हसीन वादियों का लुत्फ appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3kJg6w4
via IFTTT
Comments
Post a Comment