शिमला। हिमाचल (#Himachal) में आज अब तक कोरोना (#Corona) के 165 मामले सामने आए हैं। इसमें कांगड़ा में 55, सोलन में 53, शिमला में 19, सिरमौर में 18, ऊना में 16 व चंबा में चार मामले आए हैं। वहीं, 603 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। शिमला के 224, हमीरपुर के 176, कुल्लू के 93, चंबा (Chamba) के 39, सिरमौर के 22, ऊना के 20, बिलासपुर के 18 व किन्नौर के 11 ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज अब तक 9 की जान गई है। हिमाचल के नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं कोविड अस्पताल में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: #Himachal के इस #Hospital को जल्द मिलेंगी 10 स्टाफ नर्सें और 4 डॉक्टर
कुल्लू हनुमानी बाग निवासी 66 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग, कुल्लू कटराईं निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला, बिलासपुर के चुहरड़ी निवासी 84 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग, गुटकर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला और कपरीडी बड़सर हमीरपुर के 71 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पालमपुर के 61 वर्षीय बुजुर्ग और योल के 42 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से टांडा अस्पताल में मौत हो गई। कांगड़ा में बिंद्रावन पालमपुर के 61 वर्षीय व्यक्ति की जान गई है। व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज टांडा (Medical College Tanda) में दम तोड़ा। योल कैंट कांगड़ा के 42 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है। उक्त व्यक्ति भी टांडा में भर्ती था। हिमाचल में कुल आंकड़ा 40168 पहुंच गया है। अभी 8196 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 31296 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 630 की जान जा चुकी है।
हिमाचल में 1331 सैंपल में से 272 नेगेटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 1331 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 272 ही नेगेटिव (Negtive) पाए गए हैं। 1056 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 3 ही पॉजिटिव मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 325 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी पेंडिंग है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post #Himachal में अब तक #Corona के 165 मामले और 603 हुए ठीक- 8196 Active Case appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/37jQXmd
via IFTTT
Comments
Post a Comment