
ऊना। हिमाचल के जिला ऊना (Una) में पशुओं के लिए रखा चारा आग (Fire) की भेंट चढ़ गया। जिला मुख्यालय से सटे गांव कुठार कला में एक घर के बाहर पशुओं के चारे के लिए रखे गए मक्की के करीब 900 गट्ठर जलकर राख हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत (Complaint) के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक कुठार कला निवासी सोहनलाल पुत्र माधो राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने घर के समीप पशुओं के चारे के लिए करीब 900 मक्की के गट्ठर और घास अधिक रखे हुए थे। जिनमें अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आगजनी में पशुओं के चारे के लिए जुटाया गया यह पूरा सामान जलकर राख हो गया। जिससे सोहनलाल को करीब 20 हज़ार का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। डीएसपी (DSP) हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post Una: आग की भेंट चढ़ा पशुओं के लिए रखा चारा, 20 लाख के नुकसान का अनुमान appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3o9s6se
via IFTTT
Comments
Post a Comment