
नेरवा। राजधानी शिमला के उपमंडल चौपाल (Chopal) में एक दो मंजिला मकान में आग (Fire) लग गई। इस आगजनी में मकान (House) के करीब दस कमरे जलकर राख हो गए। यह आग उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत मधाना में शाम सात बजे के आसपास लगी थी। मिली जानकारी के अनुसार यह आग जोगिंदर और उसके भाई वीरेंद्र सिंह पुत्र अंनतराम के घर लगी थी।
यह भी पढ़ें: जलते पटाखे के ऊपर रखे स्टील के गिलास के टुकड़े 9-वर्षीय बच्चे के सीने में घुसे, हुई मौत
आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने कुछ ही देर में रौद्र रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरे घर को जला दिया। हालांकि आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग (Fire Bridge Department) को भी दी गईं थी, लेकिन अग्निशमन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर ही आग बुझाने का प्रयास किया पर कामयाबी हाथ नहीं लगी। हालांकि इस आगजनी में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
The post Shimla: चौपाल के मधाना में दो भाइयों का दस कमरों का मकान जलकर राख appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3ecOHAh
via IFTTT
Comments
Post a Comment